Relationship Advice
Relationship Advice

Relationship Advice: हेल्दी रिश्ते के लिए आपसी समांजस्य होना बेहद जरूरी है। अगर आपका रिश्ता हेल्दी है तो आप सबसे ज्यादा ख़ुशी महसूस करते हैं। वहीं अगर रिश्तों में कुछ खटास है तो तनाव दोनों पार्टनर के दरमियान होने लगता है। रिश्ता कोई भी हो, कहते हैं कि, अगर वो खूबसूरत है तो जिन्दगी कब गुजर जाती है इसके बारे में पता ही नहीं चलता। रिश्ते को हेल्दी बनाने के ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आपका रिश्ता भी तरोताजा रह सकता है। वो तरीके क्या हैं, चलिये जान लेते हैं।

Relationship Advice: ना बढाएं उम्मीदें

Relationship advice
Don’t raise hopes

रिश्ते में कभी कम तो कभी ज्यादा लगा ही रहता है। आप अपने पार्टनर से बिना वजह की उम्मीदें न रखें। जरूरी नहीं है कि, सामने वाला वही करे जो आप चाहते हों। हेल्दी रिश्ते की सबसे बड़ी पहचान यही होती है कि, आप उन्हें वैसे ही स्वीकार करें, जैसे वो हैं। उन्हें बदलने की बिलकुल भी कोशिश ना करें।

बात करना जरूरी

Relationship advice
Talk openly with your partner

कहते हैं एक रिश्ते में मतभेद से बचने के लिए आपस में बात जरुर करें। क्योंकि बात करने से वो मुश्किल हल हो सकती हैं, जिसकी वजह से रिश्ता टूटने की कागार पर आ जाता है। इसके अलावा आपको और भी क्या कुछ करने की जरूरत है, चलिए जानते हैं।

  • अपने पार्टनर से खुलकर बात करें।
  • बात करने से ज्यादा अपने पार्टनर को सुनने की भी कोशिश करें।
  • आप उनसे सवाल भी पूछिए, कि वो क्या चाहते हैं, और आपसे क्या कहना चाहते हैं।
  • रिश्तों को हेल्दी बनाने के लिए अपनी बातों को साझा भी करें।

परिस्थियों में खुद को ढालें

Relationship advice
Changes over time keep the sweetness in your relationships

रिश्तों में कई तरह के उतार चढ़ाव आते हैं। समय के साथ कई तरह की चीजें भी बदलती हैं। इन बदलती हुई चीजों को लेकर बेचैनी होना आम बात है लेकिन उस बदलाव में खुद को ढालना भी चैलेंज से कम नहीं है। समय के साथ बदलाव आपके रिश्तों में मिठास बरकरार रखते हैं।

खुद का ख्याल भी जरूरी

Relationship advice
Self love and self care

आप हमेशा अपने पार्टनर की सुनें और उनकी ही करें, ये काफी हद तक ठीक नहीं है। यहां आपको अपने बारे में सोचने और अपना ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि एक रिश्ते में दोनों की जरूरतें मायने रखती हैं, न कि सिर्फ एक की।

रहें भरोसेमंद

Relationship advice
Be trustworthy

अगर आप एक रिश्ते में हैं तो वो रिश्ता एक भरोसे की नींव पर टिका होता है। आपको हमेशा अपने पार्टनर के लिए वफादार रहना चाहिए। अगर आपने किसी भी चीज की जिम्मेदारी ली है तो उसे जरुर पूरा करें। इससे रिश्ता स्वस्थ रहता है।

रहें साथ

relationship advice
Stay together and make some compromises too

रिश्ता कोई भी हो संघर्ष सभी को झेलना पड़ता है। कभी आप अपने पार्टनर की किसी बात से असहमत होंगे, तो कभी आपका पार्टनर आपकी बात से असहमत होगा। इसका मतलब ये नहीं है कि, आप एक दूसरे से प्यार नहीं करते। आप आपस में मिलकर रहें और थोड़ा समझौता भी करें।

शांति भी रखें बरकरार

Relationship advice
keep the peace

अगर आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हैं तो पहले शांत रहने की कोशिश करें। क्योंकि जब दिमाग शांत रहेगा तभी आप आगे की बात कर पाएंगे। क्योंकि गुस्से में की गयी बात और भी बिगड़ सकती है। आपको और क्या बातें याद रखनी है, चलिए जान लेते हैं। 

  • जब बात करें तो अपनी भाषा पर ध्यान रखें।
  • आप उन मुद्दों के बारे में बात करें, जो आपके रिश्तों को परेशान कर रही हों।
  • अगर गलती कर रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी जरुर लें।
  • मतभेदों को दूर करने की कोशिश करें।

प्यार जाहिर करना जरूरी

Relationship advice
Need to express love

रिश्ते में गर्माहट बरकरार रखने के लिए अपने प्यार को जाहिर करना बेहद जरूरी है। शोध के मुताबिक रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ गर्मजोशी से समय बिताएं।

बैलेंस जरूरी

Relationship advice
Maintaine balance in relationship

रिश्ते में बैलेंस बनाए रखन बेहद जरूरी है। ऐसा जरूरी नहीं है, कि सामने वाला आपकी हर जरूरत को पूरा कर सके। आप अपनी जिद को इतना ना बढाएं कि सामने वाले के लिए परेशानी बन जाए। आप बैलेंस बनाए रखेंगे तो रिश्ता स्वस्थ रहेगा।

आप अपने रिश्ते में किसी भी तरह का दिखावा ना करें। क्योंकि दिखावा कुछ पल के लिए तो आपको सुख और ख़ुशी दे सकता है लेकिन जीवन भर के लिए रिश्ते को हेल्दी नहीं बना सकता। आप भी अपने रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए हमारी टिप्स को आजमाएं।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment