बॉलीवुड में पिछले काफी समय से दूसरी फिल्मों के रीमेक का चलन चल पड़ा है। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती है, तो वहीं कई फिल्में सुपर फ्लॉप हो जाती हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है, जो हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों का रीमेक थी, लेकिन भारतीय बाजार में वह फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक हैं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
एक्शन रिप्ले

आपको अक्षय और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ तो याद ही होगी। यह फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘ बैक टू दि फ्यूचर’ का रीमेक थी। अक्षय की फिल्म एक्शन रिप्ले साल 2010 में रिलीज हुई थी। जिसमें अक्षय और ऐश्वर्या के अलावा किरण खेर, नेहा धूपिया और ओमपुरी जैसे बड़े सितारों ने काम किया था। लेकिन, फिल्म अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं बिखेर पाई थी।
फिल्म ‘दिल बोले हडिप्पा’ में रानी मुखर्जी ने किया था काम
बिच्छू

बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म बिच्छू साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बेहतरीन गाने थे। ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी ‘लियोन : द प्रोफेशनल’ का रीमेक थी। फैंस को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गई थी।
दिल बोले हडिप्पा

इस फिल्म में शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी ने एक्टिंग की थी। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स द्वारा बनाया गया था। लेकिन, ये फिल्म भी हॉलीवुड मूवी ‘शी इज दि मैन’ की रीमेक थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक चैलेंजिंग किरदार निभाया था। वह पूरी फिल्म में एक लड़के का रोल प्ले कर रही थी। हालांकि, फिल्म की कहानी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आई थी, जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल हुआ था।
फिल्म ‘प्लेयर्स’ हुई थी सुपर फ्लॉप
गॉड तुस्सी ग्रेट हो

सलमान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ भी हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की फिल्म ‘ब्रूस ऑलमाइटी’ की रीमेक थी। यह फिल्म कॉमेडी से भरी हुई थी। मूवी में बड़े सितारें भी थे। इसके बावजूद दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।
प्लेयर्स

‘प्लेयर्स’ मल्टीस्टारर फिल्म थी। जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर जैसे बड़े सितारों ने काम किया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘इटालियन जॉब’ का रीमेक थी। फिर भी जब फिल्म आखिरकार रिलीज हुई, तो यह बिल्कुल उबाऊ साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
बॉलीवुड की ये सभी फिल्में हॉलीवुड की सुपरहिट मूवीस का रीमेक थी। लेकिन, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीस ने कोई खास जलवा नहीं बिखेरा था।