School Teacher News
School Teacher News

Overview: टीचर ने निकाला आंसर शीट चेक करने का ऐसा शॉर्टकट

अपने कीमती वक्त को बचाने के लिए एक टीचर ने ऐसी ट्रिक अपनाई की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल टीचर ओएमआर आंसर शीट को चेक करने का ऐसा अनोखा तरीका दिखाते हैं, जिससे टाइम तो बचता है और चेकिंग भी काफी आसान हो जाती है। ‌

School Teacher News: इंटरनेट पर आए दिन लोग अपना अनोखा टैलेंट दिखाकर लाखों व्यूज और लाइक्स हासिल कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब टीचर्स भी पीछे नहीं रह गए हैं। एक टीचर ने इंटरनेट पर अपना एक ऐसा कमाल दिखाया है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। इन दिनों देशभर में परीक्षा का माहौल बना हुआ है और टीचर्स के पास कॉपियां चेक करने का भारी प्रेशर भी है। एग्जाम में ऑब्जेक्टिव सवाल भी पूछे जाते हैं, जिन्हें चेक करने में टीचर्स को लगभग घंटों का समय लगता है। 

अपने कीमती वक्त को बचाने के लिए एक टीचर ने ऐसी ट्रिक अपनाई की उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल टीचर ओएमआर आंसर शीट को चेक करने का ऐसा अनोखा तरीका दिखाते हैं, जिससे टाइम तो बचता है और चेकिंग भी काफी आसान हो जाती है। ‌

आंसर शीट चेक करने की निंजा टेक्निक 

वायरल वीडियो में एक स्कूल टीचर क्लास के अंदर बैठे डेस्क पर एग्जाम की आंसर शीट चेक करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी शीट्स ओएमआर फॉर्मेट में नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में दिखाए गए टीचर के अनुसार, कॉपी को पढ़-पढ़ कर चेक करने में काफी वक्त लग जाता है, इसलिए उन्होंने एक ऐसा जुगाड़ निकला है। जिससे वह कुछ सेकंड में ही पूरी कॉपी चेक कर सकते हैं। 

फटाफट आंसर शीट चेक करने का नया तरीका 

ऑब्जेक्टिव कॉपी को चेक करने के लिए टीचर ने ओएमआर शीट का एक टुकड़ा लिया और उस पर हर सवाल के सही जवाब पर उन्होंने एक गोले में छेद किया हुआ है। इस तरह से टीचर ने एक ऐसा खाका तैयार कर लिया, जिसे वह हर आंसर शीट पर रखकर केवल गोलों में निशान देखकर ही सही आंसर की जांच कर लेते हैं। 

छेद वाला तरीका है कमाल

अगर स्टूडेंट का भरा हुआ गोला भी उसी छेद से दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि उत्तर सही है। यदि मास्टर जी की तैयार की हुई आंसर शीट के छेद में गोली नजर नहीं आते, तो वह आंसर गलत होता है। इस तरह से मास्टर जी फटाफट सारी आंसर शीट चेक कर लेते हैं। है ना गजब का आईडिया। भला किसने सोचा था कि एक मास्टर जी सोशल मीडिया पर अपनी इस ट्रिक से तहलका मचा सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मास्टर जी का वीडियो 

मास्टर जी का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pintu5364 नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इस पर लाखों की संख्या में लाइक्स भी आ चुके हैं। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देकर खूब मौज काट रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, “पहली बार जब मैं कॉपी चेक की, तो मुझे बहुत समय लगा और समस्याएं भी आई, फिर मैंने कॉपी चेक करने की निंजा टेक्निक ट्राई की और मेरा सारा काम आसानी से हो गया और अब मैं बहुत कम समय में ऑब्जेक्टिव की जांच कर पा रहा हूं। आप लोग बताइए कैसा है, यह ऑब्जेक्टिव प्रश्न चेक करने का नया तरीका?”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...