लिब्राक्‍स टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्‍प
Librax Tablet Credit: Istock

Librax Tablet: लिब्राक्‍स टैबलेट का उपयोग पेट संबंधित समस्‍याओं जैसे- ऐंठन, सूजन, कब्‍ज, पेट में दर्द और दस्‍त के इलाज के लिए किया जाता है। ये टैबलेट पेट में होने वाली ऐंठन को कम करके मांसपेशियों को राहत दिलाती है। इसके अलावा लिब्राक्‍स टैबलेट का उपयोग गैस की समस्‍या होने पर भी किया जाता है। इस दवा का सेवन केवल चिकित्‍सक द्वारा प्रिस्‍क्राइब करने पर ही किया जाना चाहिए अन्‍यथा कई तरह के साइड इफेक्‍ट्स का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं लिब्राक्‍स टैबलेट के उपयोग और फायदों के बारे में।

लिब्राक्‍स टैबलेट की रासायनिक संरचना Librax Tablet Composition

Librax Tablet
Librax Tablet Composition

लिब्राक्‍स टैबलेट का निर्माण बॉश हेल्‍थ कंपनीज इंक द्वारा किया जाता है। इस टैबलेट में 2 दवाइयों क्लिडिनियम और क्‍लोर्डियाजेपॉक्‍साइड का मिश्रण है। दवा का उपयोग पेट और आंत संबंधित समस्‍याओं को नियंत्रित करने के लिए अन्‍य दवाओं के कॉम्‍बीनेशन के साथ किया जाता है। क्लिडिनियम पेट और आंत में होने वाली ऐंठन के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा क्लिडिनियम एंटीकोलिनर्जिक्‍स / एंटीस्‍पास्‍मोडिक्‍स नामक दवाओं से चिंता या तनाव को भी कंट्रोल करने में सहायता मिलती है।

लिब्राक्‍स टैबलेट का उपयोग Librax Tablet Uses

Librax Tablet Uses
Librax Tablet Uses

लिब्राक्‍स टैबलेट का मुख्‍य काम पेट की मांसपेशियों को शांत करके उन्‍हें आराम दिलाना है। ये टैबलेट आंत की प्राकृतिक गतिविधियों को धीमा करके पेट दर्द, ऐंठन और सूजन को कम करने में मदद करती है। लिब्राक्‍स टैबलेट के उपयोग से मस्तिष्‍क और नर्वस में उत्‍पन्‍न होने वाली समस्‍याओं को कंट्रोल किया जा सकता है। ये दवा क्लिडिनियम एंटीस्‍पास्‍मोडिक्‍स व एंटीकोलिनर्जिक्‍स नामक दवाओं के वर्ग से संबंधित है। ये GABA की क्रिया को बढ़ाकर काम करता है। क्लिडिनियम आपके पेट और आंत की मांसपेशियों को आराम देकर काम करता है। ये अचानक मांसपेशियों के संकुचन को रोकता है जिसके परिणामस्‍वरूप ऐंठन, पेट में दर्द, सूजन और अपच हो सकती है।

Read More : ग्लिमेपिराइड टैबलेट: उपयोग । सिनारिजिन टैबलेट: उपयोग

लिब्राक्‍स टैबलेट के फायदे Librax Tablet Benefits

Librax Tablet Benefits
Librax Tablet Benefits

इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम एक क्रॉनिक बीमारी है जिसे प्रॉपर ट्रीटमेंट की आवश्‍यकता होती है। इस स्थिति में ब्‍लीडिंग, दस्‍त, पेट में दर्द, ऐंठन और उल्‍टी की समस्‍या हो सकती है। लिब्राक्‍स टैबलेट पेट और आंत की मांसपेशियों को शांत करके सूजन को कम करने में मदद कर सकती है। ये गैस्‍ट्रोइंटेस्‍टाइनल विकारों से संबंधित समस्‍याओं को भी कम कर सकता है। इसका पूरा डोज लेने से एसिड उत्‍पादन को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसका सेवन अल्‍सर, आईबीएस और एंटरोकोलाइटिस के इलाज के लिए भी प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। लिब्राक्‍स टैबलेट पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए इसे अन्‍य दवाओं के साथ मिलाकर लिया जा सकता है। दवा का सेवन तब तक किया जा सकता है जबतक कि चिकित्‍सक इसके सेवन की सलाह दें। लिब्राक्‍स टैबलेट का पूरा डोज लेना आवश्‍यक है अन्‍यथा समस्‍या दोबारा उभर सकती है। प्रॉपर दवा के साथ हेल्‍दी डाइट को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंं।

लिब्राक्‍स टैबलेट के साइड इफैक्‍ट्स और नुकसान Librax Tablet Side Effects

Librax Tablet Side Effects
Librax Tablet Side Effects

हर दवा के फायदे और नुकसान होते हैं। लिब्राक्‍स टैबलेट इसलिए चिकित्‍सक द्वारा निर्धारित की जाती है क्‍योंकि इसके साइड इफेक्‍ट्स कम और फायदे अधिक हैं। इसके सेवन से हल्‍के लक्षण नजर आ सकते हैं जैसे-

– चक्‍कर

– ड्राउजीनेस

– कमजोरी

– धुंधला दिखाई देना

– ड्राई माउथ

– मितली

– कब्‍ज

– पेट में सूजन

– यूरिन करने में कठिनाई

– डिप्रेशन

– तनाव

– नर्वसनेस

Read more: नैप्रोसीन टैबलेट: नुकसान। डिस्प्रिन टैबलेट: नुकसान

लिब्राक्‍स टैबलेट का इस्‍तेमाल कैसे करें How To Take Librax Tablet

How To Take Librax Tablet
How To Take Librax Tablet

लिब्राक्‍स टैबलेट का इस्‍तेमाल अपने डॉक्‍टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इसके अलावा लिब्राक्‍स टैबलेट लेना शुरू करने से पहले दवा में दी गई जानकारी को अच्‍छी तरह पढ़ना बेहद जरूरी होता है। लिब्राक्‍स टैबलेट का ऐसे करें सेवन।

 – लिब्राक्‍स टैबलेट की खुराक लिंग, आयु और समस्‍या की गंभीरता के अनुसार तय की जाती है।

– अपने चिकित्‍सक की सलाहनुसार इस दवा का सेवन मुंह से करें।

– आमतौर पर दिन में 3-4 बार भोजन से लगभग 30 मिनट पहले इसका सेवन करें।

– इस टैबलेट को सोने से पहले भी लिया जा सकता है।

– यदि आप एंटासिड ले रहें हैं तो लिब्राक्‍स टैबलेट का सेवन भोजन के पहले या बाद में करें।

– दवा को तोड़े या चबाएं नहीं इससे मुंह का स्‍वाद बदल सकता है।

– सामान्‍यतौर पर लिब्राक्‍स टैबलेट को 5 या 2.5mg में लिया जा सकता है।

– दवा का कोर्स जब तक समाप्‍त न हो जाए तब तक अल्‍कोहल का उपयोग करने से बचें।

– इसके अलावा प्रेग्‍नेंसी में भी लिब्राक्‍स टैबलेट का सेवन करने से बचना चाहिए। जब तक चिकित्‍सक न कहे इसका सेवन न करें।

– लिवर और किडनी की समस्‍या होने पर भी इसका इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

लिब्राक्‍स टैबलेट की कीमत Librax Tablet Price

लिब्राक्‍स टैबलेट की कीमत जगह और क्षेत्र के आधार पर अलग हो सकती है। लिब्राक्‍स टैबलेट की मार्केट में कीमत लगभग 152 रुपए है। इसके एक पैक में 20 टैबलेट आती हैं।

Read More: डेफ्लाज़ाकॉर्ट टैबलेट: कीमत । अल्डाक्टोन टैबलेट: कीमत 

लिब्राक्‍स टैबलेट का विकल्‍प Librax Tablet Substitute

लिब्राक्‍स टैबलेट का विकल्‍प क्रोमाइड, नॉरमैक्‍सिन, सिनिपॉक्‍स, सुरेक्‍स और क्लिडॉक्‍स टैबलेट है। लेकिन दवाओं का सेवन चिकित्‍सक के दिशानिर्देश में ही करें।

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

लिब्राक्‍स टैबलेट का इस्‍तेमाल करते समय क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए ?

लिब्राक्‍स टैबलेट को ओपिओइड जैसे कंपाउंड के साथ नहीं लिया जाना चाहिए। इसमें क्‍नोर्डियाजेपॉक्‍साइड होता है जिससे बेहोशी या नींद आ सकती है। इसलिए इसका सेवन ड्राइव करते समय नहीं करना चाहिए।

क्‍या लिब्राक्‍स टैबलेट बुजुर्गो के लिए सुरक्षित है ?

लिब्राक्‍स टैबलेट का उपयोग बुजुर्ग रोगियों को सावधानी के साथ करना चाहिए क्‍योंकि इससे चिंता और भ्रम जैसे गंभीर दुष्‍प्रभाव हो सकते हैं।

क्‍या लिब्राक्‍स टैबलेट की आदत पड़ सकती है ?

जी हां, लिब्राक्‍स टैबलेट का अधिक प्रयोग करने से इसकी आदत पड़ सकती है। इसलिए डोज पूरा होने के बाद इस दवा का सेवन बंद कर देना चाहिए।

क्‍या लिब्राक्‍स टैबलेट पेट के अल्‍सर को रोक सकता है ?

लिब्राक्‍स टैबलेट पेट या पेप्टिक अल्‍सर का इलाज करने और उसे दोबारा उत्‍पन्‍न होने से रोकने में मदद कर सकती है। लेकिन इसकी पूरी और सही खुराक लेना आवश्‍यक है।

लिब्राक्‍स टैबलेट को किस प्रकार स्‍टोर किया जाए ?

लिब्राक्‍स टैबलेट को रूम टेम्‍प्रेचर पर, गर्मी और सीधी रोशनी से दूर रखा जाना चाहिए। इसे बच्‍चों और पालतू जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए। लिब्राक्‍स टैबलेट की उतनी ही दवा खरीदें जितने की आवश्‍यकता हो।