Sudha Chandran Overpowered By Intense Emotions During Bhajan Night
Sudha Chandran Overpowered By Intense Emotions During Bhajan Night

Summary: सुधा चंद्रन के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भजन संध्या के दौरान बेहद भावुक और असामान्य व्यवहार करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान भी किया है और सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि टीवी एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन का है। इस वायरल वीडियो में सुधा चंद्रन अपने घर पर हो रहे माता की चौकी में शामिल हैं, जिसमें उनका व्यवहार कई लोगों को असामान्य लगा और देखते ही देखते यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया।

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुधा चंद्रन अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पा रही हैं। वह कुछ अलग तरह से डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं और कुछ लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। अचानक वह बेहद इमोशनल होकर रोने लगती हैं, तो कभी कभी ऐसा भी लगता है कि वह आसपास मौजूद लोगों को काटने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सफेद और लाल रंग की कॉटन साड़ी पहनी हुई है और माथे पर “जय माता दी” लिखा हुआ हेडबैंड बांधा हुआ है।

इस वीडियो के सामने आने से पहले सुधा चंद्रन के कुछ अन्य क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे, जिनमें वह भजन गाते और नाचते हुए नजर आ रही थीं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस भजन संध्या के लिए तैयार होने वाला वीडियो भी पोस्ट किया है। कई लोगों का मानना है कि उस समय वह गहरी भक्ति या किसी आध्यात्मिक अवस्था में थीं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘माता का भाव आना’ या ‘ट्रांस जैसी स्थिति’ भी कहा जबकि कुछ लोगों को यह सब समझ ही नहीं आया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों के अलग अलग रिएक्शन्स हैं। एक यूजर ने लिखा कि किसी की आस्था का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि हर इंसान का अपना धर्म और विश्वास होता है। वहीं एक अन्य यूजर का कहना था कि सच्चे भक्तों में माता रानी स्वयं प्रवेश करती हैं और सुधा चंद्रन के साथ भी ऐसा ही हुआ है। इसके उलट, कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि क्या इस तरह के निजी और भावनात्मक पलों को पब्लिक फॉर्म पर पोस्ट करना सही है?

कुछ यूजर्स ने साफ कहा कि यह एक बेहद निजी पल था, जिसे सोशल मीडिया पर नहीं पोस्ट करना चाहिए था। खासतौर पर जब बात किसी सेलेब की हो, तो लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि कैमरे के सामने दिखने वाला व्यक्ति भी इंसान है, जिसके अपने इमोशन्स होते हैं। सुधा चंद्रन का यह वीडियो भी शायद ऐसा ही एक पल था, जिसे लेकर अब खूब चर्चा हो रही है।

सुधा चंद्रन सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक आइकनिक भरतनाट्यम डांसर भी हैं। उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में ‘कहीं किसी रोज’ के किरदार रमौला सिकंद से खास पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘नागिन’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, और ‘माता की चौकी: कलयुग में भक्ति की शक्ति’ जैसे कई पॉपुलर धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं। सुधा ने बॉलीवुड और कई रीजनल फिल्मों में भी काम किया है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...