Makeup Products: एक अच्छे मेकअप के लिए बेहद जरूरी परफेक्ट बेस, जिसके लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है। इनमें से कुछ बेसिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
प्राइमर

प्राइमर चेहरे के मेकअप के लिए परफेक्ट बेस तैयार करने के साथ शानदार ग्लो भी देता है। आज हम आपके लिए टॉप 5 प्राइमर की लिस्ट लाए हैं।
लक्मे विटामिन सी परफेक्टिंग प्राइमर
यह प्राइमर आपके बेस को तैयार करने के साथ ही सुरक्षित बनता है और परफेक्ट भी करता है। इसमें विटामिन सी और विटामिन ई के गुण हैं और यह जेल फार्मूला में आता है। कीमत 399 रुपये है।
मेबीलिन न्यूयॉर्क प्राइमर
यह प्राइमर नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है, जिसे मैटिफाइंग मिनरल के साथ फार्मूलेट किया गया है। इसे लगाने के बाद यह 16 घंटे तक चेहरे पर टिका रहता है। नॉर्मल और ड्राई स्किन वाले प्राइमर को विटामिन ई के साथ फार्मूलेट किया गया है। इसके 30 मिली पैक को आप डिस्काउंट के बाद 477 रुपये में ले सकते हैं।
इनसाइट लॉन्ग लास्टिंग प्राइमर
इस प्राइमर के तीन फायदे हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों को धुंधला करके स्मूद मैट फिनिश देता है। यह आपकी त्वचा और मेकअप के बीच बैरियर बनाता है ताकि मेकअप सुरक्षित रह सके। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 264 रुपये है।
ईआईएफ पावर ग्रिप प्राइमर
यह एक जेल बेस्ड फेस प्राइमर है जिसमें 4 प्रतिशत नियासिनामाइड है, जो स्किन टोन को ईवन बनाने के साथ ही ब्राइट भी करता है। इसके साथ ही यह मेकअप को लगाए रखने में भी सक्षम है। इसके लगाने के बाद स्किन को ड्यूई और ग्लोइंग फिनिश मिलता है। इसके 24 मिली पैक की कीमत 1105 रुपये है।
स्विस ब्यूटी हाईलाइटिंग प्राइमर
यह प्राइमर वॉटर बेस्ड टेक्सचर के साथ है और ड्यूई फिनिश देता है। योर प्राइमरी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ मॉइश्चराइज भी करता है और मेकअप को लंबे समय तक लॉक भी करके रखता है। 32 मिली पैक की कीमत 343 रुपये है।
Also read: बेकार पड़े मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के अचूक उपाय: Unused Makeup Products
फाउंडेशन

फाउंडेशन चेहरे को शानदार कवरेज और ब्राइटनेस प्रदान करता है। त्वचा को ईवन करता है, इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 फाउंडेशन लाए हैं।
मैक स्टूडियो फाउंडेशन
यह एक सीरम पावर फाउंडेशन है, जो स्किन टोन को ईवन बनाने में मदद करता है। यह चेहरे पर 12 घंटे तक टिका रहता है और 24 घंटे तक हाइड्रेशन प्रदान करता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 3950 रुपये है।
के ब्यूटी हाइड्रेटिंग फाउंडेशन
इसका मक्खन जैसा स्मूद टेक्सचर आपको सेकंड स्किन जैसा महसूस होगा। इसके 20 डिफरेंट शेड्स हैं, जो हर भारतीय त्वचा टोन को सूट करते हैं। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 1104 रुपये है।
हुडा ब्यूटी लिक्विड फाउंडेशन
इसकी खास बात यह है कि यह फ्रेगरेंस फ्री होने के साथ नॉन केकी भी है। यह एक वाटरप्रूफ, ट्रांसफर प्रूफ, फेड प्रूफ, स्वेट प्रूफ और ह्यूमिडिटी प्रूफ फार्मूला है। इसके 35 मिली पैक की कीमत 3650 रुपये है।
चार्मेसी मैट फाउंडेशन
यह फुल कवरेज देने के साथ ही अल्ट्रा लाइटवेट टेक्सचर भी प्रदान करता है। साथ ही वाटरप्रूफ, स्वेट प्रूफ और ह्यूमिडिटी प्रूफ भी है। यह 24 घंटे तक आपके चेहरे को फुल कवरेज देगा। 30 मिली पैक की कीमत 1099 रुपये है।
फेसेज कनाडा फ्राउंडेशन
यह एक 3 इन 1 मैट फाउंडेशन है। यह मीडियम से हाई कवरेज देने वाला फाउंडेशन है, जिसमें विटामिन सी और एलोवेरा के गुण समाए हुए हैं। यह 10 शेड्स में उपलब्ध है। 25 मिली पैक की कीमत 456 रुपये है।
करेक्टर

करेक्टर चेहरे के दाग-धब्बों को छुपा कर ब्राइट लुक भी देता है। इसलिए हम आपके लिए टॉप 5 करेक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
रेने एडिक्ट कंसील एंड करेक्ट
यह कलर करेक्टर मीडियम से हाई कवरेज देता है, साथ ही त्वचा को स्मूद और क्रीजलेस फिनिश वाला भी बनाता है। यह लाइट वेट होने के साथ ही नॉन-स्टिकी भी है और लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहने के साथ हाइड्रेट भी करता है। इसके 2.5 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 212 रुपये है।
एलए गर्ल कंसील ऑरेंज करेक्टर
यह कलर करेक्टर आसानी से त्वचा में मिल जाता है और नैचुरल कवरेज देता है। यह लंबे समय तक चलने वाला फार्मूला है, जो क्रीमी होने के बावजूद लाइटवेट टेक्सचर में है। यह स्किन टोन को ईवन करता है और लालिमा एवं काले दाग-धब्बों को छुपा लेता है। आसानी से लगाने के लिए इसमें सॉफ्ट ब्रश टिप भी दिया गया है। इसके 8 ग्राम पैक की कीमत 695 रुपये है।
नायिका कंसील्ड एंड करेक्ट पैलेट
खूबसूरत कंप्लेक्शन के लिए नायिका का करेक्ट एंड कंसील पैलेट शानदार है, जो आसानी से आपकी त्वचा में ब्लेन्ड कर जाता है और आपकी त्वचा को नैचुरल फिनिश देता है। इसके 9 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 1004 रुपये है।
पिक्सि करेक्शन कान्सन्ट्रैट ब्राइटनिंग पीच
इस कलर करेक्टर में रोज हिप एक्सट्रैक्ट है, जो त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार लाते हैं। इसमें विटामिन-ए और विटामिन सी चेहरे को ब्राइट और रीवाइटलाइज करने में सहायक है। इसकी कीमत 1190 रुपये है।
शुगर करेक्टिंग प्राइमर
यह कलर करेक्टिंग फेस प्राइमर है, जो त्वचा के काले धब्बों, रूखेपन, खुले रोमछिद्रों और पिगमेंटेशन को छिपाने में शानदार तरीके से काम करता है। इसमें बादाम तेल और जोजोबा ऑयल के गुण हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट भी करते हैं। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 711 रुपये है।
कंसीलर

कंसीलर आंखों के नीचे के काले, मुंहासे के निशान और बदरंग त्वचा को छिपा लेता है। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 कंसीलर पर।
लॉरियल कंसीलर
यह फुल कवरेज देने वाला कंसीलर है, जो 24 घंटे तक चेहरे पर टिका रहता है। यह मैट फिनिश देता है और आप इसका इस्तेमाल हाईलाइटर की तरह भी कर सकते हैं। इसका एक्स्ट्रा लार्ज एप्लीकेटर एक स्ट्रोक में मैक्सिमम कवरेज देता है और आंखों के नीचे के काले धब्बों, मुंहासे के निशान और बदरंग त्वचा को छिपा लेता है। इसके 10 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 552 रुपये है।
डेली लाइफ कम्प्लीट कवरेज कंसीलर
यदि आप हेवी मेकअप लगाकर थक चुकी हैं, तो आपको अपने काले धब्बों और निशान को छुपाने के लिए इस लाइटवेट कंसीलर फार्मूला को अपनाना चाहिए। यह क्रीमी टेक्सचर वाला लिक्विड कंसीलर है। इसके 10 ग्राम पैक की कीमत 599 रुपये है।
बॉबी ब्राउन फुल कवरेज कंसीलर
यह कंसीलर आपकी आंखों के नीचे के काले धब्बों और निशानों को छुपा कर आपको जवां लुक देता है। यह 16 घंटे तक चेहरे पर लगा रहता है और फुल कवरेज देता है। यह एक लाइटवेट फार्मूला है, जिसमें हयालूरॉनिक एसिड के गुण भी हैं। इसके 2 मिली पैक की कीमत 1600 रुपये है।
ब्लू हेवन वन मेकअप स्टिक
यह वन स्टिक कंसीलर का काम करने के साथ ही फाउंडेशन, कंटूरिंग और कलर करेक्शन का काम भी करता है। यह एक वाटरप्रूफ और स्मज प्रूफ फार्मूला है, जो त्वचा में शानदार तरीके से ब्लेन्ड कर जाता है। यह एचडी मेकअप लुक देता है और 12 घंटे तक चेहरे पर टिका रहता है। इसके 10 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 120 रुपये है।
मिलानी कंसीलर
यह फुल कवरेज कंसीलर आपके चेहरे की बदरंग त्वचा, काले धब्बों और मुंहासे को छुपा कर 12 घंटे तक चेहरे पर टिका रहता है। इसमें हयालयूरोनिक एसिड और विटामिन ए के गुण हैं, जो त्वचा में नमी बनाए रखते हैं। यह 18 वॉटर रेसिस्टेंट शेड्स में उपलब्ध है, जिसके 5 मिली पैक की कीमत 159 रुपये है।
