Overview: यश ने बर्थडे पर टॉक्सिक की वजह से कैसिंग किया फैन मीट
'रॉकिंग स्टार' यश यानी हमारे चहेते 'रॉकी भाई' आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।इस साल वह अपने फैंस से पर्सनली नहीं मिल पाएंगे।
Yash Cancels Fan Meet on His 40th Birthday: कन्नड़ सिनेमा के ‘रॉकिंग स्टार’ यश यानी हमारे चहेते ‘रॉकी भाई’ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र के पड़ाव पर पहुंचकर जहां फैंस के बीच जश्न का माहौल है, वहीं एक छोटी सी मायूसी भी है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस को उम्मीद थी कि यश एक ‘फैन मीट’ रखेंगे और उन्हें अपने सुपरस्टार से रूबरू होने का मौका मिलेगा, लेकिन खुद यश ने एक इमोशनल नोट के जरिए बताया है कि इस साल वह अपने फैंस से पर्सनली नहीं मिल पाएंगे।
यश ने फैंस के लिए शेयर किया मैसेज

यश ने 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि वह जानते हैं कि फैंस पिछले कई सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। यश ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैं भी आप सभी से मिलने के लिए उतना ही बेचैन हूं, लेकिन फिलहाल मैं अपनी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को पूरा करने में दिन-रात जुटा हुआ हूं। मेरा लक्ष्य है कि 19 मार्च 2026 को यह फिल्म हर हाल में आपके सामने सिनेमाघरों में हो और इसी व्यस्तता के कारण इस बार मैं आपसे पर्सनली नहीं मिल पाऊंगा।”
फैंस के लिए यश करेंगे ग्रैंड इवेंट
Unveiling tomorrow at 10:10 AM#TOXIC #TOXIConMarch19th#TOXICTheMovie pic.twitter.com/oAYZf5YYHc
— KVN Productions (@KvnProductions) January 7, 2026
यश ने वादा किया है कि भले ही इस जन्मदिन पर दूरी बनी रहे, लेकिन वह जल्द ही एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन करेंगे जहां वह अपने सभी चाहने वालों के साथ जश्न मनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह फैंस द्वारा भेजी गई हर शुभकामना को व्यक्तिगत रूप से पढ़ेंगे और उनके प्यार को संजोकर रखेंगे।
जन्मदिन पर टॉक्सिक का धमाका
भले ही यश खुद सामने न आ रहे हों, लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए तोहफे का पूरा इंतजाम कर रखा है। यश के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट जारी करने का फैसला किया है। 8 जनवरी की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर फिल्म से जुड़ा एक खास ‘एसेट’ रिलीज किया जा रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अभी से हलचल तेज है।
टॉक्सिक की कास्ट
गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म केवल यश की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी स्टार कास्ट की वजह से भी चर्चा में है। ‘टॉक्सिक’ में नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसे बड़े नाम नजर आने वाले हैं, जो इसे 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनाते हैं।
केजीएफ के बाद अब ‘टॉक्सिक’ का इंतजार
केजीएफ के ब्लॉकबस्टर सफर के बाद यश के कंधों पर उम्मीदों का भारी बोझ है। यही वजह है कि वह ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। 19 मार्च 2026 की तारीख उन्होंने कैलेंडर में लॉक कर दी है, और तब तक वह अपनी पूरी ऊर्जा इसी प्रोजेक्ट को देने वाले हैं। यश का यह अंदाज बताता है कि एक कलाकार के लिए उसके फैंस का प्यार जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनके लिए बेहतरीन काम पर्दे पर पेश करना।
