ट्रिप्टोमर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग
ट्रिप्टोमर टैबलेट चिंता व तनाव को दूर करके मूड और सेहत को बेहतर बनाने में काफी मददगार होता हैI आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से, ताकि आप इसका सही से इस्तेमाल कर सकेंI
Tryptomer Tablets: आज अधिकांश लोग कई कारणों से तनाव, घबराहट, मूड ऑफ होना, उदासी जैसी समस्या का सामना कर रहे हैंI कुछ लोग इनके संकेतों को समय से पहचान कर इसका ईलाज करा रहे हैंI लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने अन्दर हो रहे इन संकेतों को नहीं पहचान पाते हैं और वे धीरे-धीरे अपना मानसिक संतुलन खोने लगते हैंI ट्रिप्टोमर टैबलेट इन्हीं समस्याओं से निजात पाने की एक असरदार दवा हैI यह दवा मुख्य रूप से मस्तिष्क के रसायनों को नियंत्रित करने का काम करती हैI यह चिंता व तनाव को दूर करके मूड और सेहत को बेहतर बनाने में काफी मददगार होता हैI इसके सेवन से बेहतर नींद आती है और ये शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ाने का भी काम करता हैI
ट्रिप्टोमर टैबलेट का सेवन करना बहुत ही आसान हैI इसे खाने के बाद लगभग 6 घंटे के अंदर ही इसका असर शुरू हो जाता हैI यह एक असरदार एंटीडिप्रेसेंट दवा है लेकिन इसकी वजह से शरीर में सुस्ती भी आती हैI इसे कभी भी बिना डॉक्टर के परामर्श के खुद से नहीं खाना चाहिए और ना ही खुद से इसका सेवन बंद करना चाहिएI आइए जानते हैं ट्रिप्टोमर टैबलेट के बारे में विस्तार से, ताकि आप इसका सही से इस्तेमाल कर सकेंI
ट्रिप्टोमर टैबलेट की रासायनिक संरचना– Tryptomer Tablet Compoistion in Hindi

एमीट्रिपटीलीन (Amitriptyline) ट्रिप्टोमर टैबलेट का एक सक्रिय मुख्य घटक है और यह मस्तिष्क में कुछ रसायनों के स्तर को बदलने का काम करता हैI यह दवा बाजार में आसानी से उपलब्ध है, लेकिन इस दवा को आप कभी भी डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं खरीद सकते हैंI इस दवा को हमेशा 30°c से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिएI
ट्रिप्टोमर टैबलेट के उपयोग – Tryptomer Tablet uses in Hindi
ट्रिप्टोमर टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन और इससे संबंधित लक्षणों के साथ-साथ , माइग्रेन, न्यरोपैथिक दर्द के उपचार के लिए किया जाता हैI यह दवा ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में काम करती है और मस्तिष्क के केमिकल्स को कंट्रोल करती हैI यह दिमाग में उन केमिकल्स के रिलीज को बढ़ाती है, जो मूड और डिप्रेशन को नियंत्रित करते हैंI
Read More : सिपलॉक्स टीज़ेड 500 एमजी के उपयोग I अजीथ्रल 500 एमजी टैबलेट के उपयोग
ट्रिप्टोमर टैबलेट के फायदे- Tryptomer Tablet Benefits in Hindi
ट्रिप्टोमर टैबलेट इन बीमारियों के ईलाज में फायदेमंद है-
डिप्रेशन के इलाज में

अगर किसी व्यक्ति में डिप्रेशन, घबराहट, चिंता, अधिक गुस्सा आना, नींद में कमी, मिजाज, हमेशा उदास रहना, भूख ना लगना, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता की कमी आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर इन लक्षणों को देखते हुए मरीजों को ट्रिप्टोमर टैबलेट दवाई को लेने की सलाह देते हैंI इस दवा से मरीजों को काफी आराम मिलता हैI
न्यूरोपैथिक दर्द में राहत देता है

न्यूरोपैथिक दर्द नसों को नुकसान या चोट लगने के कारण होने वाली दर्द की एक स्थिति हैI जिसके कारण प्रभावित जगह पर तेज दर्द, कमजोरी, झुनझुनी और जलन होती हैI ट्रिप्टोमर टैबलेट नसों में होने वाले न्यूरोपैथिक दर्द से राहत देने में मदद करता हैI ट्रिप्टोमर टैबलेट मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर नामक केमिकल को प्रभावित करने का काम करता है, जिससे दर्द में आराम मिलता हैI यह टैबलेट दर्द से राहत देने के साथ-साथ आपके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में भी मदद करता हैI
माइग्रेन के इलाज में

माइग्रेन का दर्द सिर के एक हिस्से में होता रहता हैI यह दर्द इतना तेज होता है कि असहनीय होता हैI ट्रिप्टोमर टैबलेट तंत्रिकाओं को दर्द संकेत प्राप्त करने के तरीके को बदल कर माइग्रेन को रोकने में मदद करता हैI साथ ही ट्रिप्टोमर टैबलेट अचानक से बार-बार होने वाले तेज सिरदर्द को रोकने और कम करने में भी सहायक हैI इसकी मदद से आप अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने और जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते हैंI
घबराहट के इलाज में

अकेला रहना, हर समय उदास रहना और किसी से बात न करना और किसी बात को लेकर सोचते रहना ये सब चिंता के लक्षण होते हैंI मन में होने वाली चिंता या घबराहट को दूर करने के लिए भी डॉक्टर्स ट्रिप्टोमर टैबलेट लेने की सलाह देते हैंI
Read More : क्रोसिन एडवांस टैबलेट के फायदे I एसीलॉक 150 एमजी टैबलेट के फायदे
ट्रिप्टोमर टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Tryptomer tablet Side Effects in Hindi

ट्रिप्टोमर टैबलेट के सेवन से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैंI इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स में डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती हैI नियमित रूप से दवा का सेवन करने से होने वाला साइट इफेक्ट अपने आप धीरे-धीरे खत्म हो जाता हैI अगर इससे होने वाला साइड इफ़ेक्ट लंबे समय तक रहता है और या साइड इफ़ेक्ट का लक्षण बहुत ज्यादा होने लगता है तो स्थिति बिगड़ने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेंI
ट्रिप्टोमर टैबलेट का साइड इफेक्ट्स होने पर अस्थिरता का अनुभव होना, चक्कर आना, बैठ कर अचानक से उठने पर सिर घूमना, सिर में तेज दर्द होना, प्यास लगना व मुंह सुखना, पेट साफ़ ना होना, बहुत ज़्यादा पसीना आना, नाक बंद होना, बार-बार भ्रम का अनुभव होना, सेक्स करने की इच्छा ना होना, यूरिन पास करने में दिक्कत होना, बीपी कम होने जैसा अनुभव होना, वजन बढ़ना या घटना, व्यवहार आक्रामक हो जाना, नींद आना व शरीर में सुस्ती का अनुभव होना, बिना कुछ किए भी थकान महसूस करना, स्पीच डिसऑर्डर यानी बोलने में कठिनाई होना, दिल की धड़कन का तेज होना, आँखों से धुंधला दिखाई देना, चेहरे, होंठ, जीभ या हाथों-पैरों में सूजन आना ये लक्षण दिखाई देते हैंI
ट्रिप्टोमर का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Tryptomer Table in Hindi

जब भी आप ट्रिप्टोमर दवा का सेवन करें तो इसकी खुराक और अनुपान की अवधि के लिए अपने डॉक्टर के द्वारा बताए गए नियमों का ही पालन करेंI ट्रिप्टोमर दवा एक टैबलेट के रूप में होता है इसलिए इसे साबुत निगल कर खाना चाहिएI इस दवा को कभी भी चबा कर, कुचल कर या तोड़ कर नहीं खाना चाहिएI इस टैबलेट को खाने के साथ या खाली पेट भी लिया जा सकता हैI आपके लिए बेहतर यही है कि आप इसे एक तय समय पर एक तय तरीके से ही लेंI अगर आप इसे खाने के बाद ले रहे हैं तो रोजाना इसका सेवन इसी तरह से करें और अगर आप खाली पेट खाते हैं तो रोज यही रूटीन फॉलो करेंI
ट्रिप्टोमर टैबलेट की कीमत– Tryptomer Tablet Price

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि ट्रिप्टोमर टैबलेट को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता होती है, इसलिए जब भी इसे खरीदने जाएं तो डॉक्टर की पर्ची जरूर लेकर जाएँI इसके एक स्ट्रिप में 30 गोलियां होती हैं और इसके एक स्ट्रिप की कीमत 70 रूपए हैI
Read More : जिंकोविट टैबलेट की कीमत I अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट की कीमत
ट्रिप्टोमर टैबलेट की विकल्प– Tryptomer Tablet Substitute in Hindi
ये कुछ दवाईयाँ हैं, जिनका इस्तेमाल ट्रिप्टोमर के विकल्प के रूप में किया जाता है, लेकिन आप कभी भी खुद से इन दवाईयों का सेवन ना करेंI
- अमीटॉर टैबलेट (Amitor Tablet)
- अमिट टैबलेट (Amit Tablet)
- अमिटोन टैबलेट (Amitone Tablet)
- ट्रिप्टोवा टैबलेट (Triptova Tablet)
- स्विफ़्टोर टैबलेट (Swiftor Tablet)
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
ट्रिप्टोमर टैबलेट के ओवरडोज ले लेने पर क्या करना चाहिए?
अगर आपने गलती से ट्रिप्टोमर टैबलेट का ओवरडोज ले लिया है तो बिना देर किए हुए अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या जल्दी से किसी नजदीकी हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को दिखाएँI
क्या ट्रिप्टोमर टैबलेट का इस्तेमाल करने से सेक्स लाइफ खराब हो जाती है?
जी हां, ट्रिप्टोमर टैबलेट से पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्स लाइफ प्रभावित होती हैI इस दवा के सेवन से सेक्स करने की इच्छा कम हो जाती है या इंटरकोर्स के दौरान आपको असुविधा हो सकती हैI
क्या ट्रिप्टोमर टैबलेट से यूरिन ना होने की भी समस्या होती है?
हां, ट्रिप्टोमर टैबलेट से यूरिन पास करने में दिक्कत आती हैI लेकिन ऐसा सभी लोगों के साथ नहीं होता हैI ये समस्या आमतौर पर 65 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों में देखने को मिलता हैI
ट्रिप्टोमर टैबलेट का सेवन करने के बाद इसका असर कितने देर में शुरू होता है?
इसके सेवन के कुछ सप्ताह के बाद ही आप अपने लक्षणों में सुधार महसूस कर सकते हैं, हालांकि आमतौर पर इसका असर होने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगता हैI अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इसके सेवन के बाद भी आपके लक्षणों में सुधार नहीं हो रहा है तो इसका सेवन बंद कर देंI
ट्रिप्टोमर टैबलेट के सेवन के बाद कैसा महसूस होता है?
ट्रिप्टोमर टैबलेट धीरे-धीरे आपके मूड को ठीक करने में मदद करता हैI इसके सेवन से आपको बेहतर नींद आने लगती हैI आप छोटी-छोटी बातों के बारे में सोच कर परेशान रहना छोड़ देते हैंI
ट्रिप्टोमर टैबलेट क्या है?
ट्रिप्टोमर टैबलेट एक दवा है जो मस्तिष्क में कुछ रासायनिक स्तरों को बदलने का काम करती हैI ट्रिप्टोमर टैबलेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल डिप्रेशन और माइग्रेन से बचने के लिए किया जाता हैI साथ ही इसका उपयोग उदासी, नींद न आना, चिड़चिड़ापन और सिरदर्द जैसी समस्याओं के ईलाज के लिए भी किया जाता हैI
क्या ट्रिप्टोमर टैबलेट सुरक्षित है?
जी हाँ, ट्रिप्टोमर टैबलेट डिप्रेशन की एक सुरक्षित दवा हैI
क्या ट्रिप्टोमर टैबलेट एक स्टेरॉयड है?
नहीं, यह एक स्टेरॉयड नहीं हैI
क्या ट्रिप्टोमर टैबलेट लेने से वजन भी बढ़ने लगता है?
जी हां, ट्रिप्टोमर टैबलेट लेने की वजह से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती हैI वजन बढ़ना ट्रिप्टोमर टैबलेट का एक सामान्य साइड इफेक्ट हैI