Relationship Advice: कहते हैं कि प्यार एक अहसास है और इसलिए व्यक्ति का दिल किसके लिए धड़कने लगे, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, कभी-कभी प्यार भरे रिश्ते काफी पेचीदा हो जाते हैं। दोस्ती और मोहब्बत दोनों ही बेहद खास अहसास है और व्यक्ति हमेशा ही उसे सजोंकर रखना चाहता है। लेकिन क्या हो, अगर आपको अपनी ही दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड से प्यार हो जाए।
हो सकता है कि अपने दोस्त के ब्रेकअप के बाद आपको उसके एक्स को डेट करने में कोई बुराई ना लगे। लेकिन इससे आपको मौजूदा रिश्ते भी उलझ सकते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि आपको कभी भी अपनी दोस्त के एक्स पार्टनर को डेट नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको क्यों अपनी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट नहीं करना चाहिए-
दोस्ती में आ सकती है दरार

भले ही आपकी दोस्त का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन अगर आप उसके एक्स-बॉयफ्रेंड को डेट करती हैं तो इससे आपकी दोस्ती में दरार आ सकती है। हो सकता है कि आपके दोस्त को ऐसा लगने लगे कि आपने उसे धोखा दिया है। इससे आप दोनों के बीच की दोस्ती में आपसी विश्वास की समस्या हो सकती है। आपके दोस्त को लग सकता है कि आपने उसके साथ विश्वासघात किया है और आप ऐसा कभी भी नहीं चाहेंगी।
आउटिंग में परेशानी
अगर आप अक्सर अपनी दोस्त के साथ ही बाहर जाती हैं तो अब उसके एक्स बॉयफ्रेंड को डेट करते हुए आप तीनों के लिए एक साथ बाहर जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। जिसके चलते आपको पार्टनर और दोस्त में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। आप अब पहले की तरह हैंगआउट नहीं कर पाएंगी, इससे आप कई बेहतरीन पलों को महसूस करने से महरूम रहेंगी।
मन पर होता है भावनात्मक बोझ

हो सकता है कि आप अपने पार्टनर को बेहद पसंद करती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि वह व्यक्ति आपकी दोस्त का एक्स बॉयफ्रेंड रह चुका है। ऐसे में आपके मन पर एक भावनात्मक बोझ रह सकता है। कहीं न कहीं आपको ऐसा लग सकता है कि आपने अपने दोस्त को चीट किया है या फिर इसके कारण आपके बीच परेशानी हो सकती है। अतीत के कारण आपका वर्तमान रिश्ता उस तरह से आगे नहीं बढ़ पाता है, जैसे उसे बढ़ना चाहिए।
पार्टनर पर नहीं होता विश्वास

किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ विश्वास और सम्मान होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन अगर आप अपनी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट करती हैं तो ऐसे में आप दोनों के बीच विश्वास एक समस्या हो सकती है। आपके मन में हमेशा ही एक डर रहता है कि जिस तरह आपकी दोस्त का ब्रेकअप हो गया, ठीक उसी तरह कहीं आपका भी ना हो जाए। इसके अलावा, आप दोनों अपनी बातें भी खुलकर एक-दूसरे से शेयर नहीं कर पाते हैं। चूंकि आपके रिश्ते में कोई तीसरा भी शामिल है।
तुलना होने की संभावना
जब आप अपनी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट करती हैं तो हो सकता है कि आपका पार्टनर अक्सर आपकी तुलना आपके दोस्त से ही करने लगे। इससे न केवल मन में इनसिक्योरिटी पैदा होती है। बल्कि बार-बार तुलना होने पर आप और आपकी दोस्त के बीच भी एक खटास पैदा हो जाती है। वहीं, दूसरी ओर आपके और आपके पार्टनर के बीच भी रिश्ते में अनावश्यक तनाव बना रहता है। इस तरह, अगर देखा जाए तो आप अपने सबसे करीबी दो रिश्तों में ही तनाव महसूस करती हैं। ये रिश्ते आपको खुशी ही जगह तनाव और दुखी का अहसास करवाएंगे और आप कभी भी ऐसा नहीं चाहती हैं।
फैल सकती हैं अफवाहें

कभी भी अपनी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट ना करने की सलाह इसलिए भी दी जाती है, क्योंकि इससे आपके ग्रुप में तरह-तरह की बातें फैल सकती हैं। हो सकता है कि आपकी दोस्त गुस्से में आपसे बात करना बंद कर दे या फिर वह तरह-तरह की बातें बनाए। इतना ही नहीं, आपके फ्रेंड सर्कल के ग्रुप के अन्य मेंबर भी इस बात का पता चलने पर कई तरह की बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो जब आप अपने फ्रेंड्स के ग्रुप में बैठी होती हैं तो लोग आपको बातों-बातों में ताना दें। वे आपको एक विलेन की तरह महसूस करवा सकते हैं। वे जता सकते हैं कि जैसे आपने ही अपनी दोस्त के बॉयफ्रेंड को चुराया हो। लेकिन आप कभी भी नहीं चाहेंगी कि आपका रिश्ता कोई अफवाह या गपशप का विषय बने।
सपोर्ट सिस्टम होता है कमजोर
किसी भी रिश्ते में हमेशा एक जैसी स्थिति नहीं रहती है। आपको भी अपने पार्टनर के साथ मुश्किल दिनों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको एक सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है, जो अमूमन दोस्त ही होते हैं। आप उनसे खुलकर अपनी बात कह सकते हैं या फिर एक निष्पक्ष सलाह ले सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनी ही दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं तो आपका यह सपोर्ट सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में आपको अपनी दोस्त से सलाह लेने में झिझक हो या फिर जब आप उनसे सलाह लेते हैं तो हो सकता है कि वह आपकी किसी भी तरह की मदद करने से इंकार कर दें।