Summary: फैसल खान के गंभीर आरोप आमिर खान ने खोला मुंह
आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर हाल ही में प्रतिक्रिया दी है। फिल्म मेला की असफलता के बाद दोनों भाइयों के रिश्ते में आई दरार समय के साथ गहराती चली गई।
Aamir Khan on Faisal Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने भाई फैसल खान के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर अब खुलकर रिएक्शन दिया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर ने उस मतभेद का जिक्र किया, जो उनके और फैसल के बीच उस समय हुआ था, जब दोनों ने फिल्म “मेला” में साथ काम किया था। साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना भी थीं।
क्या कहा आमिर खान ने?
परफेक्शन और स्पष्ट सोच के लिए पहचाने जाने वाले आमिर खान ने जब अपने भाई द्वारा लगाए गए आरोपों पर रिएक्शन दिया, तो उनका जवाब छोटा लेकिन इमोशनल था। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा, “क्या करें?” और यह कहा कि जब इंसान पूरी दुनिया से लड़ सकता है, तो अपने ही परिवार से कैसे लड़े। आमिर का यह बयान अपने आपमें कई सवाल छोड़ जाता है।
आमिर के खिलाफ फैसल के आरोप
फैसल खान ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। ‘प्यार का मौसम’ और ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी फिल्मों में नजर आने के बाद वह और आमिर एक साथ फिल्म “मेला” में नजर आए थे। यह फिल्म आज से 26 साल पहले 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से सबको बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह असफल रही। इसके बाद से ही दोनों भाइयों के रिश्ते में दरार आ गई। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फैसल का करियर ठहर सा गया, जबकि आमिर लगातार ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहे।
क्या कहा फैसल ने?
साल 2021 में फैसल खान ने रोनक कोटेचा के यूट्यूब इंटरव्यू में दावा किया था कि ‘मेला’ के बाद आमिर ने उनसे कहा कि वह अच्छे एक्टर नहीं हैं और उन्हें अपने जीवन में कुछ और करना चाहिए। फैसल के मुताबिक, यह बात उन्हें गहरा दुख दे गई। उनका मानना था कि उनके करियर के ठहराव के पीछे उनकी फैमिली और खासकर आमिर की भूमिका रही है।
फैसल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
अगस्त 2025 में फैसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली ने उन्हें एक साल तक आमिर के घर में बंद रखा और दवाइयां दीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन पर फैमिली की ओर से अपनी मां की पहली कजिन से शादी करने का दबाव भी बनाया गया।
फैसल ने साफ कहा कि वह अपने काम पर ध्यान देना चाहते थे और शादी के लिए तैयार नहीं थे। शादी करने में उनकी कोई रुचि नहीं थी। इसी बात को लेकर उनके परिवार में बार-बार बहस होने लगी थी। इन हालातों को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने परिवार से दूरी बना ली। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी वे मिलते, उनके बीच इसी बात को लेकर झगड़े होते थे। उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा था कि उनके इस फैसले से उनका परिवार और खासतौर पर उनकी मां उनसे नाराज हो गई थीं, क्योंकि उन्होंने उस शादी से साफ इनकार कर दिया था।
