पति को दीवाना बनाने के लिए अपनाएं ये 8 टिप्स: Impress Your Husband
Impress Your Husband with this Trick

इन 8 टिप्स से बनाएं पति को दीवाना Overview:

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके पति हमेशा आपके दीवानें बने रहें तो अपने रिश्ते में कुछ बातों का ध्यान रखें। वैसे तो बहुत से तरीकों से आप अपने पति को दीवाना बना सकती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे 8 खास तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाने से आपके पति हमेशा आपके दीवाने बने रहेंगें।

Impress Your Husband: हर महिला चाहती है कि उसका पति हमेशा उसका दीवाना रहे। शादी के कुछ समय तक तो ये दीवानपन बना रहता है, लेकिन एक समय बाद फील होता है कि अब वो पहले वाली बात नहीं रहीं। ऐसा इसलिए हर रिश्ते में प्यार और नयापन लाना जरुरी होता है। हम अक्सर इस तरफ ध्यान नहीं देते है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके पति हमेशा आपके दीवानें बने रहें तो अपने रिश्ते में कुछ बातों का ध्यान रखें। वैसे तो बहुत से तरीकों से आप अपने पति को दीवाना बना सकती हैं, लेकिन आज हम आपको ऐसे 8 खास तरीके बताते हैं जिन्हें आजमाने से आपके पति हमेशा आपके दीवाने बने रहेंगें:

सरप्राइज दें

woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before
Impress Your Husband

हम सभी को अच्छा लगता है जब कुछ सरप्राइज मिलता है। आप अपने पति को समय-समय पर सरप्राइज दें। कभी कुछ अच्छा सा गिप्ट जैसे नया मोबाइल, लेपटाॅप, घड़ी, हैडफोन, शर्ट कुछ भी पसंद की चीजें समय समय पर देती रहें।

पसंद का खाना बनाएं

Every woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before.
Impress Your Husband

पति को इंप्रेस करने के लिए कोशिश करें कि उनकी पसंद का खाना बनाएं। अगर आप वर्किंग हैं और हर दिन आपके लिए खाना बनाना संभव नहीं है, तो छुट्टी के दिन पति की पसंद का खाना जरूर बनाएं। घर में भी रोमांटिक माहौल बनाने के लिए कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकती हैं।

साथ में समय बिताएं

Every woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before
Impress Your Husband

अच्छी अंडरस्टैंडिंग और प्यार के लिए जरूरी है कि पति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। छुट्टी के दिन सारे काम छोड़कर पति के साथ ही समय गुजारें। साथ में घूमने जाएं, रोमांटिक मूवी देखें, गाना सुनें। इनसे आपके पति भी रोमांटिक हो जाएंगे।

सुबह प्यार से उठाएं

Every woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before
Impress Your Husband

सुबह की शुरुआत अच्छी हो तो सारा दिन अच्छा निकलता है। इसलिए कोशिश करें कि सुबह-सुबह पति को प्यार से जगाएं। किस करके, बालों में हाथ फेरकर गुडमार्निंग करके उठाए। इससे पति का मूड सुबह से ही रोमांटिक रहेगा।

अच्छी ड्रेसेज पहनें

Every woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before.
Impress Your Husband

घर में ही रहने वाली महिलाएं अक्सर अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। लेकिन पति को आकर्षित रखने के लिए आपको हमेशा अच्छी अच्छी ड्रेसेज पहनकर रहना चाहिए। नाइट ड्रेसेज भी पति की पसंद की पहनने की कोशिश करें। इससे पति का आकर्षण बढे़गा और वो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

सोशल मीडिया पर करें तारीफ

खास मौकों जैसे पति के जन्मदिन, मैरिज एनीवर्सरी पर पति के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट लिखकर अपने प्यार का इजहार करें और उन्हें टेग करें। जब वो इस पोस्ट को पढ़गें तो उन्हें आप पर बहुत प्यार आएगा।

वेकेशन प्लान करें

woman wants that her husband should always be crazy about her. This infatuation remains for some time after marriage, but after a while it is felt that now it is not the same thing as before
Plan a Vaccation

पति के साथ मिलकर खूबसूरत लोकेशंस पर छुट्टियां बिताने का प्लान बनाएं। अक्सर पत्नी अपनी राय नहीं रखतीं लेकिन, पति को अच्छा लगेगा अगर आप भी उनके साथ डेस्टिनेशन, होटल या रिर्सोट का चयन करने में अपनी राय देंगी।

सेक्स को महत्व दें

शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाए रखने में सेक्स का स्थान महत्वपूर्ण है। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और आपसी प्यार और विश्वास भी बढ़ेगा। अपनी ओर से भी रोमांस की शुरुआत करने में झिझकें नहीं।

तो बस, अब हमारे बताई इन टिप्स को अपनाइए और फिर देखिए कैसे आपके पति आपके दीवाने बने रहेंगे।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...