Doree Serial Cast: कलर्स पर एक बार फिर एक नया शो शुरू होने जा रहा है। जिसके जरिए मेकर्स एक बार फिर समाज में बेटी होने पर दकियानूसी सोच वाले लोगों द्वारा की जाने वाली बातों को गलत साबित करते नजर आएंगे। इस सीरियल में छोटी सोच से एक छोटी लड़की के टकराने की कहानी दिखाई जाएगी।
नजर आएंगे ये कलाकार
इस सीरियल में सुधा चंद्रन को देखा जाने वाला है और हर बार की तरह वह अपने धांसू विलेन अवतार में दिखाई दे रही हैं। उनके साथ अमर उपाध्याय एक बेटी के बाप के रूप में नजर आएंगे और नन्ही बच्ची का किरदार माही भानुशाली निभाएंगी। तीनों ही कलाकार बेहतरीन तरीके से अपनी भूमिका पर्दे पर पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसी है कहानी
इस कहानी का जो प्रोमो सामने आया है उसमें दिखाया गया है कि सुधा चंद्रन जो किसी बड़े घराने की नजर आ रही है अपनी गाड़ी से उतरती हैं। उन्हें देखते ही लोग पेट के बाल जमीन पर लेट जाते हैं और वह उनके ऊपर से पैर रखते हुए निकल जाती हैं। इसके बाद वह एक घर में पहुंचती है जहां अमर उपाध्याय जो एक बेटी के बाप का किरदार निभा रहे हैं अपने कपड़ों की दुकान के कपड़े जमा रहे होते हैं और अचानक गिर पड़ते हैं।
उनकी बेटी यानी माही भानुशाली उन्हें उठाने के लिए पहुंचती है तभी सुधा चंद्रन रहती हैं कि क्या गंगा प्रसाद गंगा मैया ने तुम्हें दी भी तो बेटी। सहारा बन भी जाए तो क्या हुआ विरासत आगे नहीं बढ़ा सकती। इस पर माही भानुशाली आगे बढ़ती है बिखरे हुए कपड़े समेटकर जमाती हैं और दुकान पर बैठकर कहती है। विरासत लड़के या लड़की से नहीं हुनर से बढ़ती है। छोटी सी बच्ची के मुंह से इतनी बड़ी बात सुनकर सुधा चंद्रन हैरान रह जाती हैं। इस तरह से यह कहानी छोटी उम्र और छोटी सोच के बीच की है जो कई सारे ट्विस्ट और टर्न लेकर आएगा। ये शो 6 नवंबर से रात 9 बजे कलर्स पर शुरू होने वाला है।।
कलाकारों का वर्क फ्रंट
सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन टेलीविजन और फिल्म जगत के कैसे अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और डांस से दर्शकों के दिल में गहरी जगह बनाई है। उन्हें पर्दे पर अक्सर नेगेटिव किरदार निभाते हुए देखा गया है लेकिन अपनी असल जिंदगी में वह बिल्कुल उलट है और काफी मिलनसार और इमोशनल स्वभाव की हैं। वह एक बेहतरीन डांसर हैं और एक हादसे में अपना पैर खो देने के बावजूद भी नकली पैर से स्टेज पर परफॉर्मेंस कर कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें कुछ डांसिंग शो में जज के तौर पर भी देखा गया है। वो सोनी पर आने वाले क्राइम शो को होस्ट करती भी नजर आई हैं।
अमर उपाध्याय
अमर उपाध्याय टेलीविजन के एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने सीरियल सास भी कभी बहू थी से रातों-रात सफलता हासिल की थी और दर्शकों के दिल में उतर गए थे। सीरियल ने उन्हें दौलत शोहरत दोनों दी लेकिन इसके बाद जब उन्हें एलओसी कारगिल में काम मिला तो उन्होंने शो छोड़ दिया। शो छोड़ना उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और फिल्म बुरी तरह पिट गई। उन्होंने अपनी एक बेहतरीन सफलता को जोश में लिए गए एक फैसले से असफलता में बदल दिया। टीवी पर उन्होंने कलश, कसौटी जिंदगी की, देख भाई देख जैसे शो किए हैं। उन्हें कागज, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों में भी देखा गया। आखिरी बार वो स्कूप में नजर आए थे।
