क्या आप जानते हैं ये फिल्में थी पुरानी फिल्मों की रीमेक
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका अनऑफिशियल तरीके से रीमेक बनाया गया है और बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं।
Bollywood Unofficial Remakes: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की अनऑफिशियल रीमेक बन रही है, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, अनऑफिशियल रिमेक में निर्माता-निर्देशक पुरानी फिल्मों की कहानी में थोड़ा बहुत ग्लैमर का तड़का लगाकर उसे बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर देते हैं। ताकि उन पर कॉपीराइट का कोई केस ना बन जाए। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका अनऑफिशियल तरीके से रीमेक बनाया गया है और बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्में सुपरहिट भी हुई है। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
हम आपके हैं कौन

आज सबसे पहले बात करते हैं सुपरस्टार सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की। इसकी कहानी 1982 में आई फिल्म नदिया के पार के जैसी ही थी, लेकिन इसमें थोड़ा कहानी का प्लॉट चेंज कर दिया गया था। हालांकि, सलमान और माधुरी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी।
मैं प्रेम की दीवानी हूं

करीना कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ साल 2003 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी 1976 में आई मूवी ‘चितचोर’ की अनऑफिशियल रीमेक थी। लेकिन दोनों फिल्मों में यह फर्क हुआ कि चितचोर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी, जबकि मैं प्रेम की दीवानी हूं बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी।
हीरो नंबर वन

गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर वन साल 1997 में रिलीज हुई थी। जबकि यह फिल्म भी राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म बावर्ची की अनऑफिशियल रीमेक थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था।
बोल बच्चन

अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की मल्टीस्टारर मूवी ‘बोल बच्चन’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। जबकि फिल्म की पूरी कहानी 1979 में रिलीज हुई अमोल पालेकर की फिल्म गोलमाल के जैसी थी। अपने समय में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
दुल्हन हम ले जाएंगे

सलमान खान और करिश्मा कपूर ने एक साथ कई सारी फिल्में की है। इस जोड़ी की फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ भी सुनील दत्त और वहीदा रहमान की फिल्म ‘एक फूल चार कांटे’ की अनऑफिशियल रीमेक थी। हालांकि, सलमान खान की फिल्म में थोड़ा ग्लैमर का तड़का लगाया गया था, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘मर्डर’ हुई थी सुपरहिट
बाला

वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी ‘उजड़ा चमन’ फिल्म की अनऑफिशियल रीमेक थी। यहां तक कि मेकर्स ने आयुष्मान की फिल्म पर कॉपीराइट का केस तक दर्ज कर दिया था। लेकिन, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
दिल है के मानता नहीं

आमिर खान और पूजा भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘दिल है के मानता नहीं’ भी 1956 में आई राज कपूर और नरगिस की फिल्म ‘चोरी चोरी’ का अनऑफिशियल रिमेक थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
मर्डर

मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘मर्डर’ भी एक पुरानी फिल्म की अनऑफिशियल रीमेक थी। मर्डर की कहानी मेघना नायडू की फिल्म हवस की स्टोरी से काफी हद तक मिलती जुलती थी। हालांकि, दोनों फिल्मों में फर्क यह था कि मल्लिका की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी, जबकि मेघना की फिल्म हवस बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
बॉलीवुड में बनी अनऑफिशियल रीमेक फिल्में अधिकांश समय कमाल करके ही दिखाती है।
