Summary: यश की फिल्म टॉक्सिक से रुक्मिणी वसंत का दमदार फर्स्ट लुक आउट, निभाएंगी मेलिसा का रोल
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म की स्टार रुक्मिणी वसंत का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह मेलिसा के किरदार में बेहद ही स्टाइलिश और दमदार नजर आ रही हैं।
Rukmini Vasanth Toxic Look: ‘केजीएफ’ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ इस साल की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, और खबर है कि इसका टीजर जल्द ही रिलीज़ होगा। इस बीच मेकर्स लगातार फिल्म की अभिनेत्रियों के पोस्टर्स शेयर कर रहे हैं, और आज मंगलवार को रिलीज हुआ पांचवां पोस्टर रुक्मिणी वसंत का है, जिसमें उनका टॉक्सिक लुक बेहद ही पावरफुल और स्टाइलिश नजर आ रहा है। पोस्टर देखकर साफ लगता है कि उनका किरदार फिल्म में एक दमदार और ध्यान खींचने वाला अवतार होगा। तो चलिए देखते हैं कि रुक्मिणी वसंत का पोस्टर कैसा है और फिल्म की बाकी अभिनेत्रियों के लुक कैसे हैं।
बोल्ड लुक में दिखीं रुक्मिणी वसंत
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में रुक्मिणी वसंत मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी। यश ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “मेलिसा के किरदार में रुक्मिणी वसंत का ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में स्वागत है।” इस लुक में रुक्मिणी इंटेंस और स्टाइलिश दिख रही हैं, लॉन्ग गाउन और पर्स के साथ वह किसी पब या क्लब की हलचल में अपने कॉन्फिडेंस से सबका ध्यान खींच रही हैं। इस पोस्टर को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और यश के इस ‘क्लब’ में उनका स्वागत कर रहे हैं।
‘टॉक्सिक’ में नयनतारा का लुक
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नयनतारा गंगा के किरदार में नजर आएंगी। उनके पोस्टर में वह थाई स्लिट गाउन में दिखाई दे रही हैं, एक हाथ में राइफल लिए और दोनों ओर उनके बॉडीगार्ड्स खड़े हैं। यह लुक देखकर साफ लगता है कि उनका किरदार फिल्म में काफी बोल्ड और पावरफुल होने वाला है।
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में तारा सुतारिया का रोल
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में तारा सुतारिया रेबेका के रोल में दिखेंगी। उनका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पहले ही धमाल मचा चुका है, जिसमें वह ऑफ शोल्डर गाउन पहनें हुए गन के साथ निशाना साधते हुए इंटेंस और पावरफुल नजर आ रही हैं।
एलिजाबेथ के अवतार में हुमा कुरैशी
फिल्म में हुमा कुरैशी ‘एलिज़ाबेथ’ के किरदार में दिख रही हैं, जो काफी सरप्राइजिंग होने वाला है। उनके पोस्टर में वह एक गाड़ी के सामने पोज़ देती नजर आ रही हैं, और उनका इंटेंस लुक फैंस में काफी क्यूरियोसिटी क्रिएट कर रहा है।
‘नाडिया’ के रोल में कियारा आडवाणी
फिल्म में कियारा आडवाणी नाडिया के किरदार में होंगी। उनके पोस्टर में वह इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं, उन्होंने ब्लैक गाउन पहना है और उनका लुक काफी मिस्टीरियस लग रहा है। इसे देखकर फैंस अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि उनका रोल आखिर कैसा है।
‘टॉक्सिक’ का टीजर कब होगा रिलीज़?
यश के फैंस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें हैं कि यह टीजर यश के 40वें जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिलीज हो सकता है, हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
टॉक्सिक की रिलीज़ डेट
गीतू मोहनदास के निर्देशिन में बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इसे कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया जा रहा है, और बाद में इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
