Kangana Ranaut in traditional attire with a serious expression.
kangana ranaut

Summary: कंगना रनौत का सख्त संदेश: स्वच्छता सिर्फ दिखावे नहीं, ज़िम्मेदारी है

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक विदेशी पर्यटक झरने के पास फैला कचरा साफ करता दिख रहा है, जबकि आसपास मौजूद भारतीय लोग सिर्फ मस्ती में लगे हैं।

Kangana Ranaut Reaction on Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी (हिमाचल प्रदेश) से सांसद कंगना रनौत अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा। वीडियो में एक विदेशी पर्यटक झरने के किनारे फैला कचरा उठाता दिख रहा है, जबकि आसपास मौजूद भारतीय पर्यटक बस मौज-मस्ती में लगे हैं। कंगना ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा – “शर्मनाक”।

वीडियो में एक विदेशी नागरिक झरने के किनारे पड़े प्लास्टिक और कचरे को खुद उठाकर पास के कूड़ेदान में डालता नजर आता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ भारतीय पर्यटक रील बना रहे हैं, कुछ बस वहां मौज-मस्ती में डूबे हैं। इस दौरान न कोई उसकी मदद करता है, न कोई उसे रोकता है। बस सब तमाशबीन बने बैठे हैं।

वीडियो रिकॉर्ड कर रहे स्थानीय युवक ने भी यह बात साफ कही कि “एक विदेशी यहां की प्रकृति को हमसे ज्यादा सम्मान दे रहा है।” इस वीडियो को निखिल नामक व्यक्ति ने एक्स पर शेयर किया और लिखा, “यह शर्म की बात है कि पर्यटक यहां बेशर्मी से गंदगी फैला रहे हैं और एक विदेशी सफाई कर रहा है।”

Foreign tourist picking up trash near a stream.
Image Courtesy: Kangana Ranaut Instagram

कंगना रनौत ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा – “शर्मनाक”। उनका यह एक शब्द पूरे सिस्टम, समाज और पर्यटकों की मानसिकता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने अपने राज्य के लोगों को इस वीडियो के ज़रिए संदेश दिया है कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। एक तरफ जहां देशभर के नेता चुनाव के वक्त पर्यावरण और स्वच्छ भारत की बात करते हैं, वहीं कंगना ने अपने अभिनय से ज्यादा इस बार बतौर जनप्रतिनिधि अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है।

कंगना रनौत का ये वीडियो शेयर करना सिर्फ नाराज़गी जाहिर करना नहीं था, बल्कि अपने राज्य हिमाचल के लोगों को एक सख्त और साफ संदेश देना था कि सिर्फ सुंदरता देखने से कुछ नहीं होगा, उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। सांसद होने के नाते भी कंगना का ये कदम एक सकारात्मक अपील है कि अब वक़्त आ गया है जब पर्यावरण को लेकर हम सबको गंभीर होना चाहिए।

कंगना रनौत हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आई थीं। यह फिल्म काफी चर्चाओं में रही। अब वह जल्द ही अभिनेता आर. माधवन के साथ फिल्म ‘सर्कल’ में दिखाई देंगी। अभिनय के साथ-साथ अब कंगना राजनीति में भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं और अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी बेबाकी से आवाज़ उठा रही हैं।

इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, “भाई को दिल से सलाम है, और हम लोग शर्म से आंखें नहीं मिला पा रहे हैं।” दूसरे ने कहा, “इन विदेशियों को हमसे ज्यादा परवाह है, यही फर्क है।” तीसरे ने लिखा, “ऐसे लोगों का भारत में स्वागत है, जो सिर्फ तस्वीरें नहीं खिंचवाते, बल्कि मिसाल भी कायम करते हैं।”

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...