ये ऑर्गनाइज़ेशन हैक्स है बड़े काम के
अगर ऐसी कोई महिला है जिसे मेकअप करना बिलकुल पसंद ना हो तो भी उसके पास कोई छोटा सा मेकअप किट जरूर मिल ही जाता है।
Makeup Organiser: मेकअप का इस्तेमाल दुनिया की हर औरत को करना पसंद होता है और वह मेकअप कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। मेकअप करने से उसकी खूबसूरती की रंगत बढ़ जाती है और उसके चेहरे पर अलग ही नूर दिखने लगता है। यहां तक कि हर महिला को मेकअप करना पसंद होता है और वह मेकअप करना सीख भी जाती है। अगर ऐसी कोई महिला है जिसे मेकअप करना बिलकुल पसंद ना हो, तो भी उसके पास कोई छोटा सा मेकअप किट जरूर मिल ही जाता है।
यह बात तो सच है कि हम अपने डेली रूटीन में किसी ना किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर करते रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हमें सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट का यूज करना ही नहीं बल्कि उसे अच्छे से ऑर्गेनाइज़ करना या नहीं उसका रखरखाव करना भी आना चाहिए। अगर आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कोई अच्छा और महंगा मेकअप किट बाजार से खरीद कर लाई है और आपकी लापरवाही से अगर वह टूट जाता है या फिर खराब हो जाता है, तो आपको बहुत बुरा लगेगा। यह तो बहुत ही आम बात है और इसके खराब हो जाने के कारण आपको घरवालों से ताने भी सुनने पड़ते होंगे।
दूसरी तरफ अगर आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को सही से ऑर्गेनाइज़ करती हैं, तो उन्हें इस्तेमाल करना भी आसान हो जाता है। उनके टूटने या खराब होने की संभावना भी कम हो जाती है और आप अच्छे से उन्हें इस्तेमाल भी कर पाते हैं। आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स या मेकअप किट को आसानी से और सही तरीके से और ऑर्गेनाइज़ कर सकती हैं।
स्पाइस रैक का इस्तेमाल

ज्यादातर महिलाओं को लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं और उन पर नेल पॉलिश करना भी बहुत अच्छा लगता है और नेल पॉलिश करने से उनकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है। महिलाओं के पास तो नेल पॉलिश का बहुत बड़ा कलेक्शन भी होता है। इतने सारे नेल पॉलिश को किसी मेकअप किट में आने के बाद जाए आप किसी कांच के कुकी जार में भी रख सकती हैं या फिर आप चाहे तो दीवार पर आप स्पाइस रैक बनाकर उसमें भी अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश रख सकती हैं। इस तरह अगर आपको मनचाही और ड्रेस से मैच करती हुई कोई नेल पॉलिश लगानी हो तो उसे ढूंढने में आपको ज्यादा समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
ड्रॉर डिवाइडर

अगर आप भी अन्य महिलाओं की तरह अपना सारा मेकअप का सामान एक ही ड्रॉअर या दराज में रखती है तो इससे आपका मेकअप का सामान टूट-फूट हो सकता है या फिर इधर-उधर गिर सकता है। एक साथ रखा हुआ मेकअप का सामान इधर-उधर बिखर कर खराब भी हो सकता है इसलिए आपको ड्रॉर में डिवाइडर जरूर लगवाना चाहिए ताकि आपका मेकअप का सामान इधर उधर ना बिखरे। ऐसा करने से आपका सारा मेकअप का सामान एक ही ड्रॉअर में आ जाएगा और अपने मेकअप के प्रोडक्ट को जरूरत के हिसाब से आप अलग-अलग भी रख पाएंगे।
शू ऑर्गेनाइज़र

हम जो बात बता रहे हैं वह जानकर आपको शायद हैरानी हो सकती है लेकिन मार्केट में मिलने वाला शू ऑर्गेनाइजर भी आपके मेकअप किट को रखने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। शू ऑर्गेनाइजर की सबसे खास बात है कि यह आपके घर में कोई जगह नहीं करेगा क्योंकि आप इसे दीवार पर टांग सकती है और इसमें काफी ज्यादा पॉकेट होती है जिनमें आप अपना मेकअप का सारा सामान भी रख सकते हैं। ऐसा करने से अगर आप रोज ऑफिस जाते हैं तो आपको अपना मेकअप का सामान ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।
जार है बेहद काम की चीज

मेकअप करते हुए आपको कई सारी छोटी मोटी चीजें काम में लेनी पड़ती होगी जैसे कि कॉटन बड या रबर इत्यादि। लेकिन अगर आपके घर में कोई खाली कांच के जार पड़े है तो आप उनका इस्तेमाल इन्हे रखने के लिए कर सकती है। उसके साथ ही अपने हेयर बैंड्स को रखने के लिए आप ड्रास्टिंग बैग्स का यूज भी कर सकते हैं।
आइस क्यूब ट्रे

हर किसी के घर में फ्रिज में रखने वाली आइस क्यूब ट्रे आसानी से मिल जाती है जिसमें आप अपनी अलग अलग पिन्स रख सकते है जैसे कि जूड़ा पिन या बॉब पिन आदि। अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो आप आइस क्यूब ट्रे में यह सब सामान नहीं रख सकते, लेकिन बाजार में आजकल अलग-अलग सेक्शन वाले बॉक्स भी मिलने लगे है जिनमे आप अपना ये सामान रख सकती है।
