सपनों की नगरी मुंबई में रहने वाली जरना सांघवी के सपनों की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है। आज गृहलक्ष्मी ऑफ द डे में हम बात करेंगे कि उन्होंने अपने सपनों को अपना कैसे बनाया। उन्होंने हाल ही में मिसेज महाराष्ट्र 2022 रनर अप का खिताब अपने नाम किया है।
सपने हमारे जीवन में एक एसी चीज होते हैं जो हमें रात को सोने नहीं देते, बहुत बार ऐसा होता है कि हम सपने को किसी न किसी वजह से पूरा नहीं कर पाते लेकिन जब कभी समय मिलता है तो उसके बारे में सोचकर मुस्कुरा देते हैं और इंतजार करते हैं उस सपने को पूरा होने के सही समय का। जाहरा ने भी कुछ ऐसा किया।
वह होममेकर होने के साथ एक कलाकार भी हैं और हां सबसे बड़ी बात वो एक प्यारी सी 20 साल की बेटी की मां हैं। कहती हैं मैं तीन साल की थी जबसे अपनी कला के जरिए खुद को व्यक्त करती हूं। इसके अलावा मुझे फैशन डिजाइनिंग में भी रुचि है। मेरे क्लाइंट्स मुंबई और दुबई में हैं। अपने घर को देखने के साथ ही मैं कभी मॉडलिंग कर लेती थी तो कभी थिएटर में अभिनय। इन सभी चीजों के बीच में घर मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक रहा। हां, लेकिन कहीं न कहीं मेरा हमेशा से यह सपना था कि मैं किसी ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनूं। वे कहते हैं कि सरप्राइज छोटे पैकेज में आते हैं। मेरे साथ ऐसा ही हुआ जब मेरे पति धवल सांघवी ने मिसेज महाराष्ट्र 2022 में मेरा रजिस्ट्रेशन कर दिया। मैंने न केवल हिस्सा लिया बल्कि मैं एक विजेता के तौर पर सामने आई। इस खिताब ने मेरी जिंदगी को बदल दिया है।
जरना बहुत खुश हैं कि उनका सपना पूरा हुआ। उनके हौसले और सपनों की उड़ान ने बता दिया कि सच में उम्र कोई बंधन नहीं है और एक महिला होने के नाते आपको भी सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक है।
मैं सपनों से भरी गृहलक्ष्मी हूं
