ज्यादातर लोग कछुए के आकार की अंगूठी पहने हुए नज़र आते हैं। कोई पीतल की अंगूठी पहनता है, तो कोई सोने की। किसी में राषि के नग जड़ होते हैं, तो किसी में डायमंड। खासतौर से लोग इसे मन मुताबिक बनवाकर पहन रहे हैं। वास्तु के मुताबिक कछुआ रिंग पहनने से धन का मार्ग खुलता है।