सांप के फन की तरह नज़र आता है ये अनूठा पौधा: Cobra Lily Plant
Cobra Lily Plant

सांप के फन की तरह नज़र आता है ये पौधा: Cobra Lily

कोबरा लिली एक कीट-भक्षी पौधा है, इसलिए यह अधिकांश कीड़ों के संक्रमण के प्रति प्रतिरोधी है।

Cobra Lily Plant: प्रकृति में ऐसी अनूठी चीजें देखने को मिल जाती है कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होता है। एक पौधा ऐसा है जो कि बिलकुल कोबरा की तरह दिखता है। सांप के फन की तरह दिखने वाले इस पौधे को कोबरा लिली के नाम से जानते हैं।  

कोबरा लिली अजीबोगरीब पौधे हैं जिनकी उपस्थिति और भोजन प्रणाली काफी दिलचस्प है। वे वास्तव में मांसाहारी पौधे हैं जो अपने बुनियादी पोषण के लिए कीड़ों और छोटे जानवरों पर निर्भर होते हैं।  यानी कि कोबरा लिली एक कीट-भक्षी पौधा है, इसलिए यह अधिकांश कीड़ों के संक्रमण के प्रति प्रतिरोधी है। इसमें सफेद धब्बों के साथ हल्के हरे पत्ते हैं जो कोबरा के सिर के समान हैं और प्रतिकूल मिट्टी और मौसम की स्थिति के अनुकूल होने के लिए बेहद उपयुक्त हैं । यह संयुक्त राज्य अमेरिका में ओरेगन और कैलिफ़ोर्निया जैसे राज्यों में पाए जाते हैं। ऐसे ही कोबरा की तरह दिखने वाले पौझे उत्तराखंड में व्हिपकोर्ड कोबरा लिली के रूप में मिलते हैं जिसमें उनकी 14 प्रजातियां मिलती हैं।

Also read : 1 मिनट में 47 एरियल हूप्स पूरे कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: New Guinness World Record

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...