योग मेडिटेशन ब्रीथ टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए चेन्नई के इलियाराम सेकर ने सबसे ज्यादा रुबिक के क्यूब्स को पानी के अंदर सॉल्व करने का नया रिकॉर्ड बनाया है. 25 वर्षीय इलियाराम सेकर ने एक ही सांस में छह रूबिक के क्यूब्स पानी में सॉल्व करके एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सेकर ने ट्रांसपैरंट वाटर कंटेनर में बैठकर छह क्यूब्स पानी के अंदर दो मिनट और 17 सेकंड के समय में ही सॉल्व कर दिया.
अचंभित: चेन्नई के शख्स ने पानी में रूबिक क्यूब्स को सॉल्व करने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
