सोफ्रामाइसिन क्रीम: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Soframycin Cream

सोफ्रामाइसिन क्रीम : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

हमारे शरीर को कई तरह के अंदरूनी और बाहरी समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जिसमें कई बीमारियां शामिल हैं। इन बीमारियों और परेशानियों में  बैक्टीरिया द्वारा संक्रमित होना भी शामिल है। इसके लिए कुछ दवाइयां हैं जो आपको आसानी से राहत देते हैं। सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम एक ऐसी दवाई है।

Soframycin Cream: हमारे शरीर को कई तरह के अंदरूनी और बाहरी समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जिसमें कई बीमारियां शामिल हैं। इन बीमारियों और परेशानियों में बैक्टीरिया द्वारा संक्रमित होना भी शामिल है। इसके लिए कुछ दवाइयां हैं जो आपको आसानी से राहत देते हैं। सोफ्रामायसिन स्किन क्रीम एक ऐसी दवाई है जो बैक्टीरिया और संक्रमण के कारण होने वाले अलग-अलग परेशानियों और बीमारियों में इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। परेशानियों और बीमारियों में किसी तरह का घाव, फोड़े, अल्सर, जलन, झुलसना आदि शामिल हैं। इसके अलावा इस दवा का उपयोग त्वचा के संक्रमण, त्वचा के सूजन, नाखून के आसपास की त्वचा की सूजन, बाहरी कान के संक्रमण, खुजली जैसी चीजों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी स्थितियों में शरीर में बैक्टीरिया पनपते हैं जो संक्रमण का कारण बनता है।

सोफ्रामाइसिन क्रीम की रासायनिक संरचना – Soframycin Cream Composition in Hindi

Soframycin Cream Composition in Hindi
Soframycin Cream

सोफ्रामाइसिन क्रीम केवल बाहरी उपयोग के लिए है, इसे किसी तरह से अंदूरीनी इस्तेमाल में ना लाएं। त्वचा संबंधी परेशानियों को दूरी करने के लिए इसमें
फ्रैमाइसेटिन सल्फेट आईपी 1%w/w, संरक्षक (मिथाइल पैराबेन आईपी 0.08%w/w और प्रोपाइल पैराबेन आईपी 0.04%w/w), एक्सीसिएंट्स q.s. शामिल हैं जो कि 20 ग्राम/30 ग्राम/100 ग्राम में बाजारों में उपलब्ध है। इस क्रीम से आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों से राहत मिलता है।

सोफ्रामाइसिन क्रीम के उपयोग- Soframycin Cream uses in Hindi

Soframycin Cream Tablet uses in Hindi
Soframycin Cream Tablet uses in Hindi

सोफ्रामाइसिन क्रीम एक एंटीबायोटिक जो स्किन से जुड़ी समस्या पर काम करता है, इसका उपयोग बैक्टीरिया से होने वाले त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। जिसमें कटना, किसी तरह का घाव, मामूली जलन शामिल हैं। ऐसी परेशानियों को दूर करने में यह अच्छा काम करता है। यह दवा प्रभावित क्षेत्र पर बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है, इस क्रीम का उपयोग आपको डॉक्टर के कहे अनुसार केवल त्वचा पर ही करना है।

डॉक्टर से बात करके सही समय और सही तरीके से इसका इस्तेमाल करना चाहिए, दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले संक्रमित क्षेत्र को साफ करें, सोफ्रामाइसिन को प्रभावित त्वचा पर लगाएं और जब तक समस्या ठीक नहीं होती इस दवा का इस्तेमाल करते रहें बताया गया कोर्स पूरा करें। सोफ्रामाइसिन त्वचा क्रीम का उपयोग करने के बाद अपने हाथ धोना ना भूलें। यह दवा त्वचा पर घाव, कान के बाहर संक्रमण जैसी समस्याओं से राहत देता है।

Read more:  ओकासेट टैबलेट का उपयोग नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट का उपयोग

सोफ्रामाइसिन क्रीम के फायदे- Soframycin Cream Benefits in Hindi

किसी तरह का घाव, फोड़े, अल्सर, जलन, झुलसना से लेकर कई तरह के त्वचा संबंधि परेशानियों में यह क्रीम बेहद फायदा देता है। दरअसल सोफ्रामाइसिन क्रीम में फ्रैमाइसेटिन होता है, जो एक एंटीबायोटिक (एमिनोग्लाइकोसाइड वर्ग) है और संक्रमण उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया मार देता है। इस तरह से
यह दवा त्वचा संक्रमण जैसे खुजली, फुरुनकुलोसिस, इम्पेटिगो,जलन, घाव, साइकोसिस बारबे, अल्सर, फोड़े के इलाज में मदद करता है।

Read More: ट्रिप्टोमर टैबलेट के फायदे I अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के फायदे

सोफ्रामाइसिन क्रीम के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Soframycin Cream Side Effects in Hindi

Soframycin Cream Side Effects in Hindi
Soframycin Cream Tablet uses in Hindi

दवा के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट या नुकसान ही होता है अगर आप उसका सही से र पूरी जानकारी के साथ उपयोग करें। सोफ्रामाइसिन क्रीम के साइड इफेक्ट और नुकसान की बात करें तो लंबे समय तक त्वचा के एक ही जगह पर इस्तेमाल से यह उस जगह की संवेदनशीलता को बढ सकता है। दवा के उपयोग के समय आपको हल्का जलन, चुभन, खुजली, लालिमा, कान में परेशानी, आंखों में जलन जैसा महसूस हो सकता है जिसे साइड इफेक्ट्स के तौर पर देखा जा सकता हैं। जो ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। अगर आप दवा लगाने के बाद किसी भी प्रकार के गंभीर दुष्प्रभाव देख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

इसमें ध्यान रखने की बात है, गर्भावस्था के दौरान सोफ्रामाइसिन क्रीम का उपयोग भूलकर भी नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि क्योंकि यह गर्भवती महिला उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। इस क्रीम के इस्तेमाल के लिए महिलाओं को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इससे दूरी जरूरी है दरअसल दवा के संपर्क में आने से बच्चे पर हानिकारक प्रभाव हो सकता है। वहीं इस दवा को गर्मी, हवा और प्रकाश के सीधे संपर्क, बच्चों की पहुंच से दूर रखें। दवा को रखने का सही तरीका हैं कमरे का तापमान 20ºC और 25ºC के बीच हो।

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

सोफ्रामाइसिन क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Soframycin Cream in Hindi

सोफ्रामाइसिन क्रीम को प्रभावित त्वचा पर लगाने के लिए क्रीम की थोड़ी मात्रा उंगलियों पर लें और फिर उसे प्रभावित त्वचा को साफ कर सुखा कर उस पर हलके हाथों से पतली परत बनाते हुए लगाएं। उसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। अगर आप आई ड्रॉप, या कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करते हैं तो कुछ दिनों के लिए आई ड्रॉप न डालें और कांटेक्ट लेंस न पहने।

इसमें ध्यान रखें की हर एक रोगी की समस्या अगल -अलग होती है, रोग और समस्या के अनुसार ही डॉक्टर सोफ्रामाइसिन क्रीम की सलाह देते हैं। जो कि रोगी के रोग, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों पर आधारित होता है। इसके अलावा अगर आप किसी अन्य दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो साथ में सोफ्रामाइसिन क्रीम का उपयोग न करें।  इसके इस्तेमाल से पहले जरूरी जानकारी जरूर जान लें।

सोफ्रामाइसिन क्रीम की कीमत – Soframycin Cream Price

cream
cream


सोफ्रामाइसिन क्रीम की कीमत की बात करें तो 20 ग्राम की ट्यूब आपको 35 से 40 रुपये की मिल जाएगी वहीं 30 ग्राम ट्यूब की कीमत 55 रुपये है और अगर आप 100 ग्राम की ट्यूब चाहिए तो 185 रुपये में आपको मिलगी।

दवा खरीदने से पहले इस पर दी गई समाप्ति तिथि देख लें, समाप्ति तिथि के बाद सोफ्रामायसिन क्रीम का इस्तेमाल न करें। क्योंकि समाप्ति तिथि के बाद इस दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है और यह दवा काम भी नहीं करेगी। वहीं दवा खरीदें जिसकी समाप्ति तिथि आगे की हो।

सोफ्रामाइसिन क्रीम की विकल्प – Soframycin Cream Substitute in Hindi

सोफ्रामाइसिन क्रीम की तरह ही काम करने वाले अन्य दवाइयां भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। वैसे तो यह दवा पूर्ण रूप से कारगर है लेकिन अगर आप इसके विकल्प की खोज में हैं तो बाजार में आपको एतान जी (ETAN G), सिप्लाडाइन ओइंट (CIPLADINE OINT), मेगनैनो जेल  (Meganano Gel), नाडोक्सिन जेल (Nadoxin Gel), एन्ज़ोहील मरहम (Enzoheal Ointment) आदि दवाइयां मिल जाएगी।

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या मैं फोड़े पर सोफ्रामाइसिन लगा सकता हूं?

हां, सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स के समूह का है, जो बैक्टीरिया से होने वाली त्वचा के अलग अलग समस्याओं पर काम करता है, जिसमें जलन, झुलसना, घाव, अल्सर, फोड़े आदि शामिल हैं।

सोफ्रामाइसिन क्रीम क्या काम आती है?

सोफ्रामाइसिन क्रीम का उपयोग एंटीबायोटिक के तौर पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण, बीमारी के इलाज में होता है। इस दवा से बैक्टीरिया नहीं बढ़ता और इंफेक्शन ठीक होता है।

मुझे सोफ्रामाइसिन क्रीम कब लेनी चाहिए?

अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या जैसे जलन, झुलसना, घाव, अल्सर, फोड़े हो तो आप सोफ्रामाइसिन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग घाव ठीक होने तक करें।

सोफ्रामाइसिन मुँहासे के लिए अच्छा है?

नहीं। जलन, झुलसना, घाव, अल्सर, फोड़े जैसी समस्या के अलावा किसी और इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता। इसका चेहरे पर इस्तेमाल ना करें।

सोफ्रामाइसिन एक्जिमा के लिए अच्छा है?

इसका कोई सटीक प्रमाण नहीं है कि सोफ्रामाइसिन एक्जिमा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें।