amitabh bachchan navy warship
amitabh bachchan navy warship

Overview:

82 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन हर दिन कुछ नया सीखने और करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय नेवी वॉरशिप का दौरा किया। साथ ही इसका अनुभव भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।

Amitabh Bachchan Navy Warship: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि वे करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत्र भी हैं। 82 साल की उम्र में अमिताभ हर दिन कुछ नया सीखने और करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय नेवी वॉरशिप का दौरा किया। साथ ही इसका अनुभव भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।

देश की सेना को किया सलाम

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अमिताभ ने बताया कि उन्हें भारतीय नौसेना के शक्तिशाली युद्धपोत पर एक दिन बिताने का मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की खुले दिल से प्रशंसा की। अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर अमिताभ ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। एक्स पर शेयर किए गए एक पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि हमारी सेना की ताकत, समर्पण और देश के प्रति अटूट योगदान को मैं सलाम करता हूं। महानायक ने लिखा कि मैं इस एक दिन में बहुत कुछ सीख कर लौटा हूं।

लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट

अपनी पोस्ट में अमिताभ ने सेना की जमकर तारीफ की। साथ ही अपने अनुभव के बारे में भी फैंस को बताया। उन्होंने लिखा कि देश के सैनिकों की हिम्मत और वीरता की कहानियां हम सुनते हैं…ये सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों की आहुतियां देते हैं। ये बख्तरबंद जहाजों की खोज करते हैं, जिससे आप और मैं चैन की नींद सो सके।

तारीफ में कम पड़े शब्द

अमिताभ बच्चन ने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों का समर्पण देखकर उनकी तारीफ के लिए शब्द तक कम पड़ जाते हैं। मेरा मन देश के सैनिकों का समर्पण और इच्छा शक्ति देखकर आश्चर्यचकित हो गया है। जब ये सैनिक आपकी शांति और सुरक्षा के लिए लड़ते हैं, तब हम अपने घरों में आराम से रहते हैं। अपनी वर्दी का फर्ज निभाने के लिए, हमें सुरक्षित रखने के लिए सैनिक जो प्रयास करते हैं, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हमारे सशस्त्र बलों के साहस और राष्ट्र के लिए दिए गए योगदान का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द कम हैं।

मैं एक भारतीय हूं

अपनी इस भावुक पोस्ट में अमिताभ ने लिखा कि वे भारतीय सशस्त्र बलों को देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। ये वो हैं, जो हमारे लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने बहुत कुछ सीखा है। ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं पहली बार सेना के उन पहलुओं से परिचित हुआ हूं, जिनके बारे में मैं अभी तक कुछ नहीं जानता था। मैंने बहुत कुछ सीखा, जाना और मुझे इस पर गर्व है। इस दौरान मैं ऐसा भी बहुत कुछ जाना, जिसे गोपनीय रखना चाहिए। मैं भारत का नागरिक हूं और मेरा दिल-मन प्रशंसा और गर्व से भरा हुआ है। भारत माता की जय।

सफर पर जाने से पहले की पोस्ट

भारतीय नौसेना युद्धपोत पर जाने से पहले भी अमिताभ बच्चन ने फैंस से इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने लिखा, जिंदगीभर के लिए एक यादगार अनुभव। भारतीय नौसेना के विध्वंसक जहाज पर पूरा दिन बिताया। हमारे सशस्त्र बलों के लिए गर्व और सम्मान।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...