A cluttered kitchen pantry with multiple shelves filled with boxed foods, canned vegetables, sauces, snacks, beverages, and condiments arranged closely together.
A busy kitchen pantry packed with everyday groceries, highlighting the need for smart organization to make items easier to find and access.

Summary:बिखरी पैनेट्री से छुटकारा: किचन को रखें साफ और सलीकेदार

किचन पैनेट्री सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली जगह होती है, इसलिए इसका ऑर्गेनाइज रहना बेहद जरूरी है। इन आसान और स्मार्ट टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ समय बचा सकती हैं, बल्कि किचन का काम भी बिना तनाव के कर पाएंगी।

Pantry Organization:किचन में पैंट्री एक ऐसी जगह होती है जो कि सबसे ज्यादा काम आती है। ऐसे में इस जगह को ऑर्गेनाइज रखना बहुत जरुरी है। अगर आप इसे स्मार्टली मैनैज नहीं करते हैं तो यह बहुत जल्दी बिखर भी जाती है। अगर आप कुछ स्मार्ट टिप्स को फॉलो करेंंगी तो आपके किचेन की पैंट्री भी बाकी घर के दूसरे हिस्सों की तरह ऑर्गेनाइज रहेगी। ऐसा होने से आपका समय भी बचेगा और आपको तनाव भी कम होगा। यहां हम आपको बहुत आसान टिप्स दे रहे हैं।

लाइट की करें व्यवस्था

आप पैंट्री सेक्शंस में लाइट की भरपूर व्यस्था करें। आपकी जैसी जरुरत और जगह हो यह लाइट्स लगवाएं। जब लाइट रहेंगी तो सामान और डिब्बे बहुत आसानी से नजर आएंगे। कुछ ढूंढने की वजह से सामान इधर उधर नहीं होगा। पैंट्री के लिए इस तरह की लाइट्स आप ऑनलाइन भी देख सकती हैं।

स्पेस राइजर्स

जब स्मार्ट किचन हैं तो उनमें रखने की चीजें भी स्मार्ट ही होनी चाहिएं। अमूमन होता यह है कि आगे रखा हुआ सामान तो हमें अच्छे से दिखता है लेकिन पीछे वाला डिब्बों में सामान देखना एक चुनौती बन जाता है। इसके लिए आजकल राइजर्स आ रहे हैं। यह प्लास्टिक की शेल्फ सी बनी होती हैं। इसमें आप पीछे का सामान भी आसानी से नजर आता है। शेल्फ राइजर्स से स्टोरेज भी बढ़ता है।

अपनी लिमिट तय करें

An open kitchen pantry cabinet with neatly arranged shelves holding packaged snacks, cereals, jars, bread, containers, and dry food items.
A well-stocked kitchen pantry with organized shelves, making everyday cooking and snacking easy and accessible.

बास्केट और दूसरी चीजों में आप सामान को रखती होंगी। लेकिन सामान को स्टॉक करने से पहले आप अपनी स्टोरेज की लिमिट को भी देखें। जितना सामान आप स्टोर कर सकते हैं, सामान उतना ही रखें। सामान को हमेशा डिब्बों में रखें। कभी भी पैकेट्स को यों ही पैंट्री में ना रखें। इससे एक बिखराव सा नजर आता है।

स्नैक्स को अप्रोच में रखें

अगर आपके बच्चे थोड़े बड़े हैं तो बच्चों के स्नैक्स की पैंट्री में एक अलग जगह रखें। इन्हें ऐसी जगह रखें जिसे बच्चे आसानी से उन्हें ले पाएं। जब वो अलग रखे रहेंगे तो बिना किसी रुकावट के बच्चे उन्हें लेंगे और दूसरी चीजें भी नहीं बिखरेंगी।

एक कागज लगाइए

कई बार कुछ सामान जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में पैंट्री की वॉल में एक कागज चिपका दीजिए। जो भी सामान खत्म हो गया हो उसे लिखिए। आपको याद भी रहेगा कि आपको उसे रिस्टॉक करना है। कोशिश करिए कि आपका सामान पारदर्शी डिब्बे में रहे। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आप उसकी मार्किंग करें। इससे हर शीशी को जरुरत के वक्त उठा उठा कर देखने की जरुरत नहीं होगी।

दुकान की तर्ज पर सैटिंग

A smiling woman washing fresh lettuce in a colander while preparing vegetables on a kitchen counter.
Preparing a healthy meal with fresh vegetables in a bright, cozy kitchen.

चाहे हम ग्रोसरी शॉप से शॉपिंग करें या फिर अपने घर के पास की किराने की दुकान से। अक्सर दुकान पर जो एक जैसी चीजें होती हैं वो एक साथ रखी होती है। आप पैंट्री में भी ऐसा ही करें। जैसे कि नाश्ते की चीजें ओटमील, पोहा, सूजी को एक दूसरे के पास रखें। खाने में काम आने वाली चीजों को अलग रखें।

इससे ना केवल आपकी पैंट्री व्यवस्थित रहेगी बल्कि आपको काम करने में भी आसानी होगी। चीजें आपको आसानी से हाथ के नीचे ही मिल जाएंगी।