डायटोर टैबलेट: उपयोग, फायदे , नुकसान , कीमत और विकल्प
Dytor Tablet

Intro-डायटोर 10 टैबलेट एक diuretic दवा है जिसका उपयोग हार्ट फैलियर, किडनी या लीवर डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़े एडिमा के उपचार के लिए किया जाता है l

Dytor Tablet: एडिमा शरीर में होने वाला फ्लुएड रिटेंशन है जिसके कारण प्रभावित tissue सूज जाते हैं l कारण के आधार पर सूजन शरीर के एक विशेष हिस्से में हो सकती है या अधिक सामान्य हो सकती है l आपका उपचार करने से पहले आपका डॉक्टर आपकी प्रॉब्लम को समझने के लिए कुछ ब्लड टेस्ट करवा सकता है l अगर आपको anuria ( मूत्र पैदा करने में किडनी की विफलता ) या फिर hepatic coma (liver damage होने के कारण मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में कमी ) है तो आपको डायटोर 10mg टैबलेट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस टैबलेट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l डायटोर 10 mg टैबलेट का इस्तेमाल 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए l

डायटोर टैबलेट की संरचना-Dytor Tablet Composition In Hindi

डायटोर 10 टैबलेट में टोर्सेमाइड – 10 MG नामक दवा होती है

डायटोर टैबलेट के उपयोग -Dytor Tablet Uses In Hindi

उच्च रक्तचाप के इलाज में

डायटोर टैबलेट आपके शरीर से अतिरिक्त नमक और पानी को निकाल कर ब्लड प्रेशर कम करती है l रक्तचाप कम होने से आपके दिल के लिए आपके शरीर के चारों ओर ब्लड पंप करना आसान हो जाता है और आपको हार्ट अटैक या स्ट्रोक होने का खतरा कम हो जाता है l दवाई के साथ जीवन शैली में उचित बदलाव भी करें l

एडिमा के उपचार में

डायटोर टैबलेट मूत्र उत्पादन की मात्रा को बढाकर काम करती है lयह आपके शरीर से अत्यधिक पानी को निकालने में मदद करती है जिससे सांस की तकलीफ और हाथ, पैर या पेट में सूजन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है lइससे आप अपनी डेली एक्टिविटीज आसानी से कर पाएंगे और एक एक्टिव लाइफ स्टाइल अपना पाएंगे l

डायटोर टैबलेट का इस्तमाल कैसे करें-Dytor Tablet Uses In Hindi

डाईटोर 10 mg टैबलेट को डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा और अवधि में ही लेने की सलाह दी जाती हैl इस टैबलेट को खाने के साथ या बिना खाए लिया जा सकता है, लेकिन बेहतर यही होगा कि इसे लेने का आप एक समय निश्चित करें l यदि आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की योजना बना रही हैं या स्तनपान करा रही हैं तो डाईटोर टैबलेट डॉक्टर की सलाह पर ही लें l साथ ही अपने द्वारा ली जाने वाली सभी दवाओं और उन सभी स्थितियों या बीमारियों के बारे में डॉक्टर को बताएं जिनसे आप पीड़ित हैं lअपने आहार में अधिक नमक और पोटेशियम का सेवन करने से बचें I इस दवा के सेवन के दौरान नियमित रूप से व्यायाम करें व धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें l

डायटोर टैबलेट के नुकसान -Dytor Tablet Side Effects In Hindi

डायटोर 10 mg टैबलेट लेने से मांसपेशियों में ऐंठन, भूख में कमी पेट दर्द,मतली, उल्टी,दस्त,कब्ज आदि कुछ दुष्प्रभाव देखने में आ सकते हैं l यदि कोई भी साइड इफेक्ट बिगड़ जाए तो आप अपने डॉक्टर के सलाह अवश्य लें l

Read more: स्टेमेटिल टैबलेट: नुकसान । टेल्मिसर्टन टैबलेट: नुकसान

डायटोर 10 mg टैबलेट के विकल्प-Dytor Tablet Substitute In Hindi

  • एडेटो 10 mg टैबलेट
  • टोमैरिस 10 mg टैबलेट
  • टोर्सेमी 10 mg टैबलेट
  • टोर्सिड 10 mg टैबलेट

डायटोर 10 mg टैबलेट की कीमत-Dytor 10 mg Tablet Price In Hindi

डायटोर 10 mg 15 टैबलेट की पैकिंग में आती है जिसकी कीमत है 93.39 रूपए l

Read moreग्लिमेपिराइड टैबलेट: कीमत । सिनारिजिन टैबलेट: कीमत

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या डायटोर -10 टेबलेट लेने के कारण हाइपोटेंशन हो सकता है?

कभी-कभी लंबे समय तक लगातार अगर हम इस टैबलेट का उपयोग करते हैं तो हाइपोटेंशन (रक्तचाप में कमी) हो सकती है l लो ब्लड प्रेशर के कारण चक्कर आना, सर दर्द और बेहोशी जैसे लक्षण देखने में आ सकते हैं l

क्या मैं डायटोर 10 टेबलेट का उपयोग बंद कर सकता हूं अगर मेरा रक्तचाप नियंत्रित हो जाए?

डॉक्टर की सलाह के बिना हमें टैबलेट का उपयोग करना बंद नहीं करना चाहिए l 2 सप्ताह तक रोज अपने ब्लड प्रेशर की रीडिंग लें,हो सकता है कि डॉक्टर आपकी दवा की खुराक कम कर दें l

डायटोर 10 टेबलेट का सेवन कितने समय तक किया जा सकता है?

हाई ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम जीवन भर बनी रह सकती है इसलिए किसी को भी डॉक्टर से सलाह लिए बिना टैबलेट को अचानक से बंद नहीं करना चाहिए l

क्या डायटोर 10 टैबलेट के कारण गठिया हो सकता है?

नहीं ऐसा नहीं होता पर यह यूरिक एसिड के स्तर में वृद्धि का कारण बन सकता है l

क्या इस टैबलेट का असर मेरी प्रजनन क्षमता पर पड़ सकता है?

नहीं इसका कोई प्रूफ नहीं मिला है लेकिन यदि आप एक महिला हैं और प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं तो कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें l

क्या डायटोर 10 टैबलेट लेने से क्रिएटिनाइन लेवल बढ़ जाता है?

हां, डायटोर 10 टैबलेट लेने से क्रिएटिनाइन की वैल्यूज में हल्की वृद्धि हो सकती है l

क्या डायटोर 10 टैबलेट से पोटेशियम लॉस होता है?

डायटोर 10 टैबलेट लेने से डायरेक्ट पोटेशियम लॉस नहीं हो सकता है l लेकिन कुछ मामलों में इसके उपयोग से वॉटर लॉस होता है जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है l इसी के कारण पोटैशियम सोडियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की हानि हो सकती है l

क्या डायटोर 10 टैबलेट ब्लड शुगर बढ़ाता है?

हां डायटोर 10 टैबलेट ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा सकता है इसलिए अपने ब्लड शुगर के स्तर पर नजर रखना महत्वपूर्ण है l