पार्टनर के साथ मिलकर बिजनेस करने से मिलते हैं ये 8 फायदे: Business With Partner

Business With Partner: हर व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है और इसलिए अपने काम पर पूरा फोकस करता है। जहां कुछ लोग जॉब करने का रास्ता अपनाते हैं, वहीं कुछ लोग अपना बिजनेस करते हैं। हालांकि, बिजनेस करना सिर्फ एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। इसके लिए कई लोगों की जरूरत होती है। अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में उसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर करें। अमूमन लोग यह मानते हैं कि जब वे अपने लाइफ पार्टनर के साथ मिलकर बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे उन्हें अपने काम में अच्छी ग्रोथ मिलती है। लेकिन आपको इससे एक ही फायदा नहीं मिलता है, बल्कि इससे आपको अन्य भी कई लाभ मिल सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पार्टनर के साथ मिलकर बिजनेस करने से मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं-

1) होता है एक ही करियर गोल

जब दोनों पार्टनर अलग-अलग करियर गोल्स सेट करते हैं, तो कई बार इससे उनके जीवन की प्राथमिकताएं अलग हो सकती हैं। जिसके कारण कभी-कभी उनके रिश्ते में अजीब सी दूरी भी आ जाती है। लेकिन जब लाइफ पार्टनर ही वर्क पार्टनर बन जाता है तो इससे उन दोनों का करियर गोल एक ही बन जाता है। वे दोनों ही अपने बिजनेस को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में जब उनका करियर गोल एक होता है तो इससे उनके बीच प्रॉब्लम्स भी कम होती हैं।

2) काम में होती है ट्रांसपेरेंसी

Business With Partner
Business With Partner-Work Tranpirancy

जब आप पार्टनर के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे आपको काम में एक ट्रांसपेरेंसी मिलती है। इतना ही नहीं, आप अपने काम की जरूरतें भी समझ पाते हैं। जब करियर अलग होता है तो काम की टाइमिंग मैच ना होना या फिर कमाई के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण पार्टनर के बीच लड़ाई होती है। लेकिन एक ही बिजनेस में होने से यह दिक्कत नहीं आती है। जब आप साथ काम करते हैं तो आपको काम की टाइमिंग्स से लेकर अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर समस्या नहीं होती है।

3) मिलता है अधिक समय

आज के समय में अधिकतर रिश्ते टूटने की मुख्य वजह होती है कि कपल्स अपने पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाते हैं। जिसके कारण उनके बीच दूरी कब बढ़ जाती है, इसका उन्हें पता ही नहीं चलता है। ऐसे में अधिकतर कपल्स तो एक-दूसरे से अलग भी हो जाते हैं। लेकिन एक साथ बिजनेस करना इस लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है। आप दोनों ना केवल एक ही ऑफिस में काम करते हैं, बल्कि बिजनेस मीटिंग्स के लिए भी आप साथ ही बाहर जाते हैं। इससे आप काम के साथ-साथ अपने रिश्ते को भी समय दे पाते हैं।

4) अतिरिक्त खर्चा कम

अमूमन हमें इस बात का अंदाजा नहीं होता है, लेकिन जब दोनों पार्टनर अलग-अलग बिजनेस करते हैं या फिर कहीं पर जॉब करते हैं तो इससे उनका अतिरिक्त खर्चा काफी अधिक होता है। मसलन, उन्हें ट्रांसपोर्ट के लिए अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ता है। इसके अलावा भी अन्य कई खर्चे अलग-अलग होते हैं। लेकिन एक साथ बिजनेस करने से इन खर्चों में काफी हद तक कटौती की जा सकती है।

5) धोखे की संभावना नहीं

एक व्यक्ति के लिए बिजनेस स्थापित करना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में जब व्यक्ति किसी बाहरी व्यक्ति को पार्टनर बनाता है तो इससे काम में धोखा मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। लेकिन जब कपल मिलकर कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो दोनों ही उसमें अपना 100 प्रतिशत देते हैं। जिससे ना केवल बिजनेस ग्रो करता है, बल्कि इसमें धोखे की संभावना भी नहीं रहती है।

6) परिवार को संभालना अधिक आसान

जब दोनों ही पार्टनर वर्किंग होते हैं तो ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी संभाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब दोनों पार्टनर एक ही बिजनेस में होते हैं तो वे अपने काम के साथ-साथ घर को भी आसानी से संभाल लेते हैं। मसलन, एक पार्टनर जल्दी ऑफिस जाकर काम पर फोंकस कर सकता है तो दूसरा घर-परिवार को संभाल सकता है। इसी तरह, अगर देर रात रूकने की जरूरत होती है तो एक पार्टनर घर तो दूसरा पार्टनर काम को देख सकता है।

7) काम में नहीं आती परेशानी

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति बीमार हो जाता है या फिर किसी पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते वह काम पर ध्यान नहीं दे पाता है। ऐसे में उसका लाइफ पार्टनर बतौर बिजनेस पार्टनर काम को संभालता है। इस तरह, अगर लाइफ पार्टनर को बिजनेस पार्टनर बनाया जाता है तो काम में कभी भी किसी तरह की परेशानी नहीं आती है। एक व्यक्ति के ऑफिस में होने से दूसरा व्यक्ति घर से भी या फिर कहीं बाहर रहते हुए भी काम को आसानी से मैनेज कर सकता है।

8) कर सकते हैं लॉन्ग टर्म गोल्स सेट

लाइफ पार्टनर के साथ बिजनेस शुरू करने का एक लाभ यह भी है कि आप दोनों ही लॉन्ग टर्म गोल्स सेट कर सकते हैं। जब आप एक ही काम कर रहे हैं और मिलकर कर रहे हैं तो आपके लिए अपनी आमदनी व ग्रोथ का अंदाजा लगा पाना काफी आसान हो जाता है। जिसके चलते आप घर खरीदने से लेकर सेविंग्स व फैमिली प्लानिंग व अन्य कई लॉन्ग टर्म गोल्स आसानी से सेट कर पाते हैं। इससे आपका वैवाहिक जीवन भी अधिक सुखमय बन पाता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...