Overview: इन मेकअप मिसटेक्स से चेहरा दिखता है काला
अगर मेकअप करने के बाद भी आपका चेहरा काला नजर आता है तो इसके पीछे कुछ गलतियां जिम्मेदार हो सकती हैं।
Makeup Mistakes: अक्सर हम खूबसरत नजर आने के लिए तरह-तरह के महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। फाउंडेशन से लेकर कंसीलर तक, कई तरह के प्रोडक्ट्स हमारी वैनिटी में होते हैं। हम इन प्रोडक्ट्स को अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं और यह सोचती हैं कि स्किन की खूबसूरती निखरकर सामने अएगी। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप लगातार महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हों, लेकिन कुछ दिनों बाद आपकी स्किन अधिक टैन नजर आए या फिर उस पर दाग-धब्बे दिखाई देने लगें। जब ऐसा होता है तो मन में काफी निराशा व झुंझलाहट होती है।
इस स्थिति में हमें लगता है कि महंगे प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी हमें वह रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो कहीं ना कहीं प्रोडक्ट्स में ही गड़बड़ है। जबकि ऐसा नहीं है। कई बार हम मेकअप अप्लाई करते हुए भी हम कुछ गलतियां कर बैठती हैं, जिसकी वजह से ऐसा होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मेकअप मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन को काला दिखा सकती हैं-
सनस्क्रीन को स्किप करना

सनस्क्रीन लगाना स्किन के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन जब हम मेकअप अप्लाई करती हैं तो अक्सर सनस्क्रीन को स्किप कर देती हैं। जबकि ऐसा करने से स्किन टैन दिख सकती है। दरअसल, सिर्फ फाउंडेशन या बीबी क्रीम में लिखा एसपीएफ आपकी स्किन को सूरज से नहीं बचा सकता। ऐसे में धूप आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे आपको टैनिंग, पिग्मेंटेशन और डल स्किन की समस्या हो सकती है। इसलिए हमेशा मेकअप से पहले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
प्राइमर को जरूरी ना समझना
यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिक महिलाएं कर ही बैठती हैं। वे अपनी स्किन को क्लीन व मॉइश्चराइज करने के बाद सीधे फाउंडेशन अप्लाई करती हैं। प्राइमर को स्किन पर लगाना वे जरूरी नहीं समझतीं। लेकिन प्राइमर के बिना फाउंडेशन पोर्स में बैठ जाता है और ऑयली या ड्राई जगहों पर चिपक जाता है। जिसकी वजह से पैचेज बनते हैं और स्किन डल व टैन नज़र आती है। इसलिए प्राइमर को जरूर अप्लाई करें और आप इसे अपनी स्किन टाइप के हिसाब से चुन सकती हैं। मसलन, ऑयली स्किन के लिए मैटिफाइंग, ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग, और टेक्सचर्ड स्किन के लिए पोर्स-फिलिंग प्राइमर लगाना अच्छा रहेगा।
ब्रॉन्जर बहुत ज्यादा लगाना
मेकअप करते हुए हम सभी ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करती हैं। यह आपके फेस शेप की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि ब्रॉन्जर सिर्फ कन्टूरिंग के लिए होता है। अगर आप इसे पूरे चेहरे पर लगाती हैं तो इससे चेहरा अननेचुरल टैन और पैची दिखने लगता है।
गलत शेड के फाउंडेशन को अप्लाई करना

मेकअप बेस के रूप में हम सभी फाउंडेशन को अप्लाई करती हैं। लेकिन गलत शेड के फाउंडेशन लगाने से आपका चेहरा मटमैला और टैन नजर आ सकता है। इसलिए सही शेड के फाउंडेशन को चुनना और अप्लाई करना जरूरी है। फाउंडेशन शेड को चेक करने के लिए हमेशा फाउंडेशन को जॉलाइन पर दिन की रोशनी में टेस्ट करें। अक्सर हम इसे कलाई पर टेस्ट करती हैं, हालांकि ऐसा करने से बचें।
गलत लाइट में मेकअप करना
मेकअप करते हुए लाइटिंग भी बहुत मायने रखती है। जब आप गलत लाइट में मेकअप करती हैं तो इससे आप मेकअप को सही तरह से जज नहीं कर पाती है। पीली, ट्यूब या डिम लाइट में मेकअप करने से लगता है कि फाउंडेशन हल्का है और हम ज्यादा लगा देती हैं। ऐसे में धूप में निकलते ही चेहरा गर्दन से डार्क दिखने लगता है। इसलिए, अगर आप मेकअप कर रही हैं तो ऐसे में खिड़की के पास दिन की नैचुरल रोशनी में या सफेद एलईडी लाइट में मेकअप करें। साथ ही, बाहर जाने से पहले अलग-अलग लाइट में चेहरा जरूर चेक करें।
मेकअप को ठीक से रिमूव ना करना

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप करने के बाद आपका चेहरा काला नजर ना आए तो ऐसे में आप पहले से किए गए मेकअप को ठीक से रिमूव जरूर करें। दरअसल, मेकअप का बचा हुआ रेसिड्यू पोर्स बंद करता है और धीरे-धीरे पिग्मेंटेशन व डलनेस लाता है। इससे स्किन नेचुरली डार्क दिखती है। इस स्थिति में ब्राइटनिंग फाउंडेशन लगाने के बाद भी आपको कोई फायदा नहीं मिलता है। इसलिए पहले हमेशा डबल क्लींजिंग करें। पहले मिसेलर वॉटर और फिर जेंटल फेसवॉश से चेहरा क्लीन करें। अगर आपके पास मिसेलर वाटर ना हो तो आप क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
मेकअप को सेट न करना
शायद आपने ध्यान ना दिया हो, लेकिन मेकअप को ठीक तरह से सेट ना करने पर भी आपकी स्किन डार्क नजर आ सकती है। दरअसल, फाउंडेशन दिनभर में ऑक्सिडाइज़ होकर 1-2 शेड डार्क हो जाता है। यही वजह है कि सुबह फ्रेश लुक आता है लेकिन कुछ घंटों बाद चेहरा और डार्क दिखने लगता है। इसलिए, हमेशा मेकअप करने के बाद उसे सेट करना भी बेहद जरूरी होता है। आप बेस को लॉक करने के लिए सेटिंग पाउडर या ट्रांसलूसेंट पाउडर इस्तेमाल करें। आखिरी में आप सेटिंग स्प्रे लगा लें। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बनेगा और आप लंबे समय तक ग्लोइंग व फ्रेश नजर आएगी।
