Summary: सोफा कवर से बनाई ड्रेस ने उड़ाए होश, लोग बोले – 'कहां से खरीदें ये?'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो जिसमें महिला ने पुराने सोफा कवर से डिजाइनर ड्रेस बनाई। लोगों ने कहा – ‘ये तो वर्साचे जैसा लग रहा है!’
Viral Sofa Cover Dress: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई कुछ नहीं जानता है। अक्सर इंटरनेट पर काफी अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते हैं, जो काफी वायरल भी होते हैं। अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने पुराने सोफे कवर से ऐसी ड्रेस बनाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत के लोगों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। स्पेशली जब बात हो फैशन और स्टाइल की तो लोग दिमाग लगाने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। अब मुंबई की रहने वाली रेचल को ही देख लीजिए। वो आए दिन कोई न कोई ऐसी ड्रेस तैयार करती हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। इस बार तो डीवा ने सोफे के कवर से ही ड्रेस बना डाली।
रद्दी सोफा कवर से बनी ट्रेंडी ड्रेस
दरअसल, आज के समय में जहां लोग महंगे ब्रांडेड कपड़ों के पीछे भागते हैं, वहीं एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ आ गई। रेचल डिक्रूज नाम की एक क्रिएटर ने अपने दो पुराने सोफा कवर को इतनी खूबसूरती से एक ड्रेस में बदल दिया कि लोगों को ये वर्साचे जैसी डिजाइनर ड्रेस लगने लगी। रेचल डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में वो दो पुराने सोफा कवर दिखाते हुए कहती हैं, “अगर आपको ये कवर याद हैं, तो शायद आपके घर में भी ऐसा ही सोफा था.” चूंकि उनके पास ऐसे दो कवर थे, उन्होंने सोचा कि क्यों न इसे जोड़कर एक सिंपल टॉप या ड्रेस बना ली जाए।
रेचल डिक्रूज ने दो सोफा कवर से ऐसे बनाई ड्रेस
रेचल ने वीडियो में बताया कि “अगर आपको ये कवर याद है, तो शायद आपके घर में भी ऐसा ही सोफा रहा होगा। मेरे पास दो थे, तो सोचा– क्यों न इससे ड्रेस बना लूं?”लेकिन, इस ड्रेस को बनाने में काफी ज्यादा समय लग लगा। रेचल ने आगे बताया कि आखिरकार जब ड्रेस बनी, तो सब देखते रह गए! यह एक बैकलेस और स्टाइलिश ड्रेस थी। महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा- तो बात यह है… मैं बहुत कुछ अपसाइकल करती हूं और जबकि मुझे व्यक्तिगत रूप से मैं जो कुछ भी बनाती हूं उससे प्यार है, मुझे पता है कि कभी-कभी मेरी शैली आप में से कुछ लोगों को थोड़ी अलग लग सकती है और यह बिल्कुल ठीक है, इसलिए मैं एक नई सीरीज शुरू कर रही हूं: आर्ट ऑफ फैशन। हर एपिसोड में, आपको यह तय करना होता है कि यह कला है या फैशन?
बैकलेस और स्टाइलिश ड्रेस की हो रही तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपने thateclecticone इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग रेचल की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- ये तो सीधा वर्साचे जैसा डिज़ाइन लग रहा है. एक और ने कहा- बचपन से देखा गया सबसे भद्दा कपड़ा अब सबसे खूबसूरत ड्रेस बन गया। catherinedayal नाम की यूजर ने लिखा- ये तो बहुत ही शानदार है, लेकिन एक और बात। क्या किसी को पता है कि मैं इस तरह के सोफा कवर कहां से खरीद सकती हूं? अपनी मां के लिए ढूंढ रही हूं। एक यूजर ने कहा, “बचपन में देखे सबसे बुरे कवर को इतनी शानदार ड्रेस में बदल देना कोई कला है!” एक्ट्रेस ने भी कमेंट किया – “Wow wow wow! इसे खरीदूं कैसे?”
