सुप्राडिन टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Suptadyn Tablte

सुप्राडिन टेबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

इस लेख में जानते हैं सुप्राडिन टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या है?

Supradyn Tablet: सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टीविटामिन टैबलेट है, जो हमारे शरीर में कई मिनरल्स की कमी को दूर कर सकता है। शरीर में कुछ जरूरी पोषक तत्वों की कमी होने पर डॉक्टर सुप्राडिन टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं। इससे शरीर में होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसे अपनी मर्जी से न लें, डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें। सुप्राडिन टैबलेट के सेवन से कुछ लोगों में इसके साइड-इफेक्ट्स भी देखे जा सकते हैं, जिसमें पेट खराब होने की समस्या शामिल है। अगर आपको पेप्टिक अल्सर की परेशानी है, तो इससे पूरी तरह से दूर रहें। आइए इस लेख में जानते हैं सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या है?

सुप्राडिन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Supradyn Tablet Composition in Hindi

सुप्राडिन टैबलेट एक मल्टी विटामिन टैबलेट है, जिसमें कई जरूरी विटामिन और खनिज होते हैं। मुख्य रूप से इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स जैसे- विटामिन बी2, विटामिन बी3, विटामिन बी 5, विटामिन बी 6, विटामिन बी9, विटामिन बी12 मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, विटामिनसी, विटामिन डी3, विटामिन ई, विटामिन एच होता है। 

वहीं, अगर हम मिनरल्स की बात करें, तो इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज, फास्फोरस, क्रोमियम, जिंक, बोरान भी होता है। यह सभी पोषक तत्व आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं। 

supradyn tablet composition
supradyn tablet composition

Read moreएवियॉन एलसी टैबलेट की रासायनिक संरचना | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट की रासायनिक संरचना

सुप्राडिन टैबलेट के उपयोग- Supradyn Tablet uses in Hindi

  • सुप्राडिन टैबलेट का प्रयोग शरीर में विटामिन की कमी से होने वाले रोगों को कम करने के लिए किया जाता है। 
  • कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी डॉक्टर इस टैबलेट का उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं, जो इम्युनोडेफिशिएंसी विकारों से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। 
  • गर्भावस्था के दौरान विटामिन्स और मिनरल्स की कमी से होने वाले जोखिमों को कम करने के लिए भी इस टैबलेट का प्रयोग होता है। 
  • यह विटामिन सी की कमी से होने वाली स्कर्वी की समस्याओं के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। 
supradyn tablet Uses
supradyn tablet Uses

Read more:  ओकासेट टैबलेट का उपयोग | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट का उपयोग

सुप्राडिन टैबलेट के फायदे – Supradyn Tablet Benefits in Hindi

न्यूरोपैथी में है फायदेमंद

सुप्राडिन टैबलेट न्यूरोपैथी का इलाज करने में फायदेमंद होता है। मुख्य रूप से इसका यह डायबिटिक न्यूरोपैथी का इलाज करने के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

एनीमिया का करे इलाज

शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया से जूझ रहे मरीजों के लिए भी सुप्राडिन टैबलेट उपयोगी हो सकता है। इसमें कई जरूरी विटामिन, आयरन और अन्य खनिज होते हैं, जिससे एनीमिया में होने वाली शिकायतों को कम किया जा सकता है। 

इम्यूनिटी करे बूस्ट

सुप्राडिन टैबलेट का सेवन करने से शरीर में विटामिन सी की पूर्ति की जा सकती है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को बूस्ट करने में सहायक होता है। अगर आपकी इम्यूनिटी काफी कमजोर है, तो ऐसी स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह लेकर इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं।

Immunity
Immunity

बालों की मजबूती बढ़ाए

बालों की मजबूती को बढ़ाने में सुप्राडिन टैबलेट फायदेमंद साबित हो सकता है। यह टैबलेट रोमकूपों को मजबूती को बढ़ावा देता है। साथ ही सफेद और डैमेज होते बालों का इलाज करने में प्रभावी हो सकता है। इतना ही नहीं, सुप्राडिन टैबलेट में प्रोटीन और कैल्शियम भी होता है, जो नाखूनों की मजबूती को बढ़ाने में फायदेमंद है। 

दांत और हड्डियां को करे मजबूत

सुप्राडिन टैबलेट हड्डियों और दांतों की मजबूती को बढ़ाता है। दरअसल, इस टैबलेट में विटामिन-डी 3 मुख्य रूप से होता है, जिससे कैल्शियम के अवशोषण की क्षमता को बढ़ाती है। ऐसी स्थिति में इस टैबलेट के प्रयोग से आपकी हड्डियों को मजबूती मिल सकती है। 

Strong Bone
Strong Bone

मेट्रोजिल टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Supradyn Tablet Side Effects in Hindi

इस टैबलेट का प्रयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी सलाह के ओवरडोज या फिर गलत तरीके से इसके सेवन से कुछ साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे-

  • सुस्ती जैसा महसूस करना
  • दस्त की समस्या
  • उल्टी आना
  • चेहरे पर पिंपल्स की परेशानी
  • पेशाब काफी ज्यादा आना
  • सांस लेने में परेशानी
  • जी मिचलाना
  • आंखों की दृष्टि धुंधली होना, इत्यादि
Vomminting
Vomminting

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Supradyn Tablet in Hindi

Supradyn-Tablet
Supradyn-Tablet

इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। यह टैबलेट के रूप में उपलब्ध होता है, जिसे पानी के साथ मौखिक रूप से लिया जाता है। ध्यान रखें कि इस टैबलेट को खाली पेट लेने के बजाय भोजन के साथ या फिर भोजन करने के बाद करें। इससे शरीर में पोषक तत्वों के अवशोषण की क्षमता बढ़ती है। 

इसके साथ ही इस टैबलेट को नियमित रूप से एक निश्चित समय पर ही करना चाहिए। इसे डायरेक्ट निगलें, कुचलकर या फिर चबाकर इसका सेवन न करें। 

सुप्राडिन टैबलेट की कीमत – Supradyn Tablet Price in Hindi

सुप्राडिन दवा के बॉक्स की कीमत 549 रुपये है, जिसमें आपको करीब 150 टैबलेट मिलते हैं। हालांकि, कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में सटीक कीमत के लिए आप स्टोर पर विजिट करें।

सुप्राडिन टैबलेट की विकल्प – Supradyn Tablet Substitute in Hindi

सुप्राडिन टैबलेट के कुछ विकल्प निम्न हैं। हालांकि, इन टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

डोलो को ‘चॉकलेट’ की तरह खाना क्यों ठीक नहीं: DOLO Trending

DOLO Trending: हाल ही में अमेरिका के एक डॉक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन डॉ. पलानीअप्पन मणिक्कम का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने…

इपटोइन 100 टैबलेट(Eptoin 100 Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Eptoin 100 Tabletin Hindi: इपटोइन 100 टैबलेट का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l यह मस्तिष्क…

नेफ्रोसेव्ह टैबलेट (Nefrosave Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Nefrosave Tablet: नेफ्रोसेव्ह टैबलेट का उपयोग किडनी से जुड़ी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्देशित और निर्धारित खुराक…

रेलेंट टैबलेट (Relent Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Relent Tablet in Hindi :  रेलेंट टैबलेट का सेवन करने से एलर्जी के लक्षणों में सुधार किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका उपयोग,…

लूझ सिरप (Looz Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Looz Syrup: बहुत से लोगों की यह समस्या होती है कि उनका पेट सही से साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से उन्हें बेचैनी महसूस…

सुहाग्रा 100 टैबलेट (Suhagra 100 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Suhagra 100 Tablet in Hindi : सुहाग्रा पुरुषों की परेशानियों को दूर करने वाली दवा है, जिसका प्रयोग रेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में होता है।

सेलीन 500 एमजी टैबलेट (Celin 500 MG Tablet): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Celin 500 MG Tablet:विटामिन सी शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता हैI इससे हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद…

डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट(Daflon 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Daflon 500 Tablet: डेफलॉन 500 एमजी टैबलेट का उपयोग बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल गुर्दे के नसों में…

जेविट कैप्सूल (Zevit Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Zevit Capsule: आज की व्यस्त जीवनशैली में अपने खान-पान का कितना भी ध्यान क्यों ना रखा जाए, लेकिन फिर भी शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स…

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

 क्या काम करता है सुप्राडिन टैबलेट?

यह टैबलेट एक मल्टीविटामिन है, जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर कर सकता है।

सुप्राडिन टैबलेट कौन ले सकता है?

शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने पर डॉक्टर की सलाह पर इसे लिया जा सकता है।

सुप्राडिन टैबलेट के साइट-इफेक्ट क्या है?

इस टैबलेट को लेने के बाद कुछ लोगों को पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

क्या सुप्राडिन में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है?

जी हां, इस टैबलेट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। हालांकि, शरीर में ओमेगा-3 की कमी होने पर डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।

क्या सुप्राडिन टैबलेट में फोलिक एसिड होता है?

हां, सुप्राडिन टैबलेट में फोलिक एसिड होता है। इसलिए कुछ डॉक्टर्स इसे गर्भावस्था में लेने की सलाह दे सकते हैं। 

क्या सुप्राडिन मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है?

हां, इस टैबलेट में विटामिन बी2 होता है, जो मस्तिष्क का बेहतर विकास कर सकता है।

क्या सुप्राडिन की वजह से खुजली हो सकती है?

हां, कुछ लोगों को सुप्राडिन टैबलेट लेने के बाद खुजली की परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...