Amitabh Bachchan Statue: कई दशकों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शहंशाह बनकर लोगों के दिलों में राज करने वाले अमिताभ बच्चन को भारत के अलावा विदेशों में भी लोग खूब पसंद करते हैं। इस बात का सबूत अमेरिका के एक घर के आंगन में बने अमिताभ बच्चन जी के स्टेचू को देखकर मिल जाता है। अमेरिकन इंडियन मूल के इस परिवार ने सदी के इस महानायक की प्रतिमा का अपने आंगन में उद्घाटन किया। रिंकू और गोपी शेठ ने बीते 27 अगस्त को अमिताभ बच्चन की एक मूर्ति अपने घर के बाहर लगाई।
ये प्रतिमा कांच के डिब्बे में बंद की गई है, जिसे देखने के लिए उनके फैन्स की खासी भीड़ उमड़ी। उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया। गौरतलब है कि साल 1990 में गोपी गुजरात से अमेरिका आकर बस गए। वे बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली के नाम से एक वेबसाईट भी चला रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूर्ति राजस्थान में बनी, जहां से इसे अमेरिका भेजा गया। फिलहाल इस पूरे प्रोजेक्ट का खर्च करीब 60 लाख रुपये आया था।
