1 मिनट में 47 एरियल हूप्स पूरे कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: New Guinness World Record
New Guinness World Record

1 मिनट में 47 एरियल हूप्स पूरे कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

यामेल रोड्रिग्ज ने निर्धारित समय में 47 एरियल हूप समरसॉल्ट पूरे कर महिला वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ा है।

New Guinness World Record: 10 साल के गहन प्रशिक्षण और मेहनत के बाद एक मैक्सिकन एक्रोबेट ने आखिर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा ही लिया। यामेल रोड्रिग्ज ने 1 मिनट में सबसे ज्यादा एरियल हूप्स समरसॉल्ट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यामेल रोड्रिग्ज ने लास वेगास परफॉर्मेंस के दौरान निर्धारित समय में 47 एरियल हूप समरसॉल्ट पूरे कर महिला वर्ग में रिकॉर्ड तोड़ा है।

रोड्रिग्ज जब 17 साल की थीं, तब एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी एक्रोबैटिक्स में रुचि हो गई और उन्होंने कनाडा के सर्कस स्कूल इकोले डे सर्क डे क्यूबेक को ज्वॉइन करने से पहले यूट्यूब ट्यूटोरियल से गुर सीखना शुरू कर दिया।

रोड्रिग्ज फिलहाल लास वेगास में एब्सिन्थे शो में एकमात्र लैटिन फीमेल सोलोइस्ट हैं।

Also read : 16 दिसंबर से शुरू होगा विशाल लालटेन उत्सव, ये है सबसे लंबा चलने वाला क्रिसमस सेलिब्रेशन: Giant Lantern Festival