Viral Poori Recipe
Viral Poori Recipe

Summary: लकड़ी और टिफिन से पूरी बनाने का अनोखा देसी जुगाड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने देसी जुगाड़ से पूरी बनाने का बेहद आसान और स्मार्ट तरीका दिखाया है। उसने लकड़ी के फट्टे के नीचे स्टील का टिफिन बांधकर आटे की लोई को दबाया, जिससे कुछ ही सेकंड में छोटी, गोल और परफेक्ट पूरी तैयार हो जाती है।

Viral Poori Recipe: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कई बार तो वीडियो इतने अजीब होते हैं कि उन पर भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जो खासकर खाने-पीने के शौकीनों को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो में एक लकड़े ने पूरी बनाने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाल दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं।

दरअसल, पूरी खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है, उसे बनाना उतना ही मेहनत वाला काम होता है। आटा गूंथना, एक-एक पूरी बेलना और फिर तेल में तलना सच में काफी थका देता है। खासकर जब घर में ज्यादा लोगों के लिए पूरी बनानी हो, तो हाथ और पीठ दोनों जवाब देने लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़के ने पूरी बनाने का बेहद आसान और स्मार्ट तरीका दिखाया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने लकड़ी के एक लंबे फट्टे के नीचे स्टील का टिफिन मजबूती से बांध दिया। इसके बाद वो आटे के छोटे आकार के गोले को टिफिन के नीचे रखकर लकड़ी के हैंडल से जोर से दबाता है। इस जुगाड़ से आटे का गोला चंद सेकंड में पूरी का आकार ले लेता है। इससे पूरी छोटी-छोटी और एकदम गोल बनकर तैयार होती है। शायद यही वजह है कि वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

People are loving the man ingenious hack
People are loving the man ingenious hack

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम के @maximum_manthan नाम के पेज पर शेयर किया गया है। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं। इस आसान तकनीक को देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और खुश भी। कई लोग कमेंट में कह रहे हैं कि अगर पहले ये तरीका पता होता, तो पूरी बनाना कभी मुश्किल लगता ही नहीं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई के पास टैलेंट की कमी नहीं है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टेक्नोलॉजी टेक्नोलोजिया।’ एक और ने लिखा, ‘मशीन बहुत ही सुंदर बनाई है बेटा, वैरी नाईस। तू कामयाबी हासिल जरूर करेगा बेटा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ITI से हो क्या भाई।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सही जुगाड़।’

यह वीडियो दिखाता है कि थोड़ा सोचने समझने भर से काम आसान हो जाते हैं। इसमें इंफ्लूएंसर ने टिफिन को एक लकड़ी पर बांधा है और उससे दबाकर पूरी बनाई जा रही हैं।इस वीडियो में पूरी बनाने के जुगाड़ को आसानी से समझा जा सकता है। इसे देखिए और आप भी आजमाइए इस खास जुगाड़ को।इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद से इस पर खूब तारीफ मिल रही है। रोजाना ही कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...