Winter Home Decor
Winter Home Decor

Summary: बिना हीटर के घर को गर्म और आरामदायक बनाने के टिप्स

सर्दियों में घर ठंडा और बेजान महसूस होने लगता है, लेकिन सही सजावट और छोटे-छोटे बदलावों से इसे गर्म और कोज़ी बनाया जा सकता है। ठंडी हवा रोकने के लिए भारी या थर्मल पर्दे लगाना जरूरी है। फर्श पर वुलन या मोटे कार्पेट बिछाने से कमरे की गर्माहट बढ़ती है।

Winter Home Decor: जैसे ही सर्दी आती है, हमारे घरों का माहौल भी बदल जाता है। ठंडी हवाएँ और कम धूप घर को ठंडा और कभी-कभी थोड़ा बेजान सा बना देती हैं। ऐसे में हम हीटर या ब्लोअर तो चलाते हैं, लेकिन सिर्फ इन्हीं से घर वॉर्म और कोजी नहीं लगता। असली फर्क पड़ता है घर की सजावट और छोटे-छोटे बदलावों से। सर्दियों में घर को थोड़ा गर्म, आरामदायक बनाना मुश्किल नहीं है, बस सही जगह सही चीज़ों का इस्तेमाल करना है। ठंड से बचना है तो घर के फर्श पर आप कार्पेट जरूर बिछा लें। खासतौर से वुलन कार्पेट घर को गर्म वाली फीलिंग देते हैं। सर्दियों के लिए खास कलर और प्रिट वाले कार्पेट भी मिलते हैं।

An easy way to block out the cold air
Easy Way to Block Cold Air

सर्दियों में कमरे को ठंडा करने में सबसे बड़ा कारण होती है बाहर से आने वाली ठंडी हवा। खिड़कियों या दरवाज़ों में छोटे-छोटे गैप भी ठंड को अंदर आने देते हैं, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है। इसलिए इस मौसम में खिड़कियों पर मोटे और हैवी पर्दे लगाना बहुत फायदेमंद होता है। आजकल मार्केट में थर्मल पर्दे भी मिलते हैं, जो ठंडी हवा को अंदर आने से रोकते हैं और कमरे की गर्माहट बनाए रखते हैं। अगर आपके पास ऐसे पर्दे नहीं हैं, तो ऊनी शॉल या मोटा कंबल भी अस्थायी तौर पर पर्दे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Lay down woolen carpets in the winter
Lay Wool Carpets in Winter

आप घर की दीवारों से रंग के हिसाब से कार्पेट बिछा सकते हैं। वैसे ठंड के दिनों में डार्क कलर के कार्पेट, रग और मैट अच्छे लगते हैं। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए घर में कार्पेट जरूर बिछा लें। ठंड में मल्टी कलर के कार्पेट रग बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश लगते हैं। इसके अलावा ऊन से बने हुए कार्पेट भी विंटर में आपके घर को गर्म बनाने में मदद करेंगे। आप लिविंग रूम और बेडरूम के हिसाब से कार्पेट चुन सकते हैं। अगर आपके पुराने कार्पेट स्लिप करते हैं तो इस बार घर के लिए एंटी स्लिप बैक के साथ मिलने वाले कार्पेट खरीद कर लाएं। ठंड में बिछाने वाले कार्पेट दाग और फेड रेज़िस्टेंट वाले होने चाहिए, ताकि उन पर गंदगी जमा न हो।

Change your bed setup in the winter and stay warm
Winter Bedding Tips to Keep You Warm

सर्दियों में साधारण बेडशीट काफी ठंडी हो जाती है, जिससे बिस्तर पर लेटते ही ठंड ज्यादा महसूस होती है। इसलिए इस मौसम में नॉर्मल बेडशीट की जगह गर्म बेडशीट, ऊनी कवर, फ्लैनल फैब्रिक या मोटे कंबल का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। अगर आप चाहें तो बेडशीट के नीचे भी एक हल्की दरी या पतला कंबल बिछा सकते हैं। इससे गद्दा ठंडा नहीं होगा और सोते समय शरीर को अच्छी गर्माहट मिलेगी। जब बिस्तर गर्म रहता है, तो पूरे कमरे में भी कोजी और वॉर्म फीलिंग आने लगती है।

Create a cozy atmosphere with warm lighting.
Warm Lighting Ideas for a Comfortable Winter Home

घर की डेकोरेशन में लाइटिंग सबसे बड़ा रोल अदा करती है, विंटर में इसकी इंपोर्टेंस और भी ज्यादा बढ़ जाती है।विंटर में डेकोरेशन के लिए आप वॉर्म शेड्स वाली लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो फ्रेंगरेंस वाली कैंडल का यूज भी कर सकते है। इसके अलावा घर में खुशबूदार माहौल बनाने के लिए डिफ्यूजर की मदद से वैनिला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंस बेस्ट ऑप्शन हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...