मिफेजेस्‍ट किट: उपचार, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्‍प
Mifegest Kit

Mifegest Kit: मिफेजेस्‍ट किट का उपयोग सामान्‍यतौर पर मेडिकल एबॉर्शन यानी गर्भावस्‍था को समाप्‍त करने के लिए किया जाता है। मिफेजेस्‍ट किट टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण है जिसका उपयोग एबॉर्शन के लिए किया जाता है। अनवॉन्‍टेड प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए इस किट का इस्‍तेमाल शुरुआती प्रेग्‍नेंसी के 63 से 70 दिनों के भीतर करना आवश्‍यक होता है। इस किट का इस्‍तेमाल हमेशा चिकित्‍सक की देखरेख में किया जाना चाहिए। माना कि मिफेजेस्‍ट किट काफी सुविधाजनक है लेकिन इसके अत्‍यधिक और बार-बार उपयोग करने से कई समस्‍याएं भी उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं मिफेजेस्‍ट किट के लाभ और नुकसान के बारे में।

मिफेजेस्‍ट किट की रासायनिक संरचना-Mifegest Kit Composition

Mifegest Kit Composition
Mifegest Kit Composition

मिफेजेस्‍ट किट केडिला फार्मास्‍युटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित दवा है जिसके इस्‍तेमाल से आसानी से मेडिकल एबॉर्शन किया जा सकता है। इसमें मिफेप्रिस्‍टोन और मिसोप्रोस्‍टोल नामक दो दवाओं का मिश्रण होता है। आपको बता दें कि मिफेप्रिस्‍टोन एक एंटी-हार्मोन है जो म‍हिलाओं में प्रेग्‍नेंसी को जारी रखने वाले प्रोजेस्‍टेरोन हार्मोन को ब्‍लॉक करती है। वहीं मिसोप्रोस्‍टोल एक प्रोस्‍टाग्‍लैंडीन है जो यूट्रस के संकुचन को बढ़ाता है और सर्विक्‍स को फैलाता है जिससे एबॉर्शन आसानी से हो जाता है। इस किट में दी गई टैबलेट को बिना चिकित्‍सक की सलाह के इस्‍तेमाल करना हानिकारक हो सकता है।

मिफेजेस्‍ट किट का उपयोगMifegest Kit Uses

मिफेजेस्‍ट किट का उपयोग मेडिकल एबॉर्शन यानी गर्भपात के लिए किया जाता है। किट में दी गई टैबलेट के प्रयोग से शुरुआती प्रेग्‍नेंसी को रोका जा सकता है। एबॉर्शन के लिए इस दवा को 63 से 70 दिनों के बीच में लेना आवश्‍यक होता है।

Read more: जोन इंजेक्शन: उपयोग । सेफ्पोडॉक्सिम टैबलेट: उपयोग

मिफेजेस्‍ट किट के फायदे Mifegest Kit Benefits

Mifegest Kit Composition
Mifegest Kit Benefits

मिफेजेस्‍ट किट का उपयोग एबॉर्शन यानी प्रेग्‍नेंसी को रोकने के लिए किया जाता है। इस किट का इस्‍तेमाल प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती 63 से 70 दिनों में कर लेना आवश्‍यक होता है। मिफेजेस्‍ट किट में मिफेप्रिस्‍टोन और मिसोप्रोस्‍टोल होता है जो प्रेग्‍नेंसी को बनाए रखने के लिए आवश्‍यक प्रोजेस्‍टेरोन के प्रभाव को कम करने का काम करते हैं। इस किट के माध्‍यम से गर्भाशय की लेयर टूट जाती है और ब्‍लीडिंग र्स्‍टाट हो जाती है जिसके परिणामस्‍वरूप प्रेग्‍नेंसी का विकास रुक जाता है। आपको बता दें कि मिफेजेस्‍ट किट को अपना असर दिखाने में लगभग 20 से 24 घंटे का समय लगता है। ब्‍लीडिंग के माध्‍यम से फीटस यूट्रस से बाहर निकल जाता है और प्रेग्‍नेंसी रुक जाती है। ये एक नॉन-सर्जिकल विधि है जो लगभग 90 प्रतिशत तक सफल हो सकती है।

मिफेजेस्‍ट किट के साइड इफेक्‍ट्स या नुकसान Mifegest Kit Side Effects

Mifegest Kit Side Effects
Mifegest Kit Side Effects

मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करना बेहद आसान है और इसका परिणाम भी संतोषजनक हो सकता है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल करने से कई तरह के साइड इफेक्‍ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है। कई महिलाओं को इसके सेवन से नुकसान नहीं होता लेकिन कुछ महिलाओं को ये निम्‍न लक्षणों का अनुभव हो सकता है।

– कमजोरी

– दस्‍त

– उल्‍टी

– पेट में दर्द

– भूख न लगना

– हार्टबीट तेज होना

– सिरदर्द होना

– अधिक पसीना आना

– वैजाइनल इंफेक्‍शन

– बुखार आना

– अधिक ब्‍लीडिंग होना

– जी मचलाना

– डायरिया

– यूट्रस में दर्द

Read more: रोसुवास्टैटिन टैबलेट: नुकसान । ग्लिमेपिराइड टैबलेट: नुकसान

मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल कैसे करें-How To Take Mifegest Kit

How To Take Mifegest Kit
How To Take Mifegest Kit

मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करना बहुत आसान है लेकिन इसके इस्‍तेमाल के दौरान समय अवधि और सावधानियों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी होता है। किट में मौजूद टैबलेट का सेवन बिना डॉक्‍टर की सलाह के नहीं करना चाहिए अन्‍यथा कई हेल्‍थ इशूज का सामना करना पड़ सकता है।

– किट का इस्‍तेमाल करने से पहले पेल्विक अल्‍ट्रासाउंड करना आवश्‍यक होता है।

– मिफेजेस्‍ट किट में दी गई दवाईयों का सेवन प्रेग्‍नेंसी के 63 से 70 दिनों के भीरत करना जरूरी होता है।

– एबॉर्शन करने के लिए शुरुआत में एक टैबलेट मिफेप्रिस्‍टोन की लेना चाहिए। इस टैबलेट का सेवन खाली पेट किया जाना चाहिए।

– मिफेप्रिस्‍टोन टैबलेट के सेवन के लगभग 24 घंटे बाद मिसोप्रोस्‍टॉल टैबलेट का सेवन किया जाना चा‍हिए।

– इस टैबलेट को मुंह से या यूट्रस के माध्‍यम से लिया जा सकता है।

– टैबलेट के सेवन के लगभग 5-6 घंटे बाद पेट में अधिक दर्द हो सकता है। ऐसी स्थिति में चिकित्‍सक की सलाह अनुसार पेन किलर ली जा सकती है।

– किट का इस्‍तेमाल करने के 20-24 घंटे बाद ब्‍लीडिंग स्‍टार्ट हो सकती है। कुछ महिलाओं को जल्‍दी और कुछ को बाद में भी हो सकती है।

– ब्‍लीडिंग सामान्‍य पीरियड से अधिक होती है और कई दिनों तक चलती है।

– एबॉर्शन होने के लगभग 15 दिन बाद चिकित्‍सक से परामर्श लेना आवश्‍यक होता है। साथ ही ब्‍लड टेस्‍ट और अल्‍ट्रासोनोग्राफी भी कराया जा सकता है।

– इस दौरान यदि समस्‍याएं या लक्षण महसूस करते हैं तुरंत चिकित्‍सक से संपर्क करना चाहिए।

मिफेजेस्‍ट किट की कीमत Mifegest Kit Price

मिफेजेस्‍ट किट की मार्केट प्राइस 426 रुपए है। जगह और उपलब्‍धता के आधार पर इसकी कीमत में अंतर भी देखा जा सकता है। इस किट में मिफेप्रिस्‍टोन और मिसोप्रोस्‍टोल टैबलेट होती हैं जिसके इस्‍तेमाल से एबॉर्शन आसानी से हो जाता है।

Read more : लाइसर डी टैबलेट: कीमत । सिनारिजिन टैबलेट: कीमत

मिफेजेस्‍ट किट का विकल्‍प Mifegest Kit Substitute

मिफेजेस्‍ट किट उपलब्‍ध न होने पर समान कंपोजीशन वाली अन्‍य दवाओं या किट का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। लेकिन किसी भी किट का इस्‍तेमाल करने से पहले चिकित्‍सक की सलाह ले लें।

– मिसोप्रोस्‍टोल

– मिफेप्रिस्‍टोन

– ऑक्‍सीटोसिन

– पिटोसिन

– मिफेप्रेक्‍स

– कार्बोप्रोस्‍ट

– एमपीटी किट

मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करते वक्‍त बरतें सावधानियां Precaution While Taken Mifegest Kit

Precaution While Taken Mifegest Kit
Precaution While Taken Mifegest Kit

– मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल एक सीमित अवधि में ही करना चाहिए। 63 दिन से अधिक दिन की प्रेग्‍नेंसी में ये किट काम नहीं करती।

– इस किट का उपयोग 38 से अधिक उम्र की महिला को नहीं करना चाहिए।

– इस किट का उपयोग किडनी, लिवर और हार्ट से संबंधित समस्‍याओं के होने पर नहीं करना चाहिए।

– प्रेग्‍नेंसी के चौथे महीने में इसका उपयोग भूल कर भी न करें।

– किट के साथ अन्‍य दवाओं का कॉम्‍बीनेशन भी लिया जा सकता है।

– मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करने के दौरान अल्‍कोहल का सेवन करने से बचना चाहिए।

– इन टैबलेट के सेवन से चक्‍कर, उल्‍टी और सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। इसलिए इन समस्‍याओं को नजरअंदाज न करें।

– दवा के सेवन के दौरान हेल्‍दी डाइट लें। जहां तक हो सके ऑयली और स्‍पाइसी फूड से दूर रहें।

– मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करने से कई महिलाओं को डायरिया की समस्‍या हो सकती है इसलिए पानी और लिक्विड चीजों को डाइट में शामिल करें।

– टैबलेट खाने के 30 मिनट के भीतर उल्‍टी का अनुभव हो सकता है। इस स्थिति में आप उल्‍टी को रोकने की दवा ले सकते हैं।

– इस दवा का सेवन वैजाइनल और स्‍टमक इंफेक्‍शन के दौरान नहीं करना चाहिए।

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्‍या मिफेजेस्‍ट किट के यूज के बाद प्रेग्‍नेंट होने की संभावना कम हो जाती है ?

मिफेजेस्‍ट किट के इस्‍तेमाल से अगली प्रेग्‍नेंसी में किसी भी तरह की समस्‍या नहीं आती। यह दवा महिलाओं की प्रजनन क्षमता को खराब नहीं करती है। लेकिन इसका अधिक उपयोग करने से नुकसान हो सकता है।

मिफेजेस्‍ट किट टैबलेट कैसे और कितनी खुराक में लेना चाहिए ?

मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमान केवल डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। मिफेप्रिस्‍टोन लेने के 36-48 घंटों के बाद मिसोप्रोस्‍टोल टैबलेट लेने की सलाह दी जाती है। इन दवाओं का सेवन हमेशा चिकित्‍सक की देखरेख में ही करना चाहिए।

मिफेजेस्‍ट किट का उपयोग करने के बाद कितनी देर में असर दिखाई देता है ?

मिफेजेस्‍ट किट लेने के बाद ब्‍लीडिंग या पीरियड स्‍टार्ट होने में 20-24 घंटे का समय लग सकता है। कई बार इससे अधिक समय भी लग जाता है। दवा लेने के बाद पेट में ऐंठन, दस्‍त, पेट में दर्द और मितली का अनुभव हो सकता है। आपको ये दवा लेने के बाद कम से कम 3-4 घंटे तक चिकित्‍सक की देखरेख में ही रहना चाहिए ताकि किसी गंभीर समस्‍या का सामना करने से बचा जा सके। किट का इस्‍तेमाल करने के लगभग 14 दिन बाद ब्‍लड टेस्‍ट या अल्‍ट्रासोनोग्राफी करवाई जा सकती है जिससे प्रेग्‍नेंसी समाप्त हो गई है या नहीं इसका पता लगाया जा सके।

क्‍या बेहतर परिणाम के लिए मिफेजेस्‍ट किट की खुराक को बढ़ाया जा सकता है ?

नहीं, मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल डॉक्‍टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में ही करना चाहिए। इसका अत्‍यधिक सेवन करने से वैजाइना में खुलजी, दर्द और इंफेक्‍शन होने की संभावना बढ़ जाती है। ये यूट्रस के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

किन स्थितियों में मिफेजेस्‍ट किट का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए ?

हालांकि मिफेजेस्‍ट किट महिलाओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में इसके सेवन से बचना चाहिए। हाई बीपी, कोलेस्‍ट्रॉल, ब्‍लड क्‍लॉट, हार्ट प्रॉब्‍लम और किडनी की समस्‍या होने पर इसका इस्‍तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। कई बार दवाईयों का सेवन करने से जान को भी खतरा हो सकता है।

क्‍या एबॉर्शन के बाद तुरंत प्रेग्‍नेंट होना संभव है ?

सामान्‍यतौर पर एबॉर्शन के तुरंत बाद कंसीव न करने की सलाह दी जाती है। किट का इस्‍तेमाल करने करने से 3 से 9 दिनों के भीतर कॉन्‍ट्रासेप्‍टिव की शुरुआत कर देनी चाहिए। ताकि तुरंत प्रेग्‍नेंट होने से बचा जा सके। एबॉर्शन के लगभग 3-4 महीने बाद आप प्रेग्‍नेंसी के बारे में विचार कर सकते हैं।