मेकअप करने के बाद चेहरे पर खुजली होती है?
आजकल लगभग सभी महिलाओं और लड़कियों को मेकअप करना काफी पसंद है। ये महिलाओं की डेली लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
Makeup Mistakes: आजकल लगभग सभी महिलाओं और लड़कियों को मेकअप करना काफी पसंद है। ये महिलाओं की डेली लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। ऐसे में जो महिलाएं रोज मेकअप करना पसंद करती हैं, उन्हें लाइट मेकअप करना पसंद होता है। तो वहीं किसी स्पेशल ओकेजन पर महिलाएं हैवी मेकअप लुक भी कैरी करती दिखाई देती हैं।
हालांकि कई बार ऐसा सुना गया है कि मेकअप करने के बाद अकसर महिलाओं की स्किन पर खुजली शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो चेहरे पर होने वाली खुजली की वजह को जानकर आपकी स्किन पर होने वाले मेकअप के साइड इफेक्ट से बच सकती हैं। दरअसल बेस्ट मेकअप लुक पाने के लिए महिलाएं अक्सर अलग-अलग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को ट्राइ करती रहती हैं। ऐसे में मेकअप के साइड इफेक्ट के चलते कई बार महिलाओं के चेहरे पर जलन, खुजली और रेडनेस होना एक आम बात हो चुकी है। हालांकि खुजली की वजह का पता लगाकर इससे बचा तो जा सकता है। साथ ही इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स को भी ख़तम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं मेकअप के बाद फेस पर खुजली होने के आखिर कारण क्या हैं।
मेकअप करने से पहले इन बातों को रखें याद

अपने चेहरे को धो लें और साफ़ करें ताकि मेकअप आसानी से लग सके।
मॉइस्चराइजर लगाने से आपकी त्वचा नरम और चमकदार नजर आएगी।
एक अच्छी बेस फाउंडेशन लगाएं जो आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो।
आपके त्वचा के अनुसार सही शेड का कंसीलर, ब्रो और लिपस्टिक चुनें।
ब्लश लगाने से आपकी गालों पर ज़रा सी रौनक आती है।
आईलाइनर सही तरीके से उपयोग करने से आपके नेत्रों की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है।
अंत में, फेस पाउडर लगाकर और फिक्सिंग स्प्रे से सेट करें ताकि आपका मेकअप टूटे नहीं। इन बातों को ध्यान में रखने से आप एक बेहतरीन मेकअप पा सकते हैं।
मेकअप प्रोडक्ट का सही चुनाव

मेकअप करने का शौक रखने वाली महिलाएं अक्सर अलग-अलग ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट को ट्राइ करती रहती हैं। लेकिन हर प्रोडक्ट महिलाओं की स्किन पर सूट करे ये मुमकिन नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें फेस पर खुजली और इचिंग होनी भी शुरू हो जाती है। ऐसे में कोई नया मेकअप प्रोडक्ट यूज करने से पहले आपको अपनी स्किन पर पैच टेस्ट ज़रूर करना चाहिए। साथ ही प्रोडक्ट खरीदने से पहले भी आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी जरूरी है।
यह भी देखे-इन नुस्खों से कान के दर्द और खुजली से मिलेगी निजात: Ear Infection Remedies
स्किन केयर रूटीन

मेकअप के अलावा महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन पर भी काफी ध्यान देती हैं। महिलाएं फेस वॉश, लोशन, स्क्रब, और मॉइश्चराइजर जैसे कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में कैमिकल युक्त कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आपकी स्किन को भी डैमेज कर देते हैं। जिससे मेकअप करने के बाद आपको इचिंग होने लगती है और रशेस भी हो सकते हैं।
मेकअप की कोटिंग

किसी भी चीज का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाए तो तो वो नुकसानदायक ही होती है। इसी तरह अगर आप अपनी स्किन पर भी ज़्यादा मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो इसके साइड इफेक्ट्स भी काफी हो सकते हैं। कई बार ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं अपने फेस पर मेकअप की कई लेयर्स अप्लाई कर लेती हैं। जिसकी वजह से उन्हें उनके फेस पर खुजली महसूस होती है।
मेकअप ब्रश की गंदगी

अगर आप चाहते हैं की आपकी स्किन पर मेकअप के साइड इफेक्ट न हों तो आपको अपने मेकअप ब्रश की सफाई करनी भी बेहद जरूरी है। हालांकि ज्यादातर महिलाएं कई दिनों तक मेकअप ब्रश को बिना साफ किए ही इस्तेमाल करटी रहती हैं। जिसकी वजह से ब्रश में मौजूद जर्म्स और डर्ट पार्टिकल्स उनके फेस पर रिएक्शन कर सकते हैं और उन्हें फेस पर खुजली की समस्या भी हो सकती है।
