विदेशी शोज़ कr कहानी के अडॉप्टेड वर्जन है ये वेब सीरीज़
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी के अलावा हर भाषा के कंटेंट देखने को मिलते हैं, जिस वजह से विदेशी शोज भी इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुके हैं।
Hollywood Copied Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की कमी नहीं है। वहीं, दर्शकों का एक बड़ा समूह हॉलीवुड कंटेंट को देखना काफी पसंद करता है, जिस वजह से दर्शकों को कई शोज और फिल्में हॉलीवुड से इंस्पायर मिल जाती हैं। हालांकि, आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे कई वेब शोज़ मिल जाएंगे, जो विदेशों फिल्मों या वेब सीरीज़ के अडॉप्टेड वर्जन होते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी के अलावा हर भाषा के कंटेंट देखने को मिलते हैं, जिस वजह से विदेशी शोज भी इंडिया में काफी पॉपुलर हो चुके हैं। आईए आपको ऐसे इंडियन वेब सीरीज़ के बारे में बताते है, जो विदेशी शोज़ के कहानी के अडॉप्टेड वर्जन है।
यह भी देखे-इस साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी ये 10 बड़ी फिल्में, यहां देखें लिस्ट: Upcoming Movies 2023
Hollywood Copied Bollywood: आर्या

सुष्मिता सेन की क्रिमिनल ड्रामा सीरीज़ ‘आर्या’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी। यह सीरीज़ साल 2020 में पहली बार हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इसका अगला सीज़न भी जल्द स्ट्रीम होने वाला है। इस सीरीज़ को राम माधवानी, संदीप मोदी और विनोद रावत ने डायरेक्ट किया था। यह सीरीज़ फेमस डच ड्रामा शो ‘पेनोजा’ के कहानी पर आधारित थी। सीरीज में सुष्मिता सेन की दमदार एक्टिंग ने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। पेनोजा एक ग्लोबली सक्सेसफुल शो है। आर्या के मेकर्स इस शो का हिंदी वर्जन बनाना चाहते थे, जिसके बाद उन्हें हॉटस्टार की तरफ से वेब सीरीज़ बनाने की अनुमति मिल गई, फिर मेकर्स ने सुष्मिता को लेकर आर्या का निर्माण किया।
क्रिमिनल जस्टिस

क्रिमिनल जस्टिस एक कैब ड्राइवर की कहानी है, जिसे एक ऐसी हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा मिलती है, जो उसने कभी की ही नहीं थी। इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी के दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी इंटरटेन किया था। इंडिया में बनी क्रिमिनल जस्टिस सीरीज क्रिमिनल जस्टिस (ब्रिटेन) के कहानी पर आधारित है और डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही हैं।
हॉस्टेजेस

हॉस्टेजेस डिजनी प्लस पर स्ट्रीम हो रही है। ये वेब सीरीज क्राइम-पॉलिटिकल ड्रामा बेस्ड है, जिसमें रॉनित रॉय, दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया और श्वेता बसु प्रसाद ने दमदार एक्टिंग की थी। इस शो के नाम से ही पता चलता है कि इसमें किसी को बंधक बनाया गया है। दरअसल, वेब सीरीज की कहानी एक मशहूर सर्जन के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सर्जन के परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया जाता है और सर्जन यह दबाव डाला जाता है कि वह राज्य के मुख्यमंत्री को सर्जरी के दौरान मार दे। डिजनी प्लस की इस वेब सीरीज की कहानी इजराइली शो से पूरी तरह से अडॉप्ट हैं।
भारत में ‘योर हॉनर’ हुई थी सुपरहिट
द ऑफिस

द ऑफिस की कहानी एक पेपर निर्माण कंपनी और टीम के एक साथ काम करने के तरीके पर केंद्रित है। मुकुल चड्डा सीरीज में मुख्य किरदार में है और वह इस सीरीज में ब्रेट की भूमिका निभा रहे हैं। यह शो द ऑफिस (यूके और यूएसए) के कहानी पर आधारित है और इसका नाम भी वही रखा गया है। अभी ये शो डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।
योर ऑनर

‘योर ऑनर’ इंडियन सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ है, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते है। ईश्वर निवास ने सीरीज़ को डायरेक्ट किया है। सीरीज़ में जिम्मी शेरगिल, पुलकित मकोल, यशपाल शर्मा और पारुल गुलाटी जैसे बेहतरीन एक्टर मुख्य किरदार में हैं। शो की कहानी एक जज की है, जिसका बेटा कार एक्सीडेंट में एक इंसान की जान ले लेता है। यह सीरीज़ भी एक इज़राइली शो ‘KVODO’ का रीमेक है। यह शो इंटरनेशनल लेवल पर काफी ज्यादा पॉपुलर हुई है, जिस वजह से अमेरिका में भी इसका रीमेक बनाया गया है।
भारत में इन रीमेक्स को काफी पसंद किया गया है। अच्छे रिस्पांस को देखकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अब विदेशी शोज़ के हिंदी रीमेक को बनाने में जुट गए हैं। इसलिए जल्द आपको और भी रीमेक्स देखने का मौका मिल सकता है।
