हर महिला की चाहत होती है कि वह हर पार्टी-फंक्शन में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आए। अगर आप भी यही चाहत रखती हैं और कोई नया एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती तो रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट है। यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है जो हर मौसम में, हर ओकेजन पर और हर उम्र पर अच्छा लगता है। इसके साथ अगर आप बहुत हैवी ज्वेलरी नहीं भी वियर करेंगी तो भी ये आपके लुक को कंप्लीट दिखाएगा। यही कारण है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे अपनी वार्डरोब का हिस्सा बनाती हैं।

माधुरी दीक्षित से सीखें सोबर स्टाइलिश रहना

बॉलीवुड ब्यूटी माधुरी दीक्षित अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी फेमस हैं। माधुरी अपनी एज के अनुसार अपने कपड़े चुनती हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खासियत भी है। यही कारण है कि आज भी उनकी लाखों फैंस उन्हें फॉलो करती हैं। माधुरी रेड और ब्लैक का कॉम्बिनेशन पसंद करती हैं। अब बात इस लहंगे की ही कर लीजिए। रेड एंड ब्लैक लहंगे को माधुरी ने बेहद सलीके से पाटली पल्लू लेकर कैरी किया। साथ में बड़े झुमके और कमर पर बंधी बेल्ट से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एलिगेंट लुक देगा। अक्सर महिलाएं उम्र बढ़ने के साथ लाइट कलर्स पहनना शुरू कर देती हैं, जो उनकी गलती होती है। बढ़ती उम्र में आपको ब्राइट डार्क कलर्स ट्राई करने चाहिए।

कृति की ये हॉट स्टाइल है कमाल

ऐसा नहीं है कि रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन हमेशा ट्रेडिशनल आउटफिट्स में ही अच्छा लगता है। ये वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी बहुत अच्छा लगता है। आप शिफॉन या जॉर्जेट का कोई भी फैब्रिक लेकर इस कॉम्बिनेशन में स्कर्ट या फ्रॉक स्टिच करवा सकती हैं। किसी भी किटी पार्टी या डे पार्टी में ये रंग आपको सबसे अलग दिखाएंगे। इस कॉम्बिनेशन की खासियत ये है कि यह बोल्ड तो लगता है, लेकिन ओवर बोल्ड नहीं लगता। इसके साथ लाइट वेट ज्वेलरी वियर करें और आप हो जाएंगी पार्टी रेडी।

दीपिका से सीखें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना

अगर आपके पास रेड एंड ब्लैक के कॉम्बिनेशन में कोई ड्रेस नहीं है तो आप अपनी ड्रेस खुद स्टाइल कर सकती हैं। आप किसी भी ब्लैक पेंट या ट्राउजर के साथ रेड शर्ट पेयर करें। यह ऐसा कॉम्बिनेशन है जो एवरग्रीन कहा जा सकता है। इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता और जब आप इसे वियर करती हैं तो लोगों की नजर अपने आप ही आप जाकर रुकती है। इसलिए अपनी वार्डरोब में ये दोनों कलर्स जरूर रखें।

ट्राई कर सकती है कॉटन स्टाइल लहंगा

अगर आप दिन के समय किसी फैमिली फंक्शन में जाने की तैयारी में हैं तो ​आप रेड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन में कॉटन स्टाइल लहंगे को ट्राई करें। ये आपको पार्टी लुक भी देगा और इसे वियर करना भी बेहद कंफर्टेबल लगेगा। ये कलर्स ऐसे हैं कि इसपर हैवी वर्क नहीं भी होगा तो भी ये हैवी लुक ही देते हैं। इसलिए आप इसे चुन सकती हैं। इसके साथ लाइट ज्वेलरी वियर करें और अपने लुक को कंप्लीट करें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...

Leave a comment