जानिए जिंकोविट टैबलेट के फायदे, उपयोग और नुकसान: Zincovit Tablet
Zincovit Tablet

जिंकोविट टैबलेट शरीर में पोषक तत्वों की कमी को करें पूरा

शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी की पूर्ति के लिए डॉक्टर्स जिंकोविट टैबलेट की सलाह देते हैंI आइए जानते हैं जिंकोविट टैबलेट के फायदे, उपयोग, सेवन का सही तरीका, सावधानी और नुकसान के बारे मेंI

Zincovit Tablet: व्यस्त जीवनशैली का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता हैI आज हम भोजन के रूप में जो भी चीजें ग्रहण कर रहे हैं, उनमें पौष्टिक आहार की कमी होने के कारण शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो रही हैI इसकी वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया हैI अच्छे स्वास्थ्य और विकास के लिए शरीर को पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है, इनमें विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व होते हैंI शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी की पूर्ति के लिए डॉक्टर्स जिंकोविट टैबलेट की सलाह देते हैंI आइए जानते हैं जिंकोविट टैबलेट के फायदे, उपयोग, सेवन का सही तरीका, सावधानी और नुकसान के बारे मेंI

जिंकोविट टैबलेट क्या है?

zincovit-tablet-benefits-in-hindi
zincovit-tablet-benefits-in-hindi

जिंकोविट टैबलेट एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट हैI इसका निर्माण Apex Laboratories Pvt. Ltd. द्वारा किया जाता हैI इसका उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन्स व मिनरल्स की कमी को दूर करने के लिए किया जाता हैI इसमें जिंक, कॉपर, सेलेनियम, मैग्नेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, बायोटिन, विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6 व बी12 जैसे कई विटामिन व मिनरल मौजूद होते हैंI इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से किया जाता हैI बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन कभी भी खुद से नहीं करना चाहिएI 

जिंकोविट टैबलेट का स्टोरेज

Zincovit Tablet Storage
Zincovit Tablet Storage

जिंकोविट टैबलेट को हमेशा 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सूखे और प्रकाश रहित स्थान पर रखना चाहिएI साथ ही इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिएI

जिंकोविट टैबलेट की कीमतZincovit Tablet Price in Hindi

Read more: अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट की कीमत | एसीलॉक 150 एमजी टैबलेटकी कीमत

Zincovit Tablet Price
Zincovit Tablet Price

जिंकोविट टैबलेट ज्यादा महँगा नहीं होता हैI इसकी 15 टैबलेट की कीमत लगभग 90 रुपए के आसपास हैI यह सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिलता हैI आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैंI

जिंकोविट टैबलेट का उपयोग कैसे करना चाहिए- Zincovit Tablet Uses in Hindi

Read more: मेट्रोजिल 400 टैबलेट का उपयोग | जेरोडोल पी टैबलेट टैबलेट का उपयोग

How to use Zincovit Tablet
How to use Zincovit Tablet

शरीर में विटामिन्स व मिनरल्स की कमी के कारण थकान, कमजोरी, ऊर्जा की कमी, भूख न लगना, मांसपेशियों व हड्डियों में दर्द रहना और इम्यून सिस्टम का कमजोर पड़ना जैसी कई समस्याएं हो सकती हैंI ऐसे में जिंकोविट टैबलेट का मुख्य रूप से उपयोग शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने, कमजोरी व थकान दूर करने, भूख बढ़ाने, एनर्जी बढ़ाने और त्वचा व बालों को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता हैI जिंकोविट टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए भी अच्छा होता हैI कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी में विटामिन्स और मिनरल्स की पूर्ति के लिए डॉक्टर द्वारा इसे लेने की सलाह दी जाती हैI

जिंकोविट टैबलेट का सेवन कैसे करना चाहिए– How to take Zincovit Tablet in Hindi

जिंकोविट टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही करना चाहिएI आमतौर पर इसकी एक टैबलेट को दिन में एक बार खाने के बाद लेने की सलाह दी जाती हैI इस गोली को पानी के साथ निगल कर खाया जाता हैI

जिंकोविट टैबलेट के क्या फायदे हैंZincovit Tablet benefits in Hindi

Read more: हिमालय कॉन्फिडो टैबलेट के फायदे | अल्लेग्रा 120 एमजी टैबलेट के फायदे

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है

immunity booster
immunity booster

जिंकोविट टैबलेट में विटामिन्स व मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैंI इम्यून सिस्टम मजबूत होने से शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और बिमारियों का खतरा भी कम होता हैI जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रहती है या जो लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं, उनके लिए जिंकोविट टैबलेट फायदेमंद हैI

विटामिन व मिनरल्स की कमी को पूरा करने में सहायक

जिंकोविट टैबलेट में जिंक, मैग्नेशियम, मैंगनीज, कॉपर, सेलेनियम, विटामिन ए, विटामिन बी1, बी-2, विटामिन सी, विटामिन डी-3 व विटामिन ई जैसे कई महत्वपूर्ण विटामिन्स व मिनरल्स मौजूद होते हैंI जो शरीर को पोषण देने और रोगमुक्त बनाए रखने में सहायक होते हैंI बढ़ती उम्र के साथ शरीर में विटामिन व मिनरल्स की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह से जिंकोविट टैबलेट का सेवन किया जाता हैI

भूख बढ़ाने में सहायक 

Feel Hungry
Feel Hungry

जिन लोगों को भूख नहीं लगती या भोजन करने का मन नहीं करता, उनके लिए जिंकोविट टैबलेट काफी फायदेमंद हैI इसके सेवन से भूख खुलकर लगती है और खाना खाने का भी मन करता हैI इससे पाचन प्रणाली भी मजबूत होती हैI

शरीर में ऊर्जा बढ़ाने में मददगार

जिंकोविट टैबलेट शरीर की ऊर्जा बढ़ाने और शरीर को एक्टिव रखने में भी मददगार साबित होती हैI विटामिन व मिनरल की कमी के कारण शरीर की ऊर्जा कम होने लगती है, ऐसे में इसके सेवन से शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में भी मदद मिलती हैI

थकान व कमजोरी दूर करने में सहायक

जिंकोविट टैबलेट का उपयोग शरीर की कमजोरी व थकान को दूर करने के लिए भी किया जा सकता हैI इसमें मौजूद विटामिन्स व मिनरल्स शरीर की ताकत और ऊर्जा बढ़ाने में मदद करते हैंI अगर आप दिनभर थका हुआ महसूस करते हैं, शरीर में कमजोरी रहती है या फिर शरीर में एनर्जी की कमी रहती है तो यह टैबलेट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैI  

त्वचा व बालों के लिए भी है फायदेमंद

Zincovit Tablet Storage
Good For Skin and Hair

बालों के झड़ने का एक मुख्य कारण शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी होना हैI जिंकोविट टैबलेट त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद हैI इसके सेवन से त्वचा संबंधी कई प्रकार की समस्याएं जैसे कील, मुंहासे, डार्क सर्कल्स आदि में लाभ मिलता हैI साथ ही इसके सेवन से बालों को भी पोषण मिलता है, जिससे बाल भी स्वस्थ और मजबूत रहते हैंI

बीमारी से जल्दी रिकवरी करने में मददगार

Zincovit Tablet Price
Fast Recovery

जिंकोविट टैबलेट का एक फायदा यह भी है कि इसके सेवन से किसी बीमारी या चोट के बाद शरीर को जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती हैI लेकिन किसी भी बीमारी या शारीरिक समस्या में इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिएI

जिंकोविट टैबलेट के सेवन से होने वाले नुकसान

Zincovit Tablet Side effect
Zincovit Tablet Side effect
  • जिंकोविट टैबलेट के सेवन से मुंह का स्वाद ख़राब हो जाता हैI इसे खाने के बाद मुंह में कड़वा स्वाद रहता हैI
  • इसके सेवन से कभी-कभी गले में सूजन की समस्या भी होती हैI
  • कुछ लोगों को इसकी वजह से मांसपेशियो, जोड़ों में दर्द और कमजोरी महसूस होता हैI 
  • इस टैबलेट से मुंह सूखना और हमेशा प्यास लगने का आभास होता हैI 
  • इसकी वजह से दिल की धड़कन भी तेज हो जाती हैI
  • इस टैबलेट से त्वचा में एलर्जी की समस्या भी होती हैI
  • इससे खांसी आना, जी घबराना, मिचलाना और उल्टी होने की समस्या भी आती हैI

जिंकोविट टैबलेट का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए?

  • अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी है तो इसके सेवन से बचना चाहिए या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिएI
  • किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी इसका सेवन नहीं करना चाहिएI
  • अगर आप पहले से किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो भी आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिएI 
  • गर्भवती महिलाओं को जब तक डॉक्टर द्वारा इसे लेने की सलाह न दी जाए, तब तक इसका सेवन नहीं करना चाहिएI 
  • हार्ट, किडनी और लिवर से संबंधी समस्याओं में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करेंI 
  • यदि आपको मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल से कोई एलर्जी है तो इसके सेवन से बचना चाहिएI

जिंकोविट टैबलेट लेते समय सावधानियां– Precautions while using Zincovit Tablet  in Hindi

  • खुद से इसका सेवन ना करेंI सेवन से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेंI 
  • खुद से इसका डोज ना बढ़ाएं, डॉक्टर द्वारा बताई गयी मात्रा में ही इसका सेवन करेंI
  • टैबलेट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करेंI 
  • लंबे समय तक इसका सेवन करने से बचेंI
  • प्रतिदिन निश्चित समय पर ही इसका सेवन करेंI
  • हमेशा इसे किसी विश्वसनीय दुकान से ही खरीदेंI

जिंकोविट टैबलेट के साइड इफेक्ट्सZincovit Tablet side effects in Hindi

  • इसके अधिक सेवन से जी मिचलाना, उल्टी, सिर दर्द व पेट से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैI
  • जिंकोविट के अधिक सेवन त्वचा सम्बन्धी समस्याएं भी हो सकती हैI
  • शरीर में खुजली की समस्या हो सकती हैI
  • इसके सेवन से कुछ लोगों में बीपी का कम या ज्यादा होना भी देखा जाता हैI

Read more: एटोरिकॉक्सीब टैबलेट | Sinarest Tablet in Hindi | Supradyn Tablet

दवा के पत्ते पर बनी लाल लाइन का असली मतलब जानिए—डिज़ाइन नहीं, चेतावनी का निशान है

Red Line Medicine Meaning: हम अक्सर दवाइयां लेते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके पत्ते (strip) पर बनी लाल रंग की लाइन पर गौर नहीं करते।…

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक और…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

मुझे जिंकोविट टैबलेट कब तक लेना चाहिए?

जिंकोविट टैबलेट कम से कम 3 महीने तक लगातार रोज खाना चाहिएI जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी तथा विटामिंस की कमी पूरी हो जाती है और शारीरिक विकास सही ढंग से होने लगता हैI

क्या बच्चे जिंकोविट टैबलेट का सेवन कर सकते हैं?

बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बाद ही जिंकोविट टैबलेट का सेवन करना चाहिएI  

क्या जिंकोविट टैबलेट का सेवन सुरक्षित है? 

जी हाँ, जिंकोविट टैबलेट का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित हैI लेकिन इसका सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिएI

क्या मैं जिंकोविट टैबलेट खुद से खरीद कर खा सकता हूँ?

नहीं, आप जिंकोविट टैबलेट कभी भी खुद से खरीद कर न खाएंI इसे हमेशा डॉक्टर के परामर्श पर ही लेंI

जिंकोविट टैबलेट क्या है?

जिंकोविट टैबलेट एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट हैI इसका उपयोग मुख्य रूप से शरीर में विटामिन्स व मिनरल्स की कमी को दूर करने के लिए किया जाता हैI

जिंकोविट टैबलेट में कौन-कौन से विटामिन्स होते हैं?

जिंकोविट टैबलेट में जिंक, कॉपर, सेलेनियम, मैग्नेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, बायोटिन, विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6 व बी12 जैसे कई विटामिन व मिनरल मौजूद होते हैंI

क्या जिंकोविट टैबलेट से वजन बढ़ता है?

नहीं, ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI जिंकोविट टैबलेट एक न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट है, इससे वजन नहीं बढ़ता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...