एल्डाक्टोन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
इस दवाई का उपयोग मुख्य रूप से हाई बीपी और हॉट फेलियर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Aldactone Tablet: अल्डाक्टोन दवाई का उपयोग मुख्य रूप से हाई बीपी, एडिमा और हॉट फेलियर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये दवाई हमारे शरीर को लवणों का आवश्यकता से अधिक अवशोषण करने से रोकता है। ये शरीर से अतिरिक्त पानी को हटाता है और आपके पोटेशियम के स्तरों को कम होने से रोकता है। इस दवाई का कोई ख़ास साइड इफेक्ट्स नहीं है। फिर भी आपकों अगर कोई लक्षण दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें।
अल्डाक्टोन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Aldactone Composition in Hindi
अल्डाक्टोन टैबलेट को डाईयूरेटिक (वॉटर पिल) के नाम से भी पहचाना जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से हार्ट फेल, हाई ब्लड प्रेशर और इडिमा के इलाज में किया जाता है। इसके सामग्री में स्पिरोनोलैक्टोन, कैल्शियम सल्फेट, कॉर्न स्टार्च, फ्लेवर, हाइपोमेलोज, आयरन ऑक्साइड, मैग्नीशियम स्टीयरेट, पॉलीइथाइलीन ग्लाइकॉल, पोविडोन और टाइटेनियम डाइऑक्साइड का नाम शामिल हैं। इस दवा का निर्माण और वितरण आरपीजी लाइफ साइंसेज लिमिटेड के द्वारा किया जाता है। इसे 30°c से कम तापमान पर स्टोर किया जाता है।
Read More: पैन 40 की रासायनिक संरचना | मेफ्टल पी की रासायनिक संरचना
अल्डाक्टोन टैबलेट के उपयोग- Aldactone Tablet uses in Hindi
इस दवा का उपयोग खासतौर पर हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फेलियर के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवाई का उपयोग किसी विकार के निदान या उपचार के लिए भी किया जाता है ,जिसमें आपके शरीर में बहुत अधिक एल्डोस्टेरोन होता है। यह मेडिसिन शरीर में नमक और पानी के संतुलन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इस दवा को शरीर में पोटैशियम की कमी स्तर का इलाज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवाई का सेवन करें।
अल्डाक्टोन टैबलेट के फायदे- Aldactone Tablet Benefits in Hindi

हाइपरटेंशन
यह दवाई शरीर से अतिरिक्त नमक और पानी को हटाकर ब्लड प्रेशर कम करता है। जिससे पूरे शरीर में रक्त पंप करना आसान हो जाता है और हार्ट स्ट्रोक होने का खतरा कम हो जाता है। डॉक्टर्स द्वारा इस दवाई को रिकमेंड किया जाता है। इसके साइड इफेक्ट्स काफी कम देखे गए हैं। हालांकि, इस दवाई का सेवन आप डॉक्टर्स के सलाह के बाद ही करें।
इडिमा
शरीर में अधिक पानी रह जाने के कारण इडिमा होता है। अल्डाक्टोन टैबलेटयूरिन बनने की मात्रा बढ़ाकर अतिरिक्त पानी और इलेक्ट्रोलाइट निकलने में मदद करता है। इस दवाई के सेवन से आपकों सांस लेने में परेशानी, हाथों, पैरों या पेट में सूजन जैसे लक्षणों से राहत मिलती है।
हार्ट फेल
अगर आपका हार्ट कमजोर है, तो वो आपके फेफड़ों और पूरे शरीर में खून पंप नहीं कर सकता है। ऐसे में सांस फूलना, थकान और शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन होना आम लक्षण है। लेकिन, डॉक्टर के परामर्श पर ये दवाई लेने से इन लक्षणों से छुटकारा मिल सकता है।
Read More: पैन डी टैबलेट के फायदे | अटारेक्स टैबलेट के फायदे
अल्डाक्टोन टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Aldactone Tablet Side Effects in Hindi
इस दवाई के साइड इफेक्ट्स कम देखे जाते हैं, जिस वजह से साइड इफेक्ट्स कुछ खास चिंताजनक नहीं होते है। कुछ साइड-इफेक्ट्स दिख भी रहे हैं। इस स्थिति में डॉक्टर की ज़रूरत नहीं पड़ती है। अगर कुछ दिन बाद भी लक्षण समाप्त न हो तो डॉक्टर्स से तुरंत चेक अप करवाएं।
मिचली आना
उल्टी
पैरों में दर्द
चक्कर आना
सुस्ती और थाकांत
पुरुषों के स्तन में वृद्धि
खून में क्रिएटिनिन का लेवल बढ़ जाना
मासिक धर्म चक्र बिगड़ना
बालों का झड़ना
त्वचा संबंधित बीमारी
अल्डाक्टोन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Aldactone Tablet in Hindi

इस दवाई को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपकों किसी दवाई से एलर्जी है, तो इसमें कुछ इनएक्टिव इंग्रेडिएंट्स हो सकते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन या अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बन सकते हैं। आप खाने के बाद इस टैबलेट को बिना तोड़े सीधे मुंह के जरिए लिया करें। आमतौर पर खाने के चार से छह घंटे में एक गोली लेने होती है। इस दवाई को एक निर्धारित समय पर ही लिया करे, तभी आपकों फायदा मिलेगा।
Read More: सोफ्रामाइसिन क्रीम का इस्तेमाल | बीप्लेक्स फोर्टे का इस्तेमाल
अल्डाक्टोन टैबलेट की कीमत – Aldactone Tablet Price
अल्डाक्टोन टैबलेट की बाजार में कीमत लगभग 32 रुपए है। हालांकि, उपलब्धता के आधार पर इसकी कीमत प्रत्येक शहर में बदलती रहती है। आप इस दवाई को ऑनलाइन या मेडिकल स्टोर से भी आसानी से खरीद सकते हैं।
अल्डाक्टोन टैबलेट की विकल्प – Aldactone Tablet Substitute in Hindi
अल्डाक्टोन के समान कॉम्बिनेशन वाली अन्य दवाएं इस प्रकार हैं। यह सभी टैबलेट अल्डाक्टोन की तरह ही काम करती हैं।
ओनोक्टोन 25 टैबलेट (Onoctone 25 Tablet)
स्प्रिनोट 25 टैबलेट (Spronot 25 Tablet)
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
अल्डाक्टोन का क्या फायदा है?
ये दवाई हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट फेलियर का इलाज करता है। ये गुर्दे या यकृत रोग से संबंधित सूजन को भी कम कर सकता है। इस दवाई के सेवन से रक्त से पेशाब के ज़रिए अधिक तरल पदार्थ और नमक निकालने में मदद करता है।
अल्डाक्टोन कब नहीं लेना चाहिए?
अगर आपको गुर्दे की गंभीर समस्या है या पेशाब करने में दिक्कत आती हैं, तो आपको इस दवाई का सेवन बीना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए।
सिरोसिस के लिए अल्डाक्टोन का उपयोग क्यों किया जाता है?
ये दवाई सोडियम डाययूरेसिस को बढ़ावा देता है, जबकि शरीर में पोटेशियम के स्तर को बनाए रखता है। ये मेडिसिन मुख्य रूप से हाइपरल्डोस्टेरोनिज्म के कारण होने वाली सूजन की स्थिति को कम करता है।
अल्डाक्टोन किस समय लेना चाहिए?
इस दवाई का सेवन खाने के बाद करें और इसे प्रतिदिन लेने का एक नियमित समय बना लें। तभी फायदा मिलेगा। आप कभी इसकी खुराक लेना भूल गए हों, तो याद आने के तुरंत बाद इसकी खुराक ले सकते है।
अल्डाक्टोन दवाई लेने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवाई के कुछ खास साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। फिर भी चक्कर आए, जी मिचले, सांस लेने में दिक्कत, चकत्ते होना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण दिखाई दे, तो डॉक्टर्स से तुरंत संपर्क करें।
क्या मुझे रात या सुबह में अल्डाक्टोन लेना चाहिए?
इस दवाई को आमतौर पर दिन में एक बार सुबह लेने की सलाह दी जाती हैं। जबकि उच्च खुराक ले रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बाद इसे दो बार ले सकते है। ध्यान रखें कि आप दूसरी खुराक शाम 4 बजे से पहले न लें। ऐसा न करने की वजह से रात में पेशाब करने के लिए उठना पड़ सकता है।