Health Benefits of Houseplants: बहुत से लोगों को गार्डनिंग और प्लांट्स लगाने का बहुत ज्यादा शौक होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इसके कितने फायदे हैं। घर में सजावट के लिए लगाए जाने वाले पौधे जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही ये आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कई रिसर्च इस बात को प्रूफ कर चुकी हैं। आइए जानते हैं घर में पौधे लगाने के फायदे-
एलर्जी से राहत
Researchers found that rooms with plants have less dust and mold than rooms without any foliage. Here are other health benefits from having houseplants: https://t.co/7kAVmrnsNL pic.twitter.com/yw6u8tVHik
— WebMD (@WebMD) August 27, 2023
शोधकर्ताओं ने पाया कि पौधों वाले कमरों में बिना पत्ते वाले कमरों की तुलना में कम धूल और फफूंदी होती है। पत्तियां और पौधों के अन्य हिस्से एलर्जी और एयर पार्टीकल्स को पकड़ने के लिए प्राकृतिक फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं।
मूड को बेहतर करे
पौधे न केवल आपके आस-पास को रोशन कर सकते हैं, बल्कि वे आपके मूड को भी अच्छा कर सकते हैं। इससे स्ट्रेस कम होता है और मूड अच्छा बना रहता है।
नमी बनी रहती है

फर्नेस और एयर कंडीशनर घर के अंदर नमी को सोख सकते हैं, खासकर सर्दियों में। इससे आपको सर्दी या फ्लू होने की संभावना बढ़ सकती है। एक अध्ययन में पाया गया कि स्पाइडर प्लांट लगाने से बेडरूम में नमी 20% से बढ़कर 30% अधिक आरामदायक हो जाती है।
एयर प्यूरीफाई करे
हाउसप्लांट वीओसी को सोख सकते हैं। इंग्लिश आइवी, शतावरी फ़र्न और ड्रैगन ट्री को अच्छा एयर-स्क्रबर माना जाता है। इससे घर का वातावरण अच्छा बना रहता है।
पाचन के लिए जड़ी-बूटियां
आप घर पर कई ऐसे प्लांट्स भी लगा ककते हैं, जो आपके पाचन के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं, जैसे-पुदीना, तुलसी, पेपरमिंट और स्पीयरमिंट।
यह भी देखें-स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स: Reduce Chance of Stroke
मन को शांत करे

लैवेंडर जैसे सुगंधित हर्बल औषधीय पौधे अपनी महक से आपके ब्रेन को रिलैक्स करने का काम करते हैं। ऐसे में इस तरह के रूम में बैठकर आप काफी स्ट्रेस फ्री फील कर सकते हैं।