Home First Aid Kit: फर्स्ट एड किट किसी भी घर में बहुत जरूरी है। यह आपको इमरजेंसी के समय जैसे कट जाना, खरोंच लग जाने और अन्य चोटों के लिए तैयार रखता है। इसलिए आपको अपने घर में एक फर्स्ट एड किट जरूर रखना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि एक फर्स्ट एड किट में किन चीजों की जरूरत पड़ती है। आइए शुरू करते हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे फर्स्ट एड बॉक्स ऐसे बना सकते हैं।
घर पर फर्स्ट एड बॉक्स कैसे बनाएं और उसका मेंटेनेंस कैसे करें?

हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इमरजेंसी सिचुएशन कभी भी और कहीं भी हो सकती है, इसलिए घर पर फर्स्ट एड किट तैयार रखना एक अच्छी तैयारी है। अपने घर के लिए एक स्मार्ट फर्स्ट एड बॉक्स बनाना बहुत मुश्किल नहीं है।
यह भी देखे-होली पार्टी में बरकरार है इन 10 गानों की रंगत,अपनी प्लेलिस्ट में करें शामिल
घर में इस तरीके से बनाएं फर्स्ट एड किट-
एक अच्छा कंटेनर चुनें

सबसे पहले एक सही कंटेनर चुने सभी सारी चीजें आसानी से रखा जा सकते। उस कंटेनर में ढक्कन जरूर होना चाहिए।
बॉक्स में चीजें रखने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए। साथ ही आसानी से कैरी किया जा सके। बॉक्स पर रेड कलर से एक प्लस का निशान बना दें ताकि किसी को आसानी से ये पता चल जाए कि ये फर्स्ट एड बॉक्स है।
पट्टियां और सफाई का सामान

कटना, छिलना और जलना कुछ ऐसी सामान्य चोटें हैं जिनका आप अपने घर में अनुभव कर सकते हैं। इन चोटों को दूर करने के लिए, आपको अपनी फस्ट ऐड किट अच्छी तरह से रखनी चाहिए जैसे कि:
अलग अलग तरह के बैंडेज, रोलर बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, वाइप्स, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम, ग्लव्स, डेटॉल, सैनिटाइजर, केची जैसी चीजें फस्ट ऐड कीट में जरूर रखें।
एक थर्मामीटर

जब भी घर में कोई बीमार होता है तो सबसे पहले हम उस व्यक्ति का टेंप्रेचर चेक करते हैं। इन दिनों मार्केट में डिजिटल थर्मामीटर आ चुका है जिसे चेक करना काफी आसान है।
मेडिसिन

चाहे आप सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, खुजली, सूजन, या पेट दर्द से जूझ रहे हों या कुछ और इनके लिए मेडिसिन आपके फस्ट एड किट में होना ही चाहिए ताकि आपको अधिक परेशानी न हो।
किट में एक चेकलिस्ट शामिल करें

फर्स्ट एड किट को अच्छी तरह से स्टॉक करना और प्रत्येक वस्तु को एक कागज पर नोट करना एक बहुत अच्छा विचार है। जो कोई भी किट में मौजूद चेकलिस्ट को देखकर ये पता कर सकता है कि कौन सी चीज किट में खत्म हो गई है।
अन्य मेडिकल सामान

फर्स्ट एड किट में ये सभी जरूरी सामान रखने के बाद अगर आपके किट में स्पेस है तो आपको इसमें कुछ और चीजें भी रखनी चाहिए जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है जैसे सुई, सेफ्टी पिन, विक्स, मूव स्प्रे।
किट को हमेशा अपडेट रखें

आपको हमेशा दवाओं की सप्लाई और उनकी एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना चाहिए ताकि इमरजेंसी के समय आपको शुरुआती ट्रीटमेंट करने में समय न लगें।
घर के सभी सदस्यों को मेडिकल किट के बारे में बताना चाहिए। ताकि इमरजेंसी में वो इसका इस्तेमाल कर सके। फर्स्ट एड किट आपके कार में भी जरूर मौजूद होना चाहिए।
