Party Makeup Product: बहुत सी महिलाओं को ज्यादा मेकअप का शौक नहीं होता है और इसलिए ही वह कम मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदती हैं। इस स्थिति में जब उन्हें पार्टी के लिए तैयार होना होता है तो वह कन्फ्यूज हो जाती हैं कि कौन-कौन सी चीजों का प्रयोग करने से उन्हें पूरा मेकअप लुक मिल सकता है। अगर आप भी ऐसी ही महिला हैं और आने वाले फंक्शन में कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना चाहती हैं तो कोशिश करें कि अपने पास ऐसे प्रोडक्ट्स रखें जो अकेले ही कई स्टेप्स के लिए लाभदायक हो।
जैसे एक ऐसा पेलेट ले सकती हैं जिसमें ब्लश, कंटोर और हाइलाइटर तीनों के शेड हो जिस कारण आपके बैग में भी यह प्रोडक्ट कम जगह लेगा और आप को पूरी तरह से तैयार भी कर देगा। ऐसे ही लिपस्टिक और आई शैडो के साथ भी कर सकती है। लेकिन अगर आपके पास बिलकुल ही कम प्रोडक्ट्स हैं तो आइए जानते हैं आज आप कैसे कम सामान में अपने आप को पार्टी रेडी कर सकती है।
बेस मेकअप

- एक्सपर्ट गुंजन अघेरा पटेल, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार मेकअप में आपको सबसे पहले बेस की जरूरत पड़ती है। आप का बेस एकदम फ्लो लेस लगे इसके लिए आप को पहले प्राइमर लगाने की भी आवश्यकता होती है ताकि अलग से मेकअप लगाया है इस बात का पता न चले।
- इसके लिए आप चाहें तो घर पर मौजूद या फिर फ्रेश एलो वेरा जेल को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में प्राइमर के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।
- इसके बाद आप को बेस के लिए फाउंडेशन की जरूरत होती है।
- फाउंडेशन आपके पास अगर लाइट कवरेज वाला है तो उसकी दो परत को लगा कर अपने सारे फेस और दाग धब्बों को इवन कर सकती है।
- अगर आप के पास फाउंडेशन की जगह कंसीलर है तो उसे भी हल्के हल्के रूप से अपने चेहरे को कवर करने के लिए प्रयोग कर सकती हैं।
- अगर आप के पास हाई कवरेज फाउंडेशन है तो कंसीलर का काम भी आपके लिए वही कर देगा।
आंखों को करें तैयार

- अगर आप के पास कोई बेसिक सा आई शैडो पैलेट है तो उसकी मदद से ही आपकी आंखें काफी सुंदर और बड़ी बड़ी लग सकती हैं।
- सबसे पहले अपने लुक के हिसाब से आप स्मोकी या फिर लाइट जैसा भी लुक चाहती हैं वैसा शेड तैयार कर लें।
- इसके बाद आप को इसी आई शैडो में से एक काले रंग का शेड लेना है और उसे पेंसिल ब्रश की मदद से आई लाइनर की तरह ड्रॉ कर लें।
- एक काफी शार्प विंग बनाएं।
- अगर थोड़ा बहुत मोटा आई लाइनर भी लग जाता है तो उसे किसी वाइप की मदद से थोड़ा पोंछ लें ताकि वह और भी ज्यादा शार्प लगे।
- अपनी लोअर लैश लाइन पर भी एक डार्क शेड लेकर उसे थोड़ा सा ब्रश की मदद से फैलाते हुए लगाएं ताकि आप को नीचे से भी स्मोकी लुक मिले।
- अगर कोई शाइनी और क्रीम कलर का शेड है तो उससे आप अपनी आई ब्रो को हाई लाइट कर सकती है।
- डार्क ब्राउन वाले शेड से आप अपनी आई ब्रो को भी ड्रॉ कर सकती हैं।
लिपस्टिक की मदद से जुगाड़

लिपस्टिक वैसे तो एक सिंगल प्रोडक्ट है लेकिन इससे आप कई तरह के काम ले सकती हैं। आज कल तो बाजार में ऐसी लिपस्टिक भी उपलब्ध हैं जिसमें एक ही लिपस्टिक में आप को 4 से 5 शेड मिल जाते हैं जो आपके सामान को कैरी करने में और ज्यादा आसान बना देती है और आप को अलग-अलग तरह के लुक भी इससे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं आप लिपस्टिक की मदद से कौन-कौन सा मेकअप कर सकती हैं।
ब्लश की तरह प्रयोग करें :

अगर आपके पास ब्लश नहीं है लेकिन लाल या फिर पिंक कलर की लिपस्टिक है तो आप अपने स्किन टोन के हिसाब से किसी भी शेड से थोड़ी थोड़ी लिपस्टिक को गालों पर ब्लेंड करके ब्लश का काम इससे निकाल सकती हैं। केवल एक बात का ध्यान रखें कि काफी कम मात्रा में लिपस्टिक का प्रयोग करें और अगर आप के पास लिक्विड लिपस्टिक है तो लगाने के तुरंत बाद आप को उसे ब्लेंड कर लेना है नहीं तो वह सूखने के बाद ब्लेंड होने में परेशान करेगी।
कलर करेक्टर की तरह प्रयोग करें :

अगर आपके ज्यादा दाग धब्बे दिख रहे हैं तो आप को लाल या फिर ऑरेंज रंग की लिपस्टिक की मदद से अपने दाग धब्बों को कंसील कर लेना चाहिए। इसके ऊपर आप फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती हैं।
कंटोरकी तरह प्रयोग करें :
अगर आपके पास कोई न्यूड या डार्क ब्राउन शेड की लिपस्टिक है तो इससे आप अपने चेहरे को शार्प दिखाने के लिए प्रयोग कर सकती हैं। इसे आप अपने चेहरे को कंटूर कर लें। इससे काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।
आई शैडो की तरह प्रयोग करें:

अगर आपके पास कोई ब्राइट शेड नहीं है तो आप लिपस्टिक को ही अपनी आई शैडो बना सकते हैं। अपनी ड्रेस के हिसाब से लिपस्टिक के लाल या फिर ऑरेंज शेड को लीड पर लगा लें और ब्लेंड करना शुरू कर दें।
इसे अपने होंठों पर प्रयोग करें :
यह तो लिपस्टिक का मुख्य काम होता ही है। आप को जिस भी रंग की लिपस्टिक चाहिए उसे अपने होंठों पर अप्लाई कर लें। अगर आप के पास लिप लाइनर नहीं है तो आप इस स्टेप को छोड़ भी सकती हैं। लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले होंठों पर भी फाउंडेशन या कंसीलर की परत लगा लें ताकि लिपस्टिक की और भी ज्यादा अच्छी फिनिश आ सके।।
तो अगर आप के पास केवल 3 मेकअप प्रोडक्ट्स भी हैं तो आप को डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इससे भी आप काफी अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकती हैं और साथ ही फुल मेकअप लुक प्राप्त कर सकती है जो काफी बड़ी बात है।