जान लें सर्दियों में लड्डू गोपाल को स्नान करवाने का नियम: Laddu Gopal Puja During Winter
Laddu Gopal Puja During Winter

Laddu Gopal Upay: आजकल अधिकतर हिंदू परिवारों में लड्डू गोपाल को घर लाया जाता है और अपने बच्चे की तरह ही इनकी पूजा की जाती है। अगर आप इनकी विधि विधान से पूजा करते हैं तो आप को काफी लाभ मिल सकता है। रात में सोने से पहले आप को लड्डू गोपाल से कुछ शब्द जरूर कहने चाहिए। ऐसा करने से आप को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से लड्डू गोपाल जी आप के सारे दुख हर लेते है। इससे आप के जीवन में खुश हाली बनी रहती है और आप को काफी लाभ मिल सकता है। आइए जान लेते है कौन से हैं वह शब्द जिन्हें सोते समय आप को लड्डू गोपाल को बोलने चाहिए।

Also read: Laddu Gopal: लड्डू गोपाल की करते हैं सेवा, तो इन नियमों का रखें सदैव ख्याल

सोने से पहले लड्डू गोपाल को जरूर बोलें यह बात

Laddu Gopal Upay
laddu gopal

रात को सोने से पहले आप को लड्डू गोपाल की प्रतिमा के सामने जाना है और उनके चरणों को स्पर्श करके यह बात कहनी है कि, हे वृंदावन धाम, हे आचार्य, हे गुरुदेव, अगर मुझ अज्ञानी से शारीरिक, मानसिक या वाचिक तौर पर कोई भी भूल हो गई हो तो मुझे उसके लिए क्षमा करें और प्राश्चित प्रदान करें। ऐसा करने से अगर जाने अनजाने में आपसे कोई भूल या कोई अपराध भी हुआ होगा तो भगवान आप को माफ कर देंगे और आप को सुख शांति और समृद्धि प्रदान करेंगे। ऐसा करने से आप पर आने वाले कष्टों और सभी संकट को लड्डू गोपाल जी हर लेंगे।

लेकिन आप को पूरे विधि विधान से लड्डू गोपाल की बाल स्वरूप में पूजा करनी होगी। इन्हें समय से नहलान और भोग लगाना बिल्कुल भी न भूलें। भोग के साथ साथ इनके पास एक गिलास पानी का जरूर रखें और तुलसी के पत्ते को भी इनके पास जरूर रखें। रात में सोने से पहले इन्हें दूध जरूर पिला दें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...