Every year, social media surprises us with clever food hacks that make kitchen work easier and cooking a lot more fun. The year 2025 was no different
Every year, social media surprises us with clever food hacks that make kitchen work easier and cooking a lot more fun. The year 2025 was no different

Summary: किचन के काम को आसान बनाने वाले 2025 के सबसे चर्चित फूड हैक्स

हर साल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो ही जाता है, जो हमारे किचन के काम को थोड़ा आसान बना देता है। 2025 भी इससे अलग नहीं रहा। इस साल ऐसे अनोखे और चालाक फूड हैक्स सामने आए, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हुए और खूब आज़माया भी।

Viral Food Hacks in 2025: 2025 में सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे फूड हैक्स वायरल हुए, जिन्होंने हमारे किचन के काम को पहले से कहीं आसान और मजेदार बना दिया। इंटरनेट पर ये जुगाड़ इतने मशहूर हुए कि हर घर में इन्हें आज़माने की बातें होने लगीं। आइए जानें, कौन-कौन से स्मार्ट फूड हैक्स ने इस साल सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी और लोगों के किचन के कामों को सुपर ईजी बना दिया।

जो लोग सेहत का खास ध्यान रखते हैं, उनके लिए यह ट्रिक काफी उपयोगी मानी गई। एक वीडियो में बताया गया कि अगर गरम तेल में पुरी तलने से पहले थोड़ा नमक और दो टूथपिक डाल दिए जाएं, तो पुरी ज्यादा क्रिस्पी बनती है और कम तेल सोखती है। वीडियो में पुरी सच में हल्की और कम तैलीय दिख रही थीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लेडी ताज़े पराठों को फॉयल में लपेटकर थर्मस में रख देती थीं। ठंड में भी पराठे गर्म और मुलायम रहते थे। ठंडे देशों में रहने वाले खासकर एनआरआईज ने इस हैक को खूब पसंद किया, क्योंकि ठंड में पराठे जल्दी सख्त हो जाते हैं।

In this hack, it was suggested to add a little lemon juice or a slice of lemon to the water while boiling eggs. Doing this helps loosen the eggshells, making them much easier to peel once the eggs cool down.
Egg peeling hacks

इस हैक में अंडे उबालते समय पानी में थोड़ा नींबू का रस या नींबू का टुकड़ा डालने की सलाह दी गई। ऐसा करने से अंडे की छिलके ढीले हो जाते हैं और बाद में बहुत आसानी से उतर जाते हैं।

एक्ट्रेस नौहीद ने बताया कि अनानास के ऊपर वाली पत्ती को हल्के से खींचकर उसकी मिठास का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। अगर पत्ती आसानी से निकल जाए तो फल मीठा होता है। लोगों ने इसे खरीदारी के समय काफी उपयोगी बताया, बस कुछ ने मज़ाक किया कि अब दुकानदार जानबूझकर पत्तियाँ ढीली कर देंगे।

एक वीडियो में एक महिला ने कई लोइयों को प्लास्टिक की परतों के बीच रखकर एक साथ बेलने का तरीका दिखाया। कुछ लोगों को ये समय बचाने वाला लगा, जबकि कईयों ने इसे अनह्यजिनिक बताया है।

जो लोग घर में अकेले रहते हैं, उनके लिए बचा हुआ दूध सही तरीके से इस्तेमाल करना आसान नहीं होता। इसके लिए एक वीडियो में तरीका बताया गया। दूध को उबालें, उसमें नींबू डालें और पनीर छान लें। चाहें तो इसमें मसाले और जलेपेनो मिलाकर स्वाद बढ़ाया जा सकता है। यह पनीर फ्रीज़ भी किया जा सकता है और बाद में पराठा या भुर्जी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

साल 2025 में एक वायरल वीडियो में बताया गया कि जो लोग वाइन पीते हैं, उन्हें अपने बचे हुए वाइन को वापस बोतल में बंद करने की बजाय मेसन जार में रखना चाहिए। मेसन जार एयरटाइट होता है, जिससे वाइन जल्दी खराब नहीं होती और लंबे समय तक ताज़ा बनी रहती है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...