अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए इन टिप्स की लें मदद: Tips to Impress Your Crush
Tips to Impress Your Crush

Tips to Impress Your Crush: हम सभी के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ ही है। हमें अपनी जिन्दगी में कई लोग मिलते हैं, लेकिन ऐसा कोई होता है, जो हमें बेहद खास लगता है। जिससे मिलना, समय बिताना और बातें करना हमें काफी अच्छा लगता है। किसी पर क्रश होना मन को गुदगुदाता है। लेकिन कहीं ना कहीं हमारे मन में यह इच्छा भी होती है कि हमारा क्रश हमें भी पसंद करे। हालांकि, किसी दूसरे व्यक्ति के दिल व जीवन में अपनी जगह बनाने के लिए हमें थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत होती है। सिर्फ किसी को पसंद करना ही काफी नहीं होता है।

अपने क्रश का ध्यान अपनी ओर खींचने का भी एक सही तरीका और समय होता है। जब आप किसी के सामने सही तरह से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं तो इससे सामने वाले व्यक्ति का झुकाव भी आपकी ओर होने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने क्रश का ध्यान अपनी ओर खींचकर उसे इंप्रेस कर सकते हैं-

Also read : तकरार बढ़ाती है प्यार की मिठास:Love Life Tips

दिखें अच्छा

Tips to Impress Your Crush
Tips to Impress Your Crush-Good Looks

कई बार हम अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए रोजाना नई ड्रेस पहनते हैं या फिर जरूरत से ज्यादा गुड लुकिंग दिखने की कोशिश करते हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप अच्छा दिखें, लेकिन इसके लिए बहुत अधिक मेकअप करने की कोशिश ना करें। कोशिश करें कि आप प्रेजेंटेबल नजर आएं। जो भी पहनें, उसे बेहतर तरीके से कैरी करें। जिससे ना चाहते हुए हर किसी का ध्यान आपकी ओर जाए। यकीन मानिए ऐसा करने से कहीं ना कहीं आपका क्रश भी आपसे जरूर इंप्रेस होगा और आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा। 

ना करें दिखावा

अमूमन यह देखने में आता है कि जब भी हम किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो हर चीज उसकी पसंद-नापसंद के अनुसार करते हैं। लेकिन किसी भी रिश्ते को डेवलप करने के लिए झूठ का सहारा लेना या फिर दिखावा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, आप केवल एक वक्त तक ही दिखावा कर सकते हैं, उसके बाद आप वही बन जाते हैं, जो आप वास्तव में हैं। इसलिए, अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए कभी भी दिखावा करने की कोशिश ना करें, बल्कि वहीं रहें, जो आप वास्तव में हैं। इस तरह आप हमेशा ही अपने क्रश के साथ कंफर्टेबल रह पाएंगे। 

बनें सर्पोटिव

अगर आप अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं और हमेशा के लिए उसकी दोस्ती का साथ पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सर्पोटिव बनना चाहिए। जब भी आपके क्रश को मदद की जरूरत हो या फिर उसे आपका साथ चाहिए हो तो ऐसे में आपको हमेशा उसके साथ रहना चाहि। कठिन समय में उनके साथ रहना यकीनन आप दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बना सकता है। कोई भी इंसान ऐसे व्यक्ति का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहेगा जो मुश्किल समय में हमेशा उसका सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ा रहा हो।

सुनें उनकी बात

आज के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके जीवन में कोई ऐसा हो जो उनकी बातों को ध्यान से सुने और उन्हें सही तरह से गाइड करने में मदद करे। ऐसे व्यक्ति का साथ छोड़ने के बारे में भी सोचा भी नहीं जा सकता है। इसलिए, अगर आप अपने क्रश को इंप्रेस करने की चाहत रखते हैं तो आपको एक गुड लिसनर बनना चाहिए। आपका क्रश जो कहता है उस पर ध्यान दें और सोच-समझकर जवाब दें। आपका कम्युनिकेशन इफेक्टिव होना चाहिए। याद रखना चाहिए कि सिर्फ सुनना ही काफी नहीं है। इससे आपके क्रश को लग सकता है कि आप उसकी बातों से बोर हो रहे हैं। इसलिए, जरूरत पड़ने पर बीच-बीच में सवाल पूछें और उसकी बातों का जवाब दें। उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि आप वास्तव में उन्हें जानने में रुचि रखते हैं।

करें कॉम्पलीमेंट

Tips to Impress Your Crush
Tips to Impress Your Crush-Give them Compliment

अगर आपको किसी पर क्रश है या फिर आप किसी को पसंद करते हैं तो यकीनन उसमें कोई ना कोई खास बात जरूर होगी। ऐसे में आप अपने क्रश को उनकी खासियतों के लिए कॉम्पलीमेंट कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है, बशर्ते वह सच्ची हो और आप उसे ईमानदारी के साथ कहें। इसलिए, क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में उनकी झूठी तारीफ ना करें। बल्कि उन क्वालिटीज के बारे में बात करें, जिन्हें आप सच में एडमायर करते हैं। सच्ची तारीफ का बहुत गहरा असर सामने वाले व्यक्ति के मन पर होता है। इसलिए, हमेशा सच्ची तारीफ करें और किसी भी बात को बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर ना कहें।

शेयर करें इंटरस्ट

यह भी एक तरीका है अपने क्रश के साथ कनेक्शन बिल्डअप करने और उन्हें इंप्रेस करने का। आप ऐसी कुछ एक्टिविटीज का हिस्सा बनें, जो आपके क्रश को भी अच्छी लगती है। जब आप अपने दोनों के लिए एकसमान शौक खोजने में सफल हो जाते हैं तो इससे आप यकीनन एकसाथ अधिक वक्त बिता पाते हैं। इतना ही नहीं, इस तरह आपके पास बातें करने के लिए भी काफी कुछ होता है। दरअसल, जब दोनों के एक जैसे इंटरस्ट होते हैं तो यकीनन आप उससे जुड़े विषयों पर काफी देर तक बात कर सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...