A woman in an ornate green embellished dance outfit stands under colorful stage lighting, with her hair flowing and dancers visible in the background, creating a vibrant, performance-style atmosphere.

Summary: तमन्ना भाटिया का ‘आज की रात’ गाना बना पॉपुलर, यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज़ के साथ

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ का आइटम नंबर ‘आज की रात’ फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ। इस गाने में तमन्ना भाटिया का परफॉर्मेंस शानदार और हाई-एनर्जी था। हाल ही में यह गाना YouTube पर 1 बिलियन व्यूज़ पार कर गया, जिससे तमन्ना ने फैंस को धन्यवाद कहा।

Aaj Ki Raat YouTube Record: साल 2024 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों की तारीफ भी बटोरी। फिल्म के सभी गाने हिट रहे, लेकिन इसका आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने सच में सभी का दिल जीत लिया। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का बोल्ड डांस ‘आज की रात’ यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर गया है। तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके लिए फैन्स का शुक्रिया कहा है और कुछ बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं। तमन्ना ने अपने करारे डांस मूव्स से एक यूट्यूब रिकॉर्ड भी बना दिया है।

हाल ही में तमन्ना भाटिया ने अपने सुपरहिट गाने ‘आज की रात’ की शूटिंग के कुछ अनदेखे बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए और फैंस के लिए आभार जताया। वीडियो में फैंस को सेट पर मस्ती और एनर्जी की झलक मिलती है। एक क्लिप में, तमन्ना कोरियोग्राफर विजय गांगुली और क्रू के साथ मॉनिटर पर एक सीन चेक करती हुई दिख रही हैं। इस गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत सचिन-जिगर ने दिया है। विजय गांगुली कहते हैं कि शॉट बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन एक और टेक ले सकते हैं। इस पर तमन्ना मज़ाकिया अंदाज में जवाब देती हैं, “नहीं, वहीं।” दूसरे बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में तमन्ना डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी उनके साथ हैं और माहौल को मजेदार बना रहे हैं।

तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सभी प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आप लोगों की वजह से ही यह मुमकिन हुआ है।” उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से भी लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। इस उपलब्धि के साथ ही तमन्ना भाटिया ने यह साबित कर दिया है कि वो न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि म्यूजिक आइकॉन भी बन चुकी हैं। गाना ‘आज की रात’ अब यूट्यूब के सबसे पॉपुलर हिंदी गानों में से एक बन चुका है।

YouTube video

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे शानदार कलाकार हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने ₹900 करोड़ कमाए, जिससे यह 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई। फिल्म का आइटम नंबर ‘आज की रात’ फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ। यह गाना सेंसुअल और हाई-एनर्जी है, जिसमें तमन्ना भाटिया का परफॉर्मेंस शानदार है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसे मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है।

तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है तमन्ना अपनी खूबसूरत अदाकारी, शानदार डांस और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। ‘आज की रात’ जैसे गानों से फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई है। अब जल्द ही तमन्ना भाटिया फिल्म “VVAN: फोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट” में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 15 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है और तमन्ना के फैंस उन्हें एक और यादगार परफॉर्मेंस देते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...