kareena kapoor
kareena kapoor

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान ने बीते साल ‘जाने जान’ सीरीज से ओटीटी पर धमाकेदार एंटी्र की है। अब अदाकारा अपने हुनर का जादू कन्‍नड में भी दिखाने को तैयार हैं। करीना की साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एंट्री सुपरस्‍टार यश के साथ होने वाली है। खबरों के मुताबिक करीना यश की अगली फिल्‍म में उनके साथ लीड एक्‍ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं।

Also Read: करीना कपूर के सीक्वेंस आउटफिट लुक आप भी अपने स्टाइल में कर सकते हैं रीक्रिएट: Kareena Kapoor Outfits

कुछ दिनों पहले ही केजीएफ स्‍टार यश ने अपनी अगली फिल्‍म ‘टॉक्सिक’ का अनाउंसमेंट किया था। इसी दौरान उनकी फिल्‍म का पोस्‍टर भी रिलीज किया गया था। हालांकि फिल्‍म की कास्‍ट अब तक फाइनल नहीं हुई है। अब खबरों के मुताबिक यश की फिल्‍म के लिए लीड एक्‍ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है। ‘टॉक्सिक’ में बॉलीवुड दीवा करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके पहले फिल्‍म में लीड रोल के लिए राशि खन्‍ना का नाम सामने आया था। हालांकि अब करीना कपूर के नाम की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्‍द ही उनके नाम फिल्‍म के लिए ऑफिशियली अनाउंस करने वाले हैं। हालांकि अभी तक न तो मेकर्स और न ही करीना ने इस खबर की पुष्टि की है। लेकिन यश की केजीएफ में भी रवीना टंडन और संजय दत्‍त नजर आ चुके हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि इस बार लगता बॉलीवुड से करीना ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ नजर आ सकती हैं।

यश की आने वाली फिल्‍म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास करने वाली हैं। फिल्‍म का अनाउंसमेंट हाल ही में एक वीडियो रिलीज के जरिए किया गया था। आपको बता दें कि जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्‍म अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि वे अब कुछ अलग तरह के किरदार करना चाहती हैं। नेटफ्लिक्‍स पर ‘जाने जान’ में एक्टिंग देख फैंस उनकी अदाकारी के एक बार फिर कायल हो गए हैं। फिलहाल करीना रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस बार वे कॉप यूनिवर्स की इस फ्रैंचाइजी में एक्‍शन के अवतार में नजर आ सकती हैं। यही नहीं वे बालाजी फिल्‍म्‍स की ‘द क्रू’ में भी अहम किरदार में नजर आएंगी।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...