Summary: तारा सुतारिया का नया लुक वायरल, यश की ‘टॉक्सिक’ 2026 की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में वे पंजाबी सिंगर एपी डिलोन के कॉन्सर्ट में डांस करती नजर आईं, जहां उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया भी मौजूद थे। इसी बीच उनकी आने वाली पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ, जिसमें तारा कातिलाना और दमदार लुक में दिखाई दे रही हैं।
Tara Sutaria Toxic Look: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में वे पंजाबी सिंगर एपी डिलोन के कॉन्सर्ट में स्टेज पर उनके साथ डांस करती नजर आई थीं। इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड वीर पहारिया भी मौजूद थे और पूरी तरह से अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करते दिखाई दिए। इसी बीच तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का नया पोस्टर भी रिलीज़ हो गया है। इस पोस्टर में तारा एक दमदार और किलर लुक में नजर आ रही हैं। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स अब धीरे-धीरे फिल्म की कास्ट के लुक्स शेयर कर रहे हैं। तारा सुतारिया का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
तारा सुतारिया का कातिलाना लुक
दरसअल, यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से अब तक कई बड़े स्टार्स के अवतार सामने आ चुके हैं। फिल्म के पोस्टर धीरे-धीरे रिलीज़ किए जा रहे हैं और हर बार फैंस को नया सरप्राइज मिल रहा है। सबसे पहले नयनतारा का लुक सामने आया था, जो सभी को काफी पसंद आया। अब फिल्म से तारा सुतारिया का नया लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वह बिल्कुल कातिलाना और दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म में तारा सुतारिया विंटेज वाइब दे रही है और उनकी ड्रेस एक सॉन्ग पर्सनैलिटी को शो कर रही है, लेकिन उनके हाथ में मौजूद गन और उनका स्टाइल कैरेक्टर को लेकर सस्पेंस और भी ज्यादा सस्पेंस क्रिएट कर रहा है। वहीं तारा सुतारिया के पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘पेश हैं तारा सुतारिया REBECCA के रूप में, बड़ों के लिए एक जहरीली परियों की कहानी में.’
यूनिक स्टार्स ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता
तारा सुतारिया उनके इस लुक ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है और लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ‘टॉक्सिक’ में हर स्टार का किरदार बेहद यूनिक और यादगार होने वाला है, जिससे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। यश की इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ बताया जा रहा है।
टॉक्सिक’ के किरदारों की पहली झलक

तारा सुतारिया से पहले एक्ट्रेस नयनतारा, कियारा और हुमा कुरैशी के लुक रिवील हो चुके हैं, जिसमें न्यू मोमी कियारा ‘नाडिया’, साउथ ब्यूटी नयनतारा ‘गंगा’ और ओटीटी स्टार हुमा कुरैशी ‘एलिजाबेथ’ के किरदार में नजर आएंगी। तो वहीं तारा सुतारिया रेबिका के कैरेक्टर में दिखाई देंगी। ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप’ यश के लिए उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। फिल्म को अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में शूट किया गया है। इसके साथ ही हिंदी,तेलुगु,तमिल और मलयालम में डब किया जाएगा फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।
डेब्यू से पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ तक
तारा सुतारिया ने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का जी सिने अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने एक्शन फिल्में ‘मरजावां’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ कीं, साथ ही 2023 में आई सर्वाइवल थ्रिलर ‘अपूर्वा’ में भी काम किया, जिसकी समीक्षकों ने सराहना करते हुए कहा कि इसमें उनकी एक्टिंग कमाल की है। ‘टॉक्सिक’ उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है।
कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ शूट
केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ यश और वेंकट के. नारायण की प्रस्तुति में तैयार हुई है। फिल्म को गीतु मोहनदास ने निर्देशित किया है और इसे ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों वाले लंबे हफ्ते का फायदा उठाते हुए 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। ‘टॉक्सिक’ कन्नड़ सिनेमा की बड़ी और खास फिल्मों में से एक मानी जा रही है, खासकर ‘के.जी.एफ.’ की सफलता के बाद।
