ग्लिमेपिराइड टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Glimepiride Tablet

ग्लिमेपिराइड टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

ग्लिमेपिराइड टैबलेट डायबिटीज में दी जाने वाली दवा है। आइए जानते हैं ग्लिमेपिराइड टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

Glimepiride Tablet: ग्लिमेपिराइड डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एक एंटी-डायबिटीक ड्रग है। यह हमारे ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को कंट्रोल करने का कार्य करती है। इसका मुख्य रूप से टाइप-2 डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इस दवा की मदद से इंसुलिन के संयोजन में लाभ मिलता है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह लें, ताकि आप इससे होने वाले नुकसान से बच सकें। आइए विस्तार से जानते हैं ग्लिमेपिराइड के फायदे, उपयोग, नुकसान और इस्तेमाल करने का तरीका क्या है? 

ग्लिमेपिराइड टैबलेट की रासायनिक संरचना – Glimepiride Composition in Hindi

ग्लिमेपाइराइड टैबलेट में  एंटीडायबिटिक गुण होते हैं। यह एक जेनेरिक दवा के रूप में उपलब्ध है। इसकी रासायनिक संरचना सी 24 एच 34 एन 4 ओ 5 एस है।  यह दवा मुख्य रूप से टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए तैयार किया गया है। 

ग्लिमेपिराइड टैबलेट के उपयोग- Glimepiride Tablet uses in Hindi

ग्लिमेपिराइड टैबलेट एक एंटी-डायबिटीज दवा है, जिसका उपयोग टाइप-2 डायबिटीज के खतरों को कम करने के लिए किया जाता है। यह दवा सिर्फ उन लोगों में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मददगार होती है, जिनके शरीर में स्वाभाविक रूप से इंसुलिन का उत्पादन करते हैं। बता दें कि यह दवा टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए कारगर नहीं होती है। डॉक्टर इन दवाओं को हेल्दी आहार और पर्याप्त व्यायाम के साथ लेने की सलाह देते हैं।

इस दवा के उपयोग आपके शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग इंसुलिन या अन्य प्रकार की डायबिटीज की दवाओं के साथ होता है।  

Read More : पैन 40 टैबलेट के उपयोग | मेफ्टल पी सस्पेंशन का उपयोग

ग्लिमेपिराइड टैबलेट के फायदे- Glimepiride Tablet Benefits in Hindi

ग्लिमेपिराइड टैबलेट टाइप-2 डायबिटीज के खतरों को कम करने में फायदेमंद हो सकता है। इस दवा का असर तब भी होता है, जब आप सही डाइट और एक्सरसाइज के साथ इस दवा को लेते हैं।

इस दवा की मदद से इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है। इस दवा की मदद से अग्न्याशय उत्तेजित होती है। साथ ही इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाने का कार्य करता है।

डॉक्टर की सलाह पर नियमित रूप से इस दवा को लेने से यह दवा अग्न्याशय इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे डायबिटीज मरीजों के ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को कम किया जा सकता है।

ग्लिमेपिराइड टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Glimepiride Tablet Side Effects in Hindi

ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने के बाद आपके शरीर में कुछ बदलाव या परेशानी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, जब शरीर को इस दवा की आदत हो जाती है, तो इसके लक्षण खुद-ब-खुद ठीक हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो इस स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। आइए जानते हैं इसके कुछ निम्न लक्षणों के बारे में-

  • सिरदर्द की परेशानी
  • शरीर में हो सकती है सूजन
  • स्किन पर रैशेज होना
  • अर्टिकेरिया, फोटोसेंसिटिविटी और हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण दिखना
  • मत्तली, उल्टी, दस्त की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाना
  • सीने में जलन होना
  • बोन मैरो सप्रेशन
  • ब्लड क्लोटिंग की परेशानी होना, इत्यादि।

Read More: सिट्रीजिन टैबलेट के साइड इफेक्ट | विकोरिल टैबलेट के साइड इफेक्ट

Glimepiride Tablet
Skin Rashes

ग्लिमेपिराइड टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Glimepiride Tablet in Hindi

  • ग्लिमेपाइराइड टैबलेट कैसे लें, इसके बारे में सही जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें। डॉक्टर आपकी शारीरिक स्थिति, स्थिति की गंभीरता, अवधि, उम्र और डोज के हिसाब से इसे लेने की सलाह दे सकते हैं। 
  • ध्यान रखें कि ग्लिमेपाइराइड हमेशा खाना खाने से पहले यानी ब्रेकफास्ट से पहले करें। दवा लेने के बाद अपना खाना स्किप बिल्कुल भी न करें। 
  • ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने के साथ-साथ आपको अपने आहार, वजन और एक्सरसाइज पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इससे दवा का असर बेहतर ढंग से होता है। 
  • बेहतर रिजल्ट के लिए एक निश्चित समय पर ही ग्लिमेपिराइड टैबलेट का उपयोग करें। 
  • टैबले को पूरी तरह से निगलकर पानी के साथ लें। इसे चबाकर, तोड़कर या फिर पानी में घोलकर न लें। 
  • डॉक्टर की सहमति के बिना डोज पूरा किए इस दवा का सेवन करना न छोड़ें, इससे दवा का असर पूरी तरह से नहीं होगा। 
  • इस दवा का को काउंटर उत्पाद के रूप में लिया जाता है, ऐसे में डॉक्टर की सलाह या फिर निर्देश के अनुसार ही इसका सेवन करें। 

Read More : बेडेक्सामाइन कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें? | पैन डी टैबलेट का उपयोग कैसे करें?

ग्लिमेपिराइड टैबलेट की कीमत – Glimepiride Tablet Price

ग्लिमेपिराइड टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 54 रुपये है। इसमें आपको 10 गोलियां प्राप्त होती हैं। हालांकि, कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। ऐसी स्थिति में सही कीमत जानने के लिए मेडिकल स्टोर पर विजिट करें।

Medical Store
Medical Store

ग्लिमेपिराइड टैबलेट की विकल्प – Glimepiride Tablet Substitute in Hindi

  • ग्लिमडा 2 टैबलेट
  • ग्लिम्प 2 टैबलेट
  • ग्लाइम्ड 2 टैबलेट
  • एजेप्राइड 2mg टैबलेट

ध्यान रखें कि किसी भी दवा का विकल्प लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Doctor
Doctor

ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने से पहले बरतें ये सावधानी – Glimepiride Tablet Precaution in Hindi

  • अगर आपको इस दवा में मौजूद इंग्रीडिएंट से किसी तरह की एलर्जी है, तो इस स्थिति में इस टैबलेट का सेवन न करें। 
  • ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है। 
  • प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 
  • अगर आप किसी तरह की दवा या सप्लीमेंट्स ले रहे हैं, तो इस स्थिति में ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लें। 
  • शराब या किसी तरह का धूम्रपान करने के दौरान इस ड्रग का उपयोग न करें। साथ ही डॉक्टर से सलाह लें। 

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने के बाद नींद आती है?

ग्लिमेपिराइड टैबलेट में ऐसा कोई इंग्रीडिएंट नहीं होता है, जिससे आपको नींद आ सके। हालांकि, इस दवा को लेने के बाद ब्लड शुगर स्तर कम होने पर नींद जैसा महसूस हो सकता है। 

क्या ग्लिमेपिराइड टैबलेट किडनी मरीजों के लिए सुरक्षित है?

नहीं, किडनी की परेशानी से जूझ रहे मरीजों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। 

क्या ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने के बाद याददाश्त क्षमता कमजोर हो जाती है?

नहीं, इन टैबलेट को लेने के बाद आपकी याददाश्त क्षमता प्रभावित नहीं होती है। इस दवा से किसी तरह का मेंटल प्रॉब्लम नहीं होता है। हालांकि, कभी-कभी ब्लड शुगर लेवल कम होने पर कंसंट्रेशन और सतर्कता में कमी आ सकती है। 

ग्लिमेपिराइड टैबलेट को किसे नहीं लेना चाहिए?

ग्लिमेपिराइड टैबलेट में मौजूद इंग्रीडिएंट्स से एलर्जी होने की स्थिति में इसका सेवन न करें। किडनी, लिवर, प्रेगनेंसी जैसी स्थितियों में इसका सेवन न करने की सलाह दी जाती है। 

ग्लिमेपिराइड टैबलेट का असर कब शुरू होता है?

ग्लिमेपिराइड टैबलेट लेने के बाद इसका प्रभाव 2 से 3 घंटे के भीतर देखा जा सकता है। 

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...