Overview: तकिए के नीचे छिपी थी मौत! हटाते ही निकला...
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तकिए के नीचे से कोई छोटा-मोटा सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा ही निकल आता है। ये किसी बुरे सपने जैसा हो सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इंटरनेट यूजर्स भी दहशत में हैं। आइए देखें, तकिए के नीचे से निकले किंग कोबरा का वायरल वीडियो...
King Cobra Under Pillow Viral Video(King Cobra News): पूरे दिन की थकान के बाद हर किसी को चैन की नींद चाहिए होती है। हर कोई इसके बाद अपना बिस्तर ही ढूंढता है। सोचिए की आपने सोने के लिए तकिए पर सिर रखा ही हो और अचानक उसके नीचे से कुछ ऐसा निकल आए, जिसे देखकर आपको दिन में ही तारे नजर आने लगे। अब आप सोच रहे होंगे कि भला तकिए के नीचे से ऐसा क्या ही निकल सकता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तकिए के नीचे से कोई छोटा-मोटा सांप नहीं बल्कि किंग कोबरा ही निकल आता है। ये किसी बुरे सपने जैसा हो सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इंटरनेट यूजर्स भी दहशत में हैं। आइए देखें, तकिए के नीचे से निकले किंग कोबरा का वायरल वीडियो…
तकिए के नीचे छुपी थी मौत
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सोफे पर पड़े तकिए को सावधानी से उठाने की कोशिश कर रहा है। तभी तकिए के कवर में कुछ हलचल होती है। कवर हिलने लगता है। तभी अचानक उसमें एक विशाल किंग कोबरा नजर आता है। जैसे ही कैमरा तकिए के अंदर जाता है, वैसे ही किंग कोबरा अपना फन फैलाए सामने खड़ा हो जाता है। यह वीडियो हैरान करने वाला है। इसे देखकर एक पल को किसी के भी दिल की धड़कने तेज हो सकती हैं। वीडियो में लड़का छड़ी की मदद से सांप को पकड़ने की कोशिश में लगा होता है।
पुराना वीडियो हुआ वायरल
कई मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, यह वीडियो काफी पुराना है। हालांकि, यह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांप को देखकर लोग दंग हो रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंटरनेट पर इन दिनों इस वीडियो को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कई यूजर्स ने लिखा कि जब से यह वीडियो देखा है, तकिए को चेक किए नहीं सोते। वहीं, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर सवाल भी उठाए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सांप भला इतनी देर तक तकिए के अंदर कैसे रह सकता है? सांपों के विशेषज्ञों का ऐसा दावा है कि किंग कोबरा जैसे बड़े सांप अंधेरे में, गद्दे में और गर्मी वाली जगहों पर छिप सकते हैं।
लोगों में छाया खौफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @reenagarg_hr06_ पर शेयर किया गया है। अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। सांप की फुफकार और खतरनाक आवाज सुनकर लोग दहशत में हैं।
अक्सर घरों में घुस जाते हैं सांप
भारत में कई ऐसे इलाके हैं, जहां घरों में सांप का घुसना एक आम घटना है। बारिश के मौसम में यह सबसे ज्यादा होता है। सांप सूखे और सुरक्षित स्थानों की तलाश में अक्सर बारिश के दिनों में घरों में घुस जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की जगह वन्यजीव विशेषज्ञों को बुलाना चाहिए।
