Love Life Tips
Love Life Tips for Couples

Love Life Tips: पति-पत्नी के बीच वैचारिक मतभेद  होना स्वाभाविक है। उनके विचार चाहे कितने मेल खाते हों, कुछ मुद्दों पर वे एक-दूसरे से असहमत हो सकते हैं और यही असहमति तकरार का कारण बन सकती है, लेकिन जब बात समझ में आ जाती है और सहमति बन जाती है तो दोनों के बीच प्यार की मिठास और बढ़ जाती है।

प्यार शाश्वत है

जिससे आप प्यार करते हैं, उसी पर कभी-कभी गुस्सा भी होते हैं, लेकिन उसमें भी एक अपनापन, जुड़ाव होता है। कभी उसके साथ प्यार प्रदॢशत करते हैं, तो तभी नाराजगी का इजहार। उनका प्यार शाश्वत होता है, जबकि नाराजगी पल भर की, लेकिन जब तक बीच-बीच में नाराजगी का दौर न चले, तो दांपत्य का सारा रोमांच ही समाप्त हो जाता है। जब एक रूठेगा, तभी तो दूसरा उसे मनाएगा। सच भी है, जिससे आप प्यार करेंगे, उसी से ही तो झगड़ा करेंगे।

उपहार दें

यदि दोनों के बीच रूठा-रूठी चल रही है तो खिलता हुआ गुलाब या बुके उसे भेंट करें, जो आपके प्यार को बढ़ाएगा। इसके जरिए आप अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं और पलभर में सारी शिकायत दूर हो जाती है।

पति-पत्नी के बीच होने वाली तकरार से कौन ऊठेगा और कौन मनाएगा, यह तय नहीं है। फिर भी अधिकांशत: पत्नी ही रूठती है और पति को ही उसे मनाना पड़ता है। पत्नी के रूठने की वजह कुछ भी हो सकती है। पत्नी का रूठना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मनाना पति का कर्तव्य। इसलिए रूठी हुई पत्नी को मनाने की पहल पति को ही करनी चाहिए। तकरार को प्यार में बदलने के लिए सॉरी कहने में पति को कोई संकोच नहीं होना चाहिए। कई बार गलती नहीं होने पर भी सॉरी कह देने में ही भलाई होती है।

एसएमएस करें

यदि पति रूठे हुए हैं तो उन्हें मनाना पत्नी के लिए कोई मुश्किल बात नहीं है। उसकी एक मुस्कुराहट पति की सारी शिकायत दूर कर देती है। पत्नी का समर्पण पति को रोमांचित कर देता है तथा वे भावनाओं के तूफान में डूब जाते हैं। पत्नी चाहे तो रूठे हुए पति को मनाने के लिए उन्हें दिन में कई बार प्यार भरे एसएमएस भेजे तथा उनके आने के समय सजधज कर उनका स्वागत करें।

बाहर घूमने जाएं

पति पत्नी के बीच तकरार को समाप्त करने के लिए उन्हें लंच या डीनर के लिए कहीं बाहर जाना चाहिए। चाहे तो वे शॉपिंग पर भी जा सकते हैं। कई पत्नियों को यह शिकायत रहती है कि उनके पति सारा दिन काम करने या पैसा कमाने में ही लगे रहते हैं, उनके पास प्यार करने का समय ही नहीं होता। कई बार इस बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी भी हो जाती है, लेकिन जब पति छुट्टïी लेकर पत्नी को सरप्राइज देता है और उनके साथ पूरा दिन गुजारता है तो पत्नी के लिए वह दिन काफी रोमांचकारी होता है। पत्नी को घुमाने ले जाने, थियेटर में फिल्म दिखाने ले जाने आदि से सारी तकरार दूर हो जाती है और वह गदगद हो जाती है।

यादों को संजोएं

जीवन में कई बार ऐसी स्थिति बनती है जब दोनों के बीच ठन जाती है और एक-दूसरे से मुंह फुला लेते हैं, लेकिन एकांत में बैठ जब वे अपने बीते दिनों की मधुर यादों को याद करते हैं तो उन्हें हंसी आ जाती है। सच भी है- सुख दुख, प्यार तकरार, रूठना मनाना तो जीवन के अंग हैं। इसके बगैर जीवन में कोई रोमांच नहीं। इन्हीं सब से तो वे एक-दूसरे के करीब आते हैं तथा उनके प्यार का पौधा पुष्पित, पल्वित होता है।

खूबियां तलाशें

जब कभी पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो जाए तो जितनी जल्दी हो सके उसे समाप्त कर देना चाहिए। दांपत्य में लंबे समय का अबोलापन ठीक नहीं है। बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। एक-दूसरे में कमियां न ढूंढे, अपितु खूबियां तलाशें।

यह भी पढ़ें –जानें कौन सी बातें छुपाते हैं आपके पति आपसे